Posts

Showing posts from August 3, 2018

सफलता के लिये महापुरूषों के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें- प्रो0 नौटियाल

Image
देहरादून- दून विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट के एम0बी0ए0, इन्टेग्रेटेड एम0बी0ए0 व बी0काॅम-आॅनर्स के नव-प्रवेशित छात्रों के ओरिएटेंशन कार्यक्रम प्रोग्राम के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि प्रो0 गुरूचरण सिंह, विभागाध्यक्ष- प्रबन्ध संकाय, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने छात्रों को मैनेजमेंट टर्म ’’पे-आॅफ मैट्रिक्स’’ को समझाते हुए टीम में काम काम करने के मूल मंत्र मैंनेजमेंट गेम्स के जरिये समझाये। उन्होंने संस्थान व प्रबन्धक की ग्रोथ हेतु टीम में कार्य करने की स्किल पर जोर दिया।  बिरला ग्रुप के पूर्व महाप्रबंधक एवं लखनउ स्थित आई0एस0टी0डी0 के अध्यक्ष तथा सुप्रसिद्व कारपोरेट ट्रेनर श्री एम0एम0 खान ने लीडरशिप, काॅन्फिक्ट मैनेजमेंट व पर्सनालिटी डेवलेपमेंट पर छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता के मूल मंत्र बताये। प्रो0 हर्ष डोभाल, स्कूल आॅफ कम्यूनिकेशन, दून विश्वविद्यालय, छात्रों को कम्यूनिकेशन स्किलस् पर व्याखान देते हुए कहा कि कैरियर ग्रोथ के लिये इफैक्टिव कम्यूनिकेशन स्किलस आवश्यक है। प्रो0 सी0एस0 नौटियाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम का समापन प्रमाण-पत्र वितरण से करत...

गोहरी माफ़ी गांव में कुछ लोग अचानक बाढ़ आने के कारण फंस

Image
रायवाला- संजय पोखरियाल गौहरी माफी द्वारा प्रातः चार बजे  के लगभग प्रभारी निरीक्षक रायवाला को  सूचना दी कि गोहरी माफ़ी गांव में कुछ लोग अचानक बाढ़ आने के कारण फंस गए हैं।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला मय पुलिस टीम के सरकारी वाहन से गोहरी माफी पहुंचे। मौके पर जाकर पता लगा की प्रकाश चंद्र जोशी निवासी गोहरी माफ़ी की गौशाला में काम करने वाला युवक पंकज कुमार निवासी गोहरी माफ़ी बाढ़ में फंसा हुआ है, इसके अतिरिक्त उनकी तीन गाय तथा 2 बछड़े भी बाढ़ में फंस रखे हैं। मौके पर ऋषिकेश कंट्रोल रूम के माध्यम से ढालवाला मुनि की रेती से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण मय हमराह कर्मियों के मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात रायवाला पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे हुए पंकज कुमार को तथा तीन गायों को व दो बछड़ों को सुरक्षित बाड़ में से बाहर निकाला गया। कुछ दिन पूर्व भी रायवाला पुलिस के द्वारा  रेस्क्यू अभियान चलाकर गोहरी माफी में बाढ़ में फंसी हुई एक महिला को सकुशल बाहर निकाला था। इसके अतिरिक्...

देखिए वीडियो कैसे एसडीआरएफ किया रेस्क्यू बाढ़ में फंसे हुए आदमी व तीन गायों को सुरक्षित निकाला

रायवाला- गोहरी माफ़ी गांव में कुछ लोग अचानक बाढ़ आने के कारण फंस गए हैं।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला मय पुलिस टीम गोहरी माफी पहुंचे। मौके पर जाकर पता लगा की प्रकाश चंद्र जोशी निवासी गोहरी माफ़ी की गौशाला में काम करने वाला युवक पंकज कुमार निवासी गोहरी माफ़ी बाढ़ में फंसा हुआ है, इसके अतिरिक्त उनकी तीन गाय तथा 2 बछड़े भी बाढ़ में फंस रखे हैं। मौके पर ऋषिकेश कंट्रोल रूम के माध्यम से ढालवाला मुनि की रेती से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण मय हमराह कर्मियों के मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात रायवाला पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे हुए पंकज कुमार को तथा तीन गायों को व दो बछड़ों को सुरक्षित बाड़ में से बाहर निकाला गया। कुछ दिन पूर्व भी रायवाला पुलिस के द्वारा  रेस्क्यू अभियान चलाकर गोहरी माफी में बाढ़ में फंसी हुई एक महिला को सकुशल बाहर निकाला था।