Posts

Showing posts from May 6, 2019

सेजल अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत स्कोर किया

Image
देहरादून– कक्षा  12  वीं के परिणामों के बाद ,  सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा  10  वीं सीबीएसई परीक्षा में अपने अंतिम वर्ष के प्रदर्शन में एक बार फिर सुधार किया।  42  छात्रों का स्कूल बैच औसत  84  प्रतिशत है। यह पिछले वर्ष से  2.5  प्रतिशत से अधिक का सुधार है। भावुक गर्ग ने  96.4  प्रतिशत के साथ वेंडी मरक और यश सिंघल ने  95.8  प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉप किया। सौम्य जायसवाल ने  95.4  प्रतिशत और उसके बाद संयम खेरा ने  94.8  प्रतिशत स्कोर किया। बैच के  35  प्रतिशत ने  90  प्रतिशत  से अधिक और  74  प्रतिशत बैच ने  80  प्रतिशत से अधिक स्कोर किया। हेडमास्टर ,  रशीद शरफुद्दीन ने इस परिणाम का श्रेय सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के संकाय और उन सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को दिया ,  जिन्होंने स्कूल में लगातार शैक्षणिक कार्य कठोरता का समर्थन किया है। यह परिणाम पिछले तीन वर्षों में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रतिष्ठा का परिणाम है...