Posts

Showing posts from November 6, 2017

मुख्य सचिव से सचिवालय में छात्रों ने किया संवाद

Image
देहरादून -मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में 20 मेधावी छात्रों से संवाद किया। मुख्य सचिव ने सबसे पहले अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे भी एक कस्बे में विज्ञान के छात्र थे। आईएएस बनने की चाह में इतिहास विषय को चुना। उन्होने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी आईएएस या जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें जा सकते हैं। इसके लिए लक्ष्य तय करना पड़ेगा और लक्ष्य के अनुसार कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होने बताया कि पहले कैरियर के विकल्प कम होते थे। अब तो अपार संभावनाएं हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं में से 4 इंजीनियर, 2 सेना, 1 एयरफोर्स, 2 डाॅक्टर, 3 टीचर, 1 वैज्ञानिक, 2 आईएएस, 1 समाजसेवी, 2 वकील और 1 कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। यह पूछने पर कि भ्रष्टाचार कैसे दूर किया जा सकता है, छात्रों ने बताया कि सीमित संसाधनों में संतुष्ट रहने से दूर होगा। नोटबंदी, डीबीटी और आईटी के उपयोग से भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। पाठ्यक्रम में भी नैतिक शिक्षा दी जानी चाहिए। मुख्य सचिव ने शासन-प्रशासन की कार्य प्रणाली के बारे में उन्हे बताया । अपने कार्यालय में छात्र-छात्राओं को ले जाकर दिखाया...

शिक्षक अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें-जिलाधिकारी

Image
देहरादून-शिक्षक पाठशाला में विद्याध्यन के साथ विद्यालय को संस्कारशाला भी बनाये जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके तथा वे बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने में शिक्षक अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें’’ उक्त विचार जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने आज सहसपुर ब्लाक के न्याय पंचायत भगवन्तपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्र कुठाल गांव का औचक निरीक्षण करते हुए अध्यापक अध्यापिकाओं से कही।  उन्होने कहा कि शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता गिरती जा रही है, जिसके लिए सरकार भी चिन्तित है। उन्होने उपस्थित अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं से अपेक्षा की है कि उन्हे शिक्षक के रूप में एक सुअवसर प्राप्त हुआ है, जो समाज की दिशा एवं दशा बदलने में अपने अनुभवों एवं गुणों से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का उचित मार्ग दर्शन करते हुए उन्हे देश का एक भावी कुशल नागरिक बनाने में अपना अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होने कहा कि यह सौभाग्य केवल शिक्षकों को ही प्राप्त है, जिन्हे भगवान से पहले गुरू की महिमा का वर्णन एवं अभिन्नदन किया जाता है। उन्होने कहा कि उन्हे जो समाज की दशा एवं दिशा बदलने का...

अगले 72 घंटे नारायण दत्त तिवारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण

Image
नई दिल्ली- पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी  का अचानक रक्त चाप बहुत अधिक गिर जाने के कारण मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने नारायण दत्त तिवारी को तत्काल आई.सी.यू. में दोबारा भर्ती कर दिया  उनकी धर्मपत्नी डॉ.  उज्ज्वला तिवारी व पुत्र रोहित शेखर तिवारी को  डॉक्टरों द्वारा यह सूचना दी गई कि नारायण दत्त तिवारी की हालत बिगड़ गई हैं ।और उन्हें आई.सी.यू. में जीवनरक्षक (Life Support )पर रखने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा हैं, रोहित शेखर तिवारी को डॉक्टरों ने बताया कि अगले 48 से 72 घंटे नारायण दत्त तिवारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं । नारायण दत्त तिवारी की हालत बहुत ही नाज़ुक बनी हुई हैं।कल देर रात दूरभाष पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने रोहित शेखर तिवारी से नारायण दत्त तिवारी का हाल जाना उनके स्वास्थ लाभ की कामना की व रोहित को हिम्मत रखने को कहा। वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी दूरभाष पर रोहित शेखर तिवारी से नारायण दत्त तिवारी का हाल जाना और कहा कि हम आपके साथ हैं। पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने नारायण दत्त तिवारी की धर्मपत...

द दून स्कूल में खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान

Image
देहरादून-  द दून स्कूल में  खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान के तहत 15 वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया. दो चरणों में आयोजित टीकाकरण सत्र में विद्यालय के कुल 230 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. शाम 5 बजे तक 74 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि टीकाकरण जारी है.गौरतलब है की देहरादून जनपद में खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान के तहत अब तक तकरीबन 60 हज़ार बच्चों को MR यानि मीजल्स एवं रुबैला का टीका लगाया जा चुका है. इस अभियान के तहत जनपद में 9 माह से 15 वर्ष तक के कुल 5 लाख 84 हज़ार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. दून स्कूल में टीकाकरण अभियान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यू०एस० चौहान, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ विकास शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ. इस मौके पर देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई एस थपलियाल ने कहा कि यह ख़ुशी कि बात है कि सरकारी विद्यालयों के साथ साथ प्राइवेट स्कूल भी इस टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जनपद में यह अभियान गति पकड़ रहा है तथा एक सामाजिक अभियान का रूप ले रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से जनपद देहरादून टी...

विधान सभा अध्यक्ष ढ़ाका में आयोजित 63वें काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन सम्मेलन में

Image
ढ़ाका-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल ने बंग्लादेश की राजघानी ढ़ाका में आयोजित 63वें काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन(सी0पी0ए0) सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में  प्रतिभाग किया। राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष प्रधान मंत्री शेख हसीना ने संसद के दक्षिण प्लाजा में सम्मेलन का उद्घाटन किया।  सीपीए कार्यकारी समिति की अध्यक्ष बांग्लादेश के संसद की अध्यक्ष एमपी शिरीन शर्मिन चौधरी ने 63 वें सीपीए सम्मेलन की मेजबानी करी। राष्ट्रमंडल सांसदों के सबसे बड़े वार्षिक सम्मेलनों में से काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन(सी0पी0ए0) सम्मेलन में 52 देशों के 180 राष्ट्रीय और राज्य संसदों के वक्ताओं, उप वक्ताओं और सांसदों सहित करीब 550 विदेश प्रतिनिधियों की प्रतिभाग कर रहें है।63वें काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतियों सहित कार्यक्रम में आठ कार्यशालाएं शामिल होंगी। कॉमनवेल्थ के भीतर मजबूत संबंध बनाने में सांसदों की भूमिका सहित कई विषयों पर सम्मेलन के दौरान कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। जिसमें युव...

मुख्यमंत्री ने रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और जल पुरूष राजेन्द्र सिंह व चिदानन्द मुनि ने शिखर फाॅल (राजपुर), देहरादून से ऋषिपर्णा रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऋषिपर्णा नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने देहरादून में ऋषिपर्णा नदी और अल्मोड़ा में कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण का संकल्प लिया है। इसका आज से अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने नदियों के पुनर्जीवीकरण में आमजन की भागीदारी की आवश्यकता की बात कही।राज्य सरकार ने भी संकल्प लिया है कि प्रदेश की नदियों का पुनर्जीवीकरण किया जाए। यूसर्क के वैज्ञानिक दुर्गेश पंत  एवं ईको टास्क फोर्स के कर्नल आर.एच.एस. राणा के सहयोग से जूनियर ईको टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों और युवाओं-युवतियों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिपर्णा नदी की आठ स्रोतों को चिन्हित कर अभियान में शामिल किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून की जनसंख्या दुगनी हो गयी है, परन्तु पानी का डिस्चार्ज आधा रह गया है। पूरे...