Posts

Showing posts from September 4, 2023

केदारनाथ में दुकान में रखे गैस सिलिंडर में लगी आग

Image
 केदारनाथ –पुलिस चौकी श्री केदारनाथ ने एस डी आर एफ को टीम को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ धाम के निकट दुकानों में रखे हुए सिलिंडर में गैस लीक होने से आग लग गयी है। जिसमें राहत कार्यों के लिए  एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मुकेश रावत रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एस डी आर एफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए दुकानों में लगी आग पर काबू पाया व आवश्यक सामान को दुकानों से बाहर निकाला। सौभाग्य से उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।एस डी आर एफ की तत्परता व त्वरित रेस्पॉन्स से आग पर तुरंत काबू पाए जाने से बड़ी घटना होने से टल गई, जिसकी स्थानीय दुकानदारों व श्रद्धालुओं द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।  

स्पेशल छब्बीस की तर्ज पर नकली सीबीआई अधिकारी बन लूट करने वाले तीन शातिर पकड़े चौथा फरार

Image
 देहादून – दून पुलिस का आपरेशन प्रहार, बॉलीवुड फिल्म स्पेशल छब्बीस की तर्ज पर नकली सीबीआई अधिकारी बनकर लूट करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, अपराध में सम्मिलित तीन व्यक्तियों को रायपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त  के कब्जे से लूटी गयी नगदी 2,00,000/-रूपये नगद, 06 मंहगे मोबाइल फोन, 02 लैपटाप, एक टैब, महत्वपूर्ण रजिस्टर, घटना में प्रयुक्त कार, नकली पिस्टल, वाकी टाकी को किया बरामद। 29 अगस्त को अमित कुमार पुत्र ईश्वर चन्द निवासी ग्राम व पो0-नागल,तह0 देवबन्द सहारनपुर (उ0प्र0)  हाल निवासी निकट हेरीटेज पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया तथा पूछने पर बताया कि इस तिथि को प्रात:  06ः15 बजे के लगभग तीन व्यक्ति उनके फ्लैट में आये । उस समय फ्लैट में वादी सहित उनका एक कर्मचारी मुकुल त्यागी व उसकी एक महिला मित्र मौजूद थी । उन तीनों व्यक्तियों ने मास्क पहन रखे थे । जिनमें से 02 व्यक्तियों के पास पिस्टल व 02 वाकी टाकी थे।पिस्टल दिखाकर झूठी वीडियो बनायी तथा कमरे में रखी नगदी, 02 लैपटाप, 06 मोबाइल फोन व अन्य सामान ले लि

बागेश्वर के उप चुनाव में प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पर रहेगा प्रतिबंध

Image
 देहरादून – मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद बागेश्वर की 47-बागेश्वर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से उप निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए। (Exit Poll) निर्गम मतानुमान के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क की उपधारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उप-धारा (2) के उपबंधों के दृष्टिगत मंगलवार को पूर्वान्ह 07:00 बजे से अपरान्ह 07:00 बजे के बीच की अवधि को ऐसी अवधि के रूप में अधिसूचित करता है जिसके दौरान उल्लिखित उप निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन उपर्युक्त उप-निर्वाचन में संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी