Posts

Showing posts from October 19, 2021

छ्ड़ा व खैरना गरम पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Image
 नैनीताल- छ्ड़ा और खैरना गरम पानी तक एस डी आर एफ व एन डी आर एफ की टीमों के द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर गया। आज बुधवार को पोस्ट खैरना से एस डी आर एफ रेस्क्यू  टीम के द्वारा छ्ड़ा मे फंसे लोगों को गरम पानी से नैनीताल के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा हैं।जिसमें एन डी आर एफ व एस डी आर एफ की टीमों द्वारा सयुक्त अभयान चलाया जा रहा है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के हमराह टीम मय उपकरणो के साथ रेस्क्यू कर रही है।लगभग 25 लोग है जो कि छ्ड़ा मे फंसे हुये थे ,लगभग 2.5 किमी0  रास्ता भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है,जहां से एस डी आर एफ  व एन डी आर एफ द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर सबको सुरक्षित करते हुए  छड़ा से गरम पानी लाया गया।

बारिश के कहर से रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Image
रुद्रपुर –  विगत दो दिनों से हुई लगतार  बारिश के कहर से रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बारिश ने कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उतपन्न कर दी है । कुमाऊं रेंज में आसमानी आफत ने अधिक विनाशकारी स्वरूप धारण किया।  अतिव्रष्टि  के कारण नदियों के बढ़े हुए जलस्तर और आबादी वाली क्षेत्रो में जलभराव के कारण मानव जीवन पर संकट  भी अत्यधिक बढ़ गया था। आपदा के इस विकट मंज़र  के दृष्टिगत कमाण्डेन्ट एस डी आर एफ नवनीत सिंह ने स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए कुमाऊं रेंज पहुचकर ,रुद्रपुर में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।   रुद्रपुर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण कई मकानों में पानी भर गया है। ऐसे में जलभराव वाले स्थानों में फंसे लोगों  को समय रहते सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिये लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन् चलाया गया। राहत एवं बचाव कार्य को निरन्तर जारी रखते एस डी आर एफ के जाबांज़ बिना रुके बिना थके लगातार कार्य कर रहे है। कल रात रुद्रपुर में एस डी आर एफ द्वारा राफ्ट की सहायता से जलमग्न हुए मकानों में जाकर कई ज़िन्दगियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया।    कमाण्डेन...

खैरना गरम पानी में एस डी आर एफ ने लगभग 810 लोगों को रेस्क्यू किया

Image
 नैनीताल– चौकी खैरना से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया कि गरम पानी  के पास अत्याधिक  जलस्तर बढने के कारण कुछ लोग फंस गये है, जिन्हे सुरक्षित स्थान पर ले जाने को एस डी आर एफटीम की आवश्यकता है।   सूचना पर पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह ने टीम और राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों के साथ रवाना हुई। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू टीम पैदल चलकर घटनास्थल पहुँची। रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि 25-30 मकानों मे पानी भर गया है और कुछ मकान पूर्णत: नष्ट हो गये है जो कि नदी के किनारे बसे हुये थे। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल से लगभग 750 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके पश्चात तहसीलदार खैरना  द्वारा बताया गया कि लगभग 15 से 20 लोग छड़ा व लोहाली के मध्य मलबा आने के कारण फंसे हुए हैं। सूचना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 60 लोगों  को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया  और उनके रहने की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय  होटलो में की गई।

नाबालिग से अप्राकृतिक रूप से कुकर्म करने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून  वादी  राजेंद्र सिंह (काल्पनिक नाम) निवासी मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी की उनके नाबालिग पुत्र दीपक (काल्पनिक नाम) उम्र 10 वर्ष के साथ अमन उर्फ नाडा नाम के व्यक्ति ने डरा धमकाकर झाड़ियों में ले जाकर अप्राकृतिक रूप से कुकर्म किया गया है, सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 243 /21 धारा 377, 506 भादवी एवं 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पंजीकृत करते हुए पीड़ित बालक का नियम अनुसार मेडिकल परीक्षण कराते हुए अभियुक्त की तलाश हेतु थाना प्रेमनगर पर एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार को ठोस सुराग मिलने पर प्रेमनगर स्थित t-state से अभियुक्त अमन उम्र 20 साल उर्फ नाडा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 175/ 2019 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कैंट देहरादून,2- मुकदमा अपराध संख्या 18/ 2020 धारा 25/ 4 आर्म्स एक्ट,-3 मुकदमा अपराध संख्या 170 2020 धारा 323 504 506 427 भादवी,4- मुकदमा अपराध संख्या 1/ 2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा...