Posts

Showing posts from September 5, 2023

अमृत गंगा की पाइप लाइन टूटी, सड़क पर बहता पानी, घरों के नाल सूखे

Image
 देहरादून – दून शहर में चारों तरफ नाली से लेकर अमृत गंगा पेयजल योजना के तहत की नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है तो कहीं पर सीवर लाइन का काम चल रहा है।और इसी के चलते शहर में चारों तरफ सड़के खोद रखी है। वही कल  से जोगीवाला रिंग रोड पर नाली में काम करने वाली संस्था की जेसीबी मशीन ने नई  बिचाई गई अमृत गंगा की पाइपलाइन को ध्वस्त कर दिया जिससे मैंन लाइन का पाइप टूट गया। और पानी घरों में जाने को जगह सड़क और नाली में पानी बहने लगा कुछ लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। कल से लगभग लाखों गैलन लीटर पानी सड़क में बह गया होगा लेकिन निर्माणाधीन कंपनी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और पानी को यूं ही बर्बाद होने दे रहा है। साथ ही पीने का पानी घरों में ना आने की वजह से लोग परेशान हैं और अगर पानी आ भी रहा है तो बड़ा गंदा आ रहा है। 20 से 30 मिनट तक ही पानी आ पा रहा है ना पीने के लिए हो पा रहा है ना किसी और काम आ पा रहा है।

कपकोट में पनपतिया के पास बोलेरो खाई में गिरी तीन की मौत

Image
 बागेश्वर -   थाना कपकोट ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि कपकोट से आगे पनपतिया के पास एक वाहन अनियंत्रित होने से खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ में एडिशनल उपनिरीक्षक रवि रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया उक्त बोलेरो पिकअप वाहन (UK02CA0842), कपकोट से पनपतिया मार्ग पर जा रहा था इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी मोके पर मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर  वाहन तक पहुंच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए बलराम पुत्र किशन उम्र 45 वर्ष, निवासी- तल्ला सुपी, बागेश्वर। महेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी- तलाई, बागेश्वर। संजय पुत्र हुकुम राम उम्र 35 वर्ष, निवासी- रिखाडी, बागेश्वर के शवों को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द क...