Posts

Showing posts from July 9, 2019

बीजेपी विधायक चैम्पियन का वीडियो वायरल

हरिद्वार के खानपुर से बीजेपी विधायक का विवादित वीडियो हुआ वायरल अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते वीडियो में आये नजर शराब के नशे में समर्थको के साथ हथियारों का कर रहे प्रदर्शन करते हुऐ।

हॉस्पिटल में भर्ती बस के घायलों की सूची

Image
हंस हॉस्पिटल में भर्ती घायलों की सूची इस प्रकार से है -1 सरवन पुत्र अशफाक निवासी हाल सांग्लाकोटी पूर्णिमा बिहार उम्र 18 वर्ष, (2) रेहान पुत्र साकिर निवासी हाल सांग्लाकोटी  28 वर्ष, (3)भगत सिंह बिष्ट पुत्र दयाल सिंह निवासी फर साड़ी उम्र 57 वर्ष, (4)साबर सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी सांग्लाकोटी उम्र 34 वर्ष, (5)कुलदीप पुत्र श्याम सिंह गुसाईं निवासी कांडाई सांग्लाकोटी उम्र 50 वर्ष, (6)रणजीत सिंह गुसाईं पुत्र मानसिंह निवासी कांडाई सांग्लाकोटी उम्र 57 वर्ष, (7)दिलबर सिंह रावत पुत्र संतन सिंह रावत निवासी बीरोंखाल उम्र 56 वर्ष, (8)मुकेश लखेरा पुत्र टीकाराम निवासी दुगड्डा कोटद्वार परिचालक व वाहन मालिक उम्र 34 वर्ष, (9) सतीश कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी वेदिकाल उम्र 40 वर्ष, (10) रामेश्वर पुत्र मंगत लाल निवासी थलीसैंण उम्र 22 वर्ष, (11) पंचम सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी नोक्सेन बीरोंखाल उम्र 29 वर्ष, (12) कुमारी अनु पुत्री राम प्रसाद निवासी रायपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष, (13)आशा देवी पत्नी ना मालूम बेल पानी उम्र 31 वर्ष को रेफर कोटद्वार के लिए रेफर किया, (14) आरती पुत्री आशा देवी उम्र 11 ...

लापरवाही पर तय की जाएगी जवाबदेही–मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में सीएम घोषणाओं की समीक्षा की और समयबद्धता से सभी घोषणाएं पूरी करने के निर्देश दिए।।सभी विभागों को रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश।गौरीकुंड जलाशय व सुरकंडा देवी रोपवे का काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा।कतिपय विभागों द्वारा सीएम घोषणाओं के अनुपालन में देरी किए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में सीएम घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएं समयबद्धता के साथ शत प्रतिशत पूरी होनी चाहिए। यह बताए जाने पर कि 1641 में से 910 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं जबकि बाकी गतिमान हैं, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कार्यवाही गतिमान वाली घोषणाओं को पूर्ण किए जाने की अवधि स्पष्ट रूप से बताई जाए। घोषणाओं को पूरा करने के लिए विभागीय बजट का सदुपयोग किया जाए। अतिरिक्त फंड की आवश्यकता होने पर वित्त विभाग को अवगत कराया जाए। सभी सचिव अपने-अ...

बस खाई में गिरी 24 घायल 3 की मौत

Image
पौड़ी गढ़वाल– बीरोंखाल से कोटद्वार जा रही बस खाई में गिरी। तहसील सतपुली के अन्तर्गत संगलाकोटी रोड़ पर ग्राम सैलाकबरा के पास बस संख्या uk 12- PB 0063 दुर्घटना हुई है। बस गिरने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए घटना स्थल पर   मेडिकल टीम के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि  गंभीर घायलों को उपचार के लिए हंस फाउंडेशन तथा कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भेजा गया।प्राप्त सूचना के अनुसार तीन लोग की मृत्यु, एक गम्भीर घायल तथा 20 अन्य घायलों को 108 एवं अन्य एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय को भेजा गया। जिसमें 9 घायलों को हंस फाउंडेशन के अस्पताल सतपुली चमोलीसैण में भर्ती कराया गया है।संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में घायलों का उपचार किया जा रहा हैं। लगभग  दोपहर  1:40 मिनट DCR द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचना के अनुसार तहसील सतपुली अन्तर्गत्त संगलकोटी रोड पर ग्राम कबरा में एक बस गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। 1:54 मिनट पर घटनास्थल पर मौजूद राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा प्राप्त प्राथमिक स...