Posts

Showing posts from January 12, 2020

उत्‍तरांचल प्रेस क्‍लब के शिविर में बने आयुष्‍मान कार्ड

Image
देहरादून– उत्‍तरांचल प्रेस क्‍लब और आयुष्‍मान योजना अंबेडकर नगर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित दो दिवसीय शिविर में क्‍लब सदस्‍यों और उनके परवारीजनों ने बढचढ कर हिस्‍सा लिया। शिविर में लगभग 300 आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए।शिविर का आयोजन प्रेस क्‍लब परिसर में किया गया। शनिवार को प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष देवेंद्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल और आयुष्‍मान योजना अंबेडकर नगर की संयोजि‍का सिमरन सक्‍सेना ने फीता काटकर शिवर का विधिवत शुभारंभ किया। शिविर को लेकर क्‍लब सदस्‍यों में जबर्दस्‍त उत्‍साह दिखा। दोनों दिन बडी संख्‍या में क्‍लब के सदस्‍यों और परिजन आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिए क्‍लब पहुंचे। दोनों दिन लगभग तीन सौ लोगों ने आयुष्‍मान कार्ड बनवाए। शिविर में ऐसे सीनियर सिटीजन के कार्ड भी बने, जो स्‍वास्‍थ्‍य व अन्‍य कारणाें से आने में असमर्थ थे। विशेष एप के जरिये इन सभी के आयुष्‍मान कार्ड बनवाए गए। उत्‍तरांचल प्रेस क्‍लब कार्यकारिणी सदस्‍यों ने शिविर सफल संचालन में सक्रिय सहयोग दिया। क्‍लब कार्यकारिणी ने सहयोग के लिए आयुष्‍मान योजना की अंबेडकर नगर की संयोजिका सिमरन सक्‍सेना और उनकी टीम का आभार...

दोस्त बनकर दोस्त के अकाउंट से उड़ाए सताइश लाख रुपए से ज्यादा

Image
 देहरादून– योगेश जैन निवासी सेवला कला निकट बहुगुणा इंटर कॉलेज कोतवाली पटेल नगर ने कोतवाली पटेल नगर  में आकर तहरीर दी की उनके परिचित ललित वर्मा द्वारा विगत कुछ समय से उनके साथ मेलजोल बढ़ाकर ड्राइविंग लाइसेन्स बनाने के लिए योगेश जैन से उनके दस्तावेज लिए, जिसका दुरुपयोग ललित वर्मा द्वारा योगेश जैन के तीन बैंकों के खातों में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर बैंक एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड की गई तथा समय-समय पर इन खातों से धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया। इस तरह से ललित वर्मा द्वारा योगेश जैन के तीन खातों से 27,96,100₹ (सताइश लाख छेयानब्बे हजार एक सो रूपए) अपने खाते में डाल कर अपने प्रयोग में लिया  तथा खाताधारक योगेश जैन को उपरोक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो योगेश जैन द्वारा ललित वर्मा से बात की गई लेकिन ललित वर्मा ने रोज आनाकानी करते हुए गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए लौटाने से इनकार कर दिया एवं जनपद देहरादून से किसी अज्ञात स्थान पर फरार हो गया है जिस के संबंध में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या 21/20 धारा 420/506 ...