दो किलो गांजा पत्ती के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार
देहरादून–सहसपुर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोक्त की रोकथाम के लिए पुलिस टीम गस्त करते हुये फार्मासिटी होते हुये जैसे ही लेवर चौक के पास पहुंची तो पुरानी चौकी तिराहे की ओर से फार्मासिटी रोड पर लेवर चौक की तरफ के व्यक्ति जिसके दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक का लाल पीले रंग धारीदार थैला पकडे आता दिखाई दिया। उस व्यक्ति की नजर पुलिस टीम पर पडी तो वह सकपकाकर पीछे मुडकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा 20-25 कदमों की दूरी पर पकड लिया । जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हीरा पुत्र भागदेव निवासी सुरागोर्धन पट्टी थाना गायघाट जिला मुज्जफरपुर बिहार उम्र 22 वर्ष शिवनगर बस्ती सेलाकुई बताया। जिसकी तलाशी ली तो इसके पास से 02 कि0ग्रा0 गांजा पत्ती बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग पच्चीस हजार रू0 है।जिसके विरूद् थाना सहसपुर पर N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।