Posts

Showing posts from January 26, 2022

होंडा कार खाई में गिरी चार घायलों

Image
  देहरादून – थाना चकराता को 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता से मसूरी रोड पर नागा पोखरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे। मौक़े पर एक कार होंडा यूके 0 7DD 4365 नागा पोखरी तिराहा पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे सड़क मार्ग पर बर्फ होने के कारण फिसल कर गिर गई, जिसमें सवार अमित बहुगुणा निवासी सहारनपुर उम्र 42 वर्ष व उनकी पत्नी मुक्ता बहुगुणा व उनके बच्चे श्रुति, वैभव ,अवनी  सवार थे, पुलिस द्वारा सभी घायलों गाड़ी से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार हेतु चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

अज्ञात महिला के शव का खुलासा पहली पत्नी के चक्कर में दूसरी पत्नी की हत्या

Image
 ऋषिकेश – ये घटना है 9 दिसंबर 21 की जब किसी ने  पुलिस को सूचना दी कि एक महिला मृत अवस्था में लेबर कालोनी तिराहे के सामने नाले के आगे झाडियों मे आईडीपीएल क्षेत्र मे पडी है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा  फ़ोर्स सहित मौके पर जाकर देखा तो महिला मृत अवस्था मे पडी थी।  तत्काल फील्ड यूनिट व फौरेन्सिस टीम को बुलाया गया।   शव की शिनाख्त को पत्राचार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। जानकारी मिली की इसका नाम आरती बोई पुत्री रविन्द्र बोई उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अदनगढ जिला जगत सिहपुर  उडीसा हाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश है। पंचातनामा की कार्यवाही की गयी व शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी मे रखवाया गया।12 दिसंबर 21 को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में  महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया था।  22 जनवरी 22 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि इस महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। जिसपर उ0नि0 मनवर सिंह नेगी द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 58/2022, धारा 302 आईपीसी पंजीक...