केमिकल बायलोजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर का मॉक अभ्यास
देहरादून–प्रदेश में किसी भी सी बी आर एन जनित दुर्घटनाओं में रेस्क्यू दक्षता बढाने , सी बी आर एन की घातकता एवम विभीषिका को समझने एवमं आपसी सामंजस्य मजबूत करने के लिए आज प्रदेश के चार जनपदों में केमिकल बायलोजिकल रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर मॉक अभ्यास किया गया। एस डी आर एफ की प्रशिक्षित टीम द्वारा भी प्रथम बार सी बी आर एनमॉक अभ्यास में प्रतिभाग किया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड की माउंटेनियरिंग टीम एवम फ्लड टीम की भांति ही सी बी आर एन टीम का गठन किया जा रहा है वर्तमान में एस डी आर एफ के 38 सदस्य सी बी आर एनरेस्कयू कार्यों में दक्ष एवम प्रशिक्षित है, शेष जवानों को भी व्यवहारिक प्रशिक्षण के दोरान बेसिक जानकारी प्रदान की गई हैं।आज सम्पन हुई मॉक ड्रिल के दौरान देहरादून में हिमालया ड्रग फेक्ट्री में प्रोपिन, हरिद्वार जनपद के बादराबाद में एलपीजी गैस , रुद्रपुर में प्रोपिन गैस एवम जनपद नैनीताल आईओसी प्लांट में तेल रिसाव की सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ टीम द्वारा रेस्कयू आरम्भ किया, अन्य आप...