गांजा तस्करी करते हुए डाॅलफिन काॅलेज का छात्र गिरफ्तार
देहरादून –थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार की सांय में एक व्यक्ति को शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से दौराने चैकिंग पकडा,जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ।पकडे व्यक्ति द्वारा बताया कि वह इंफाल मणिपुर का निवासी है और डाॅलफिन काॅलेज में एग्रीकल्चर कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है। बरामदा गांजा को वह इंफाल से ही देहरादून लाया था,जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदी लोगों को बेच चुका है।अभियुक्त के आकाश पुत्र कुंजरास निवासी होबम मणक थाना सिंगजमई इंफाल मणिपुर हाल शक्ति विहार सुद्धौवाला थाना प्रेमनगर देहरादून।उम्र 22 वर्ष विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।