Posts

Showing posts from November 25, 2017

यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड पुलिस की वेबसाईट लांच की

Image
देहरादून-उत्तराखंड पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से सेंट जोसेफ अकादमी  में "सड़क सुरक्षा सेमीनार" आयोजित किया गया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा इस अवसर पर यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड पुलिस की वेबसाईट (www.uttarakhandtraffic.com) लांच की गई। केवल खुराना. सहायक पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात ने बताया की वेबसाईट में उत्तराखण्ड का रोड में अपलोड किया गया है। जिसमें प्रमुख्य हास्पिटल, ट्रामा सेन्टर, वुमेन हेल्प लाईन, एस0डी0आर0एफ0 के हेल्प लाईन नम्बर प्रदर्शित किये गए हैं। वेबसाईट में नागरिकों एवं बच्चों के लियें ट्रैफिक गाईड लाईन्स भी उपल्बध कराई गई हैं। वेबसाईट पर ट्रेफिक अपडेट जैसे जाम, रुट डाईवर्ट जैसी सुचनाएँ भी उपल्बध कराई जायेगी। वेबसाईट में जनता यातायात के सम्बन्ध में सीधे शिकायत एवं सुझाव भेज सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में हुए सडक दुर्घटना की फोटो व जानकारी सीधे वेबसाईट पर अपलोड कर सकते हैँ।

एसोचैम ने उत्तराखंड सरकार को पहाड़ी खेती नीति तैयार करने का सुझाव दिया

Image
देहरादून-एसोचैम ने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया है कि वह एक विशेष निवेश टास्क फोर्स को तत्काल स्थापित करे, ताकि वैश्विक और घरेलू निजी राज्य से आकर्षित होकर दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश की समय-समय पर और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। अगले पांच सालों में लगभग 30,000 प्रत्यक्ष नौकरियों का निर्माण करने के लिए वित्त वर्ष 2016-17 के अनुसार सार्वजनिक स्रोत "लक्ष्य की स्थापना के जरिए परियोजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए जनादेश होना चाहिए और मुख्यमंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों और नौकरशाहों की तुरंत समिति का गठन करना चाहिए ताकि वे परियोजनाओं के कार्यान्वयन की गति पर निगरानी रख सकें और पर्यावरणीय, भू-अधिग्रहण और अन्य संबंधित मुद्दों को सभी हितधारकों के हितों को संतुलित करने के लिए, "एसोचैम के महासचिव  डी एस रावत ने  एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। "राज्य को निवेश के इरादों को लागू करने के लिए अधिक महत्व देना चाहिए, भले ही इनमें से लगभग आधे लागू हो जाएं, इससे अगले पांच सालों के दौरान पूरे राज्य में हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने म...

रेशम बीजागार भवन का कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शिलान्यास किया

Image
देहरादून-रेशम निदेशालय उत्तराखण्ड के प्रेमनगर परिसर में केन्द्रीय रेशम बोर्ड (भारत सरकार) के सहयोग से निर्मित  ‘‘रेशम बीजागार भवन’’ का कृषि मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा शिलान्यास किया गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि  ‘‘रेशम बीजागार’’ बनने से स्थानीय स्तर पर रेशम कीट के अण्डो को उत्पादन किया जा सकेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर उत्पादित बीज के कारण अच्छा उत्पादन किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि अभी तक रेशम कीट के अण्डे बैंगलोर से खरीदे जा रहे थे, जो स्थानीय परिस्थिति में ठीक से नही ढल पाते थे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने रेशम के राॅ मटेरियल की बिक्री में 37 प्रतिशत् न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने का निर्णय लिया है तथा हर किसान का बीमा करने के लिए विभाग को निर्देश दिये। उन्होने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक वर्ष लक्ष्य निर्धारित कर उसे हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हमने इस वर्ष 10 हजार मिट्रिक टन का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर सचिव उद्यान डी सेंथिल पाण्डियन ने कहा कि रेशम बीजागार बनने से रेशम उत्पादन को बढावा मिलेगा, पलायन रोकने में भी कार...

एनसीसी कैडेटों को रेल,सड़क यात्रा के दौरान दैनिक भत्तों में दो से तीन गुना वृद्धि-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  एनसीसी निदेशालय, घंघोड़ा कैंट, देहरादून में एनसीसी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एनसीसी की स्थापना के 69 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। जिन उद्देश्यों के लिए एनसीसी की स्थापना की गई थी, उन उद्श्यों को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय कैडट कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हमारा राष्ट्रीय चरित्र ऊँचा होगा तो राष्ट्र स्वयं तीव्र प्रगति की ओर अग्रसर होगा।  उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऐसा संस्कारिक संगठन है, जो देश को चहुंमुखी विकास को बल देने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनसीसी के समानान्तर कोई दूसरा संगठन अभी नहीं है, जो विभिन्न क्षेत्रों में इतना उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश की सेवा के लिए मन एवं मस्तिष्क की मजबूती के साथ ही शरीर का स्वस्थ होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अल्प आयु में ही हिन्दु धर्म, भारतीय संस्कृति एवं साधुता का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर यह साबित करके दिखाया कि भारतीय संस्कृत...

देहरादून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

Image
देहरादून-उत्तराखंड पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से एक "सड़क सुरक्षा सेमिनार" का आयोजन St Joseph Academy, देहरादून में किया जा रहा है   जिसमें मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड होंगे  इनके अतिरिक्त  यशपाल आर्य, परिवहन मंत्री, उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड, अनिल के रतूड़़ी,पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तराखण्ड,  केवल खुराना,ए0आई0जी0 यातायात, आयुक्त परिवहन सहित एमडीडीए, पीडब्लूडी, नगर निगम एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी सेमीनार में भाग लेंगे ।