Posts

Showing posts from February 27, 2019

pixdun: फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय दून में.....

pixdun: फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय दून में..... : देहरादून - मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराॅय ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमं...

फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय दून में.....

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराॅय ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें पर्यटन पर आधारित पुस्तक भी भेंट की।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही शांति का वातावरण है और उत्तराखण्ड सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। अभिनेता विवेक ओबेराॅय ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से भी  मुलाकात की। राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग  सम्बन्धित सभी प्रकार के अनुमोदन हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया गया है। राज्य को फिल्मों के निर्माण हेतु अनुकूल वातावरण बनाने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हैं। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र  रावत ने कहा कि टिहरी, हर्षिल, त्रिजुगी नारायण जैसे अनेक स्थान फिल्मों के फिल्मांकन के लिए लोकप्रिय हैं। फिल्म अभिनेता  विवेक ओबेराॅय ने कहा कि उत्तराखण्ड से उनका विशेष लगाव है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्मों के फिल्मांकन के लिए फिल्म जगत को आकर्षित करने के लिए सराहनीय पहल की जा रही है।

pixdun: नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार

pixdun: नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार : देहरादून—देश में हाई अलर्ट के चलते दून में भी पुलिस द्वारा रिंग रोड रायपुर  पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चैकिंग की जा रही थी,मुखबिर द्वार...

नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार

Image
देहरादून—देश में हाई अलर्ट के चलते दून में भी पुलिस द्वारा रिंग रोड रायपुर  पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चैकिंग की जा रही थी,मुखबिर द्वारा रिंग रोड पर पुलिस टीम को आकर सूचना दी कि रिंग रोड पर एक व्यक्ति भारतीय मुद्रा के जाली कैरेन्सी लेकर आने वाला है । सूचना से उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा व उप निरीक्षक के नेतृत्व में पूर्व से चैकिंग मे नियुक्त टीम को सघन चैकिंग हेतु आदेशित किया गया।  उक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग एक व्यक्ति शाकिर पुत्र मेहदी हसन निवासी ग्राम अगवानपुर थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष को भारतीय मुद्रा की जाली कैरेन्सी 500-500 रू0 के कुल 2,09,500/- रूपये  गढवाली कालोनी वाले रास्ते रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया व घऱ की तलाशी में दो लाख नौ हजार पांच सौ रूपये - कलर प्रिन्टर- केवल प्रिन्टर-2 - एपिसोन इंक बोटल (1- मैगनेटा, 2- यलो कुनिंग. 3-ब्लैक हिटन, 4-स्याल सिंग)-स्कैल  स्टील, स्कैल प्लाटिक - पैपर सीट रोयल एक्जिक...

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में...

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में... :  देहरादून—शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मसूरी में आयोजित स्वच्छता प्रणाली विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि राज्य के लिए गैर नेटवर्क स्...

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में...

pixdun: स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में... :  देहरादून—शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मसूरी में आयोजित स्वच्छता प्रणाली विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि राज्य के लिए गैर नेटवर्क स्...

स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में सफलता मिली

Image
 देहरादून—शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मसूरी में आयोजित स्वच्छता प्रणाली विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि राज्य के लिए गैर नेटवर्क स्वच्छता प्रणाली विकसित किया जाएगा। शहरी मामलों के राष्ट्रीय संस्थान, अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान एवं राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र, मसूरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसका लाभ उत्तराखण्ड में स्वच्छता प्रणाली को विकसित करने में मिलेगा।  उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अधीन खुले में शौच को रोकने में हमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफलता मिली है। खुले में शौच से मुक्ति की प्राप्ति की बाद मल-मूल अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान भविष्य की चुनौती होगा। छोटे एवं मध्यम शहर, शहरी स्थानीय निकाय गहन केन्द्रीकृत सीवेज उपचार संयंत्र को लगाने में भारी धनराशि को खर्च करने में असमर्थ होंगे। असुरक्षित बिना उपचारित सेप्टिक टेंक के कारण मानव क्षति होने को भी संज्ञान में लेना होगा।  आने वाले दशक में उत्तराखण्ड एक शहरीकरण की दृष्टि से मुख्य राज्यों में से एक होगा। केन्द्रीय सीवर आधारित सफा...