देहरादून—देश में हाई अलर्ट के चलते दून में भी पुलिस द्वारा रिंग रोड रायपुर पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चैकिंग की जा रही थी,मुखबिर द्वारा रिंग रोड पर पुलिस टीम को आकर सूचना दी कि रिंग रोड पर एक व्यक्ति भारतीय मुद्रा के जाली कैरेन्सी लेकर आने वाला है । सूचना से उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा व उप निरीक्षक के नेतृत्व में पूर्व से चैकिंग मे नियुक्त टीम को सघन चैकिंग हेतु आदेशित किया गया। उक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग एक व्यक्ति शाकिर पुत्र मेहदी हसन निवासी ग्राम अगवानपुर थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष को भारतीय मुद्रा की जाली कैरेन्सी 500-500 रू0 के कुल 2,09,500/- रूपये गढवाली कालोनी वाले रास्ते रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया व घऱ की तलाशी में दो लाख नौ हजार पांच सौ रूपये - कलर प्रिन्टर- केवल प्रिन्टर-2 - एपिसोन इंक बोटल (1- मैगनेटा, 2- यलो कुनिंग. 3-ब्लैक हिटन, 4-स्याल सिंग)-स्कैल स्टील, स्कैल प्लाटिक - पैपर सीट रोयल एक्जिक...