Posts

Showing posts from March 5, 2022

छ: लाख अड्सठ हजार रूपये के नकली नोट के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Image
 चकराता –  चकराता थाने की पुलिस ने कैलानी गेट चकराता पर एक वाहन संख्या DL7CS-3439 ब्रेजा कार को रोककर चैक किया तो उस वाहन में एक पुरूष व एक महिला सवार थे। जिनकीकरीब,शी व शक्ति से पूछताछ के दौरान उन दोनों के पास से 334 नकली नोट 2000 रूपये के कुल 668000रूपये व 148 नोट असली 500 रूपये 200 रूपये, 100 रूपये 50 रूपये के कुल 80020रूपये बरामद हुये। फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0-06/2022 धारा 489B/489C/120Bभा0द0वि0 बनाम बहारअहमद आदि पंजीकृत किया गया। जिसके विवेचना थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह भाटी द्वारा की जा रही है।पूछताछ में अभियुक्त बहार अहमद ने बताया की हम आपस में दोस्त हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी कुछ महीने पहले नकली नोटों को दुकानदारों मॉल आदि में चलाया गया है। आज पुन: नकली नोटों को चलाये जाने को हम  चकराता क्षेत्रान्तर्गत आये थे। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को पुलिस द्वारा नकली नोटों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार  के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का मकसद नकली नोटों को असली के रूप में चलाकर मोटा मुनाफा कमाने का था।जब नकली नोटों कहाँ और...

दुगड्डा पांचवा मील के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पांच घायल

Image
 पौड़ी - सुबह लगभग पौने चार बजे थाना कोटद्वार ने एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि पांचवा मील दुगड्डा के समीप एक गाड़ी खाई में गिर गई है। इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम  मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के पता चला की  ट्रक UK15CA -0426 था।जो की हरिद्वार से दुगड्डा की और जा रहा था। जिसमे ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। पांचवा मील दुगड्डा के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये अंधकार व गहरी खाई  जैसी तमाम चुनैतियों को पार कर त्वरित रेस्क्यू करते हुए ट्रक में सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में  रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से  खाई से बाहर निकाला व सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घायलों के नाम इस‌ प्रकार से है राहुल पुत्र तारा उम्र 32 वर्ष निवासी हरिद्वार।हिमांशु उम्र 19 वर्ष निवासी सिडकुल हरिद्वार।करण पुत्र समय सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बरेडी मुजफ्फनगर।अंशुल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिद्वार। अमित ...

राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी आम जनता के लिए होगी मंगलवार से शुरू

Image
 देहरादून – राजभवन में वसंतोत्सव का कर्टेन रेजर आयोजित किया गया। मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने 08 मार्च तथा 09 मार्च से राजभवन में प्रारम्भ हो रहे वसंत उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम तथा निदेशक उद्यान डॉ एच एस बवेजा भी उपस्थित थे।राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में 2003 से प्रारम्भ किया जाने वाला वंसत उत्सव, देहरादून की पहचान बन चुका है। पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होकर अब एक बडे़ सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव में बदल चुका है। उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियॉं एवं उपलब्ध जलवायु पुष्पोत्पादन के लिए उपयुक्त है। कम क्षेत्रफल से अधिक आय प्राप्त होने के कारण कृषकों/उत्पादकों में इसके उत्पादन की अभिरूचि में वृद्धि हो रही है। प्रतिवर्ष राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव के आयोजन से पुष्पोत्पादन के क्षेत्र में जनसाधारण एवं कृषकों में विशेष जागरूकता एवं अभिरूचि विकसित हुई है। उत्तराखण्ड राज्य के गठन से पूर्व प्रदेश में मात्र 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पुष्प उत्पादन ...

गंगनहर में डूबा नागालैंड का युवक

Image
 रुड़की – एसडीआरएफ टीम को कोतवाली रुड़की द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक रुड़की क्षेत्र के गंगनहर में डूब गया है।इस सूचना  पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची, घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह युवक अपने दोस्तो के साथ दीन दयाल उपाध्याय पुल के पास गंगनहर में नहाने के लिए गया था। गंगनहर में नहाते समय  युवक पानी के तेज बहाव के चपेट में आने से संभल नही पाया व बह गया। एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरणों विगत 07 दिनों से घटनास्थल पर उक्त युवक की गहन सर्चिंग की जा रही थी। आज 05 मार्च 2022 को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्चिंग के दौरान उक्त युवक अनोखा उम्र 17 वर्ष निवासी नागालैंड के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।