Posts

Showing posts from January 25, 2020

दो किलो गांजा पत्ती के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून–सहसपुर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोक्त की रोकथाम के लिए पुलिस टीम गस्त करते हुये फार्मासिटी होते हुये जैसे ही लेवर चौक के पास पहुंची तो पुरानी चौकी तिराहे की ओर से फार्मासिटी रोड पर लेवर चौक की तरफ के व्यक्ति जिसके दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक का लाल पीले रंग धारीदार थैला पकडे आता दिखाई दिया। उस व्यक्ति की नजर पुलिस टीम पर पडी तो वह सकपकाकर पीछे मुडकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा 20-25 कदमों की दूरी पर पकड लिया । जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हीरा पुत्र भागदेव निवासी सुरागोर्धन पट्टी थाना गायघाट जिला मुज्जफरपुर बिहार उम्र 22 वर्ष शिवनगर बस्ती सेलाकुई बताया। जिसकी तलाशी ली तो इसके पास से 02 कि0ग्रा0 गांजा पत्ती बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग पच्चीस हजार रू0 है।जिसके विरूद् थाना सहसपुर पर N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता दोनों का होना आवश्यक-राज्यपाल

Image
 देहरादून –राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नए युवा मतदाताओं तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सफल सम्पादन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों एवं संस्थानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।    राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व स्कूली बच्चों को मताधिकार प्रयोग की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित काॅफी टेबल बुक तथा वर्ष 2020 कलैण्डर का विमोचन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जागरूक मतदाता धर्म, जाति, सम्प्रदाय, भाषा तथा अन्य किसी प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। देश की उन्नति व विकास के लिए सभी स्तरों पर ईमानदार, कर्मठ, कुशल एवं स्वच्छ छवि के जन-प्रतिनिधि चुने जाने आवश्यक है। इस कार्य की सफलता के लिए मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता दोनों का होना आवश्यक है।   राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने ...

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया मेरी यात्रा एप्प का शुभारम्भ

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मेरी यात्रा एप्प का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के दौरान   मुख्यमंत्री द्वारा  एप्प की विशेषताओं ओर आवश्यकता पर चर्चा की एवमं इस कार्य के लिए सजंय गुंज्याल एसडीआरएफ महानिरीक्षक एवम तृप्ति भट्ट सेनानायक एसडीआरएफ की सराहना की ।मुख्यमंत्री द्वारा अपने  भाषण के  दौरान सीमांत एवमं आपदा के प्रति सवेदनशील  प्रदेश में विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में एप्प के माध्यम से होने  वाली सुविधाओं  एवमं पर्यटन को होने वाले लाभ बताए साथ ही अपने संकेतात्मक आदेश पर अतिशीघ्र एवम अल्प बजट पर तैयार इस कदम की प्रशंसा की।  एप्प  के माध्यम से ट्रेकर्स पर्वतारोहियों एवम  पर्यटकों के किसी पथ भटकाव या लापता होने की दशा आसानी से ट्रेक करने एवमं ऑफ लाइन कार्य करने की विशेषता की जानकारी दी। साथ ही  मात्र 2 लाख 40 हजार की धनराशि में  बहुमुखी विशेषताओं वाली एप्प  को आपदा से बचाव  के रूप में मील का पत्थर बताया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा  बैठक के दौरा...