Posts

Showing posts from July 15, 2023

परीक्षा देने आए दो मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – डी डी कॉलेज थाना कैंट  देहरादून के TCA जितेश सिंह द्वारा थाना कैंट पुलिस को सूचना दी कि उनके उक्त परीक्षा केन्द्र पर SSC (CGLETIER) एस एस सी सीजीलेटियर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी।जिसमें उनके स्टाफ को परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री के दौरान एक व्यक्ति को पकडा,जो कि परीक्षा देने आया था और संदिग्ध लग रहा है तथा अपने बारे में जानकारी नहीं दे रहा है।जिस पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीडी कॉलेज में जाकर उक्त पकडे व्यक्ति से पूछताछ की व तलाशी ली तो उसके पास मौजूद परीक्षा प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड मे लगी फोटो परीक्षा देने आये व्यक्ति से भिन्न थी,जिससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की पकडा गया व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने केन्द्र पर आया था।इस पर  व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो  इसने अपना नाम मुकुल आनंद पुत्र मनोज कुमार ग्राम कचहरी खैरा बिहार बताया तथा बताया कि मूल अभ्यर्थी महेश चंद्र मीणा पुत्र तेजराम मीणा निवासी मनोज करौली राजस्थान से पैसे के लालच में साठं गांठ कर उसके स्थान पर परीक...

कांगड़ा घाट में डूबते हुए कांवड़िये को बचाया

Image
हरिद्वार –  कांगड़ा घाट में नहाते समय तीन कांवड़िये नदी के तेज जलधारा में बहने लगे, जिनमे से एक कांवड़िया ठीक से तैरना न जानने के कारण नदी में डूबने लगा। कांवडियों की चीखपुकार सुनकर घाट पर तैनात एस डी आर एफ जवान आशिक अली ने बिना देरी किये नदी में छलांग लगा दी।  जवान आशिक अली ने लगभग 150 मीटर तक उनके पीछे तैरते हुए डूबते हुए कांवड़िये को पकड़ लिया व सकुशल बाहर निकाला। रेस्क्यू में थोड़ी सी देरी भी कांवड़िये के जीवन पर बहुत भारी पड़ सकती थी परन्तु आशिक अली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक परिश्रम से कांवड़िये हरि गुप्ता पुत्र जतिन गुप्ता निवासी जम्मू कश्मीर के जीवन को सुरक्षित किया गया, जिसका कांवडियों द्वारा अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।