Posts

Showing posts from July 16, 2019

950 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

Image
 देहरादून–जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सोमवार की रात्रि चौकी झाझरा पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग आडवाणी पुल झाझरा के पास तीन संधिग्ध व्यक्ति दो मोटर साइकिल से आते दिखाई दिये, जिन्हे रोककर आवश्यक पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। संधिक्त प्रतीत होने पर उक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 950 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। गिरफ्तार हुए अभियुक्त के नाम टिक्कू पुत्र  जनेश्वर निवासी  ग्राम चन्दाहेडी, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर, उ.प्र. नितीन पुत्र कोनेश पाल निवासी ग्राम चन्दाहेडी, थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर, उ.प्र.योगेश पुत्र प्रेमचन्द निवासी ग्राम डाडापटी, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार।पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों सिडकुल बहादराबाद मे काम करते है, लेकिन जो तनख्वाह मिलती है,  बहुत कम है इसलिए घर का खर्च चलाने के लिए हम लोअपने गाँव चन्दाहेडी, फतेहपुर सहारनपुर, उ.प्र. से चरस इकट्ठा करके उक्त चरस को लाकर प्रेम नगर, सुद्दोवाला में स्कूल व हॉस्टलों के छात्रों को बेचते है, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो जाती है।...