Posts

Showing posts from September 17, 2020

कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने पर NSUI व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज

Image
 देहरादून–पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन प्रत्येक दशा में कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसके अनुपालन में आज गुरुवार को कांग्रेस भवन पर NSUI के पदाधिकारियों के द्वारा बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बिना अनुमति के तथा सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करते हुए बिना मास्क धारण किये और जमाव कर प्रदर्शन करने पर एन एस यू आई  के पदाधिकारियों के विरुद्ध कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 145/188/269/270 आईपीसी  व धारा 51 क आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत  मोहन भंडारी, आयुष गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल,सौरभ ममगई,अजय रावत,हिमांशु रावत, आदित्य थपलियाल, वाशु शर्मा, शुभम नौटियाल,अंकित बिष्ट, सागर मनिहाारी शामिल है। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करते हुए बिना मास्क धारण किये जमाव कर प्रदर्शन करने पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के वि...

पर्यटकों के लिए धार्मिक एवं रमणीक स्थल हैं ताराकुण्ड मंदिर

Image
पौड़ी गढ़वाल– विकास खण्ड थलीसैण के सांसद आदर्श ग्राम सभा सिरतोेली में जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने ग्रामसभा सिरतोली का भ्रमण कर, लोगों को सरकार द्वारा संचालित रोजगार योजना की जानकारी दी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ताराकुण्ड मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। गांव में पर्यटन को बढावा देने को डीटीडीओ नेगी ने गांव में बने परंपरागत भवनों का निरीक्षण करते हुए भवन स्वामियों से होमस्टे पंजिकरण, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के अन्तर्गत परंपरागत भवनों का जीर्णोद्वार करने तथा वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने ग्रामीणों को अपनी पारंपरिक कार्य के साथ अपनी घरों के खाली पडे़ कमरों में होमस्टे संचालन करने को कहा। जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक को सुगम सुविधा उपलब्ध होने पर स्वरोजगार को बढावा मिल सकेगा। इसके उपरान्त डीटीडीओ नेगी ने क्षेत्र में पर्यटकों को विचरण की संभावनाऐं तलाशते हुए ग्रामीणों से पर्यटक, धार्मिक एवं रमणीक स्थल आदि के बारे में जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने गांव के ठीक ऊपर प्राचीन ताराकुण्ड, शिव मंदिर, र...

नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने थाली मंजीरा बजाकर प्रदर्शन

Image
 देहरादून– प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संदीप चमोली के नेतृत्व मे युवा कांगेस के कार्यकर्ताओ द्वारा नरेन्दर मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया गया एवं मोदी सरकार के खिलाफ थाली मंजीरा बजाकर प्रदर्शन  किया गया एवं इस मौके पर संदीप चमोली द्वारा कहा गया की युवा कांग्रेस युवाओं के रोजगार के लिये हर हद तक जाने को तैयार हैं। जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल द्वारा कहा गया की प्रदेश की डबल इंजन का टायर पंचर हो गया है और बेरोजगार  युवा अब इस इंजन के ड्राइवर त्रिवेंद्र रावत को गद्दी से हटाने को तैयार बैठे है. प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार द्वारा कहा गया की प्रदेश की इस निक्कमी सरकार को 2022 मे युवा उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे उपयुक्त कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव नवनीत प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार प्रदेश सचिव कमल कांत प्रदेश सयोजक  विक्रम पंवार प्रदेश सयोंजक राहुल प्रताप  अलोक नेगी हरेन्दर बेदी शिवम कुमार जिला प्रवक्ता अविनाश मनी सूरज पंवार  जिला प्रवक्ता अमनदीप बत्रा सचिन...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया

Image
 देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा महानगर कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर देश में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान, प्लाज्मा डोनेट एवं अस्पतालों में फल वितरण के कार्य किये जा रहे हैं। सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक कर्मयोगी जिन्होंने अपने जीवन का एक-एक क्षण देश को समर्पित किया है। उनके जन्म दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन सहयोग कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड-19 के दौरान कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी लोगों का सहयोग किया है। कोविड से बचाव का सबसे अच्छा तरीका फिजिकल डिस्टेंस और मास्क...

ये सेटिंग करने से अनजान WhatsApp Group में ऐड होने से बचा सकते है

Image
देहरादून–यदि कोई भी अनजान व्यक्ति बिना आपकी आज्ञा के आपको किसी भी अनजान WhatsApp Group में ऐड करता है जिससे आप परेशान हैं तो निम्न Setting  करने से आप खुद को अनजान व्यक्तियों द्वारा किसी भी अनजान WhatsApp Group में ऐड करने से बचा सकते हैं। कृपया निम्न STEP फॉलो करें Step-1-सबसे पहले Whatsapp ओपन करें। इसके बाद आप Settings में जाएं।Step-2:-Setting में जाने के बाद अब Account पर क्लिक करें। आपको Privacy का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करके Groups पर जाएं।Step-3:-Groups पर क्लिक करने के बाद, Everyone से हटा कर My contacts या Nobody पर क्लिक करें।इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आपको किसी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने से बचा सकते हैं।