Posts

Showing posts from August 30, 2018

देखिए वीडियो कैसे काम करती है एसडीआरएफ

रुद्रप्रयाग -़मंगलवार की शाम से  हो रहे भूस्खलन के कारण श्री केदारनाथ मार्ग फाटा के करीब  अवरुद्ध हो गया हैं जिसके कारण यात्रियों 70 से 80 यात्री Phata की तरह फस गए थे,जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित सड़क पार कराई, एसडीआरएफ की टीम यात्रियों की कठिन से कठिन परिस्थितियों में सहायता करने को तैयार रहती हैं फिर चाहे नदी में हो या मलबे के बीच रास्ता बना कर यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने का काम हो,

उत्तराखण्ड में बड़े बैनरों की शूटिंग होगी

Image
 मुम्बई- उत्तराखण्ड फिल्म शूटिंग के बेस्ट डेस्टीनेशन के रूप में उभर कर आ रहा है। तमाम फिल्म प्रोडक्शन हाउस, फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड को वरीयता देने लगे हैं। मुम्बई में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की तो सभी का यही कहना था कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग की सम्भावनाएं शुरू से ही मौजूद थी परंतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने फिल्मों को लेकर जिस प्रकार की पहल की हैं, उससे बाॅलीवुड सहित फिल्म जगत में उत्तराखण्ड के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में मौजूद सभी फिल्मकारों से मुलाकात कर उनसे राज्य की फिल्म नीति में क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसके लिए सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म जगत के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। उत्तराखंड को कुदरत ने अनमोल नेमतों से नवाजा है। यहाँ झरना, झील, जंगल, नदी, पहाड़, बर्फीली चोटियां, एडवेंचर स्पोर्ट्स, और वन्य जीव संपदा से भरपूर स्पॉट हैं। यानी एक फिल्मकार प्रकृति के जिस रूप को कैमरे में कैद करना चाहता है वो सब यहाँ मौजूद है। उत्तराख...

मिसेज दून दीवा में गृहणियां बिखेरेंगी जलवे

Image
देहरादून- ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की ओर से ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए आॅडिशन आयोजित किये जाएंगे। इसकी जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स की फाउंडर व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी नलिनी तनेजा ने दी। 5 सितंबर को मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए टोटल फिटनेस जिम रिस्पना में आॅडिशन आयोजित होंगे।प्रेसवार्ता का संबोधित करते हुए आयोजक नलिनी ने कहा कि गृहस्थी की जिम्मेदारी संभाल रही गृहणियो, बिज़नेस वूमेन व कामकाजी महिलाओं को पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपने शौक से समझौता करना पड़ता है। सही समय पर मंच व मौका न मिलने के कारण महिलाएं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती है। मिसेज दून दीवा 2018 ऐसी महिलाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए राजधानी सिटी देहरादून में इस शो का आयोजन कर रहा है। नलिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘इस शो का मुख्य उद्देश्य समाज की हर वर्ग की महिला को फैशन जगत में उनकी खुबसूरती के साथ-साथ हुनर का परिचय देने के लिए अवसर प्रदान करना है...

उक्रांद ने विपिन त्रिपाठी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
देहरादून - उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के शिल्पी, चिंतक,दल के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक स्व० विपिन चंद्र त्रिपाठी की 14 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर विपिन दा को याद करते हुए सुनील ध्यानी ने कहा कि विपिन दा असाधारण व्यक्ति थे ।उत्तराखण्ड एक आदर्श राज्य बनाएंगे इसके लिए ठोस नीति व जनसरोकारों से जुड़े सवालों को लेकर सजग रहते थे उत्तराखण्ड का भावी स्वरुप कैसा हो। दल द्वारा जारी सन 1992 में उत्तराखंड का ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया था जिसमे राज्य की राजधानी दोनों मंडलो के मध्य गैरसैंण बने व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण रखा गया। दल के संरक्षक श्री बी०डी० रतूड़ी जी ने कहा कि स्व० विपिन दा की भरपाई नही हो सकती तथा वो कालजयी पुरुष थे। विपिन दा केवल उक्रांद के ही नही बल्कि हर उत्तराखंडी जनमानस के दिलो में बसे है क्योंकि उनके व्यक्तित्व महान है ।इस अवसर पर हरीश पाठक,सुरेंद्र कुकरेती,पंकज व्यास,बहादुर सिंह रावत, जे०पी ० उपाध्याय, किशन सिंह रावत, डी०के० पाल,रेखा मियां, रमा चौहान,दीपक गैरोला,समर मुखर्जी,देवेंद्र...