Posts

Showing posts from February 12, 2020

केमिकल बायलोजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर का मॉक अभ्यास

Image
देहरादून–प्रदेश में किसी भी सी बी आर एन जनित दुर्घटनाओं में  रेस्क्यू  दक्षता बढाने , सी बी आर एन की घातकता एवम विभीषिका को समझने एवमं आपसी सामंजस्य मजबूत करने के लिए आज प्रदेश के चार जनपदों में केमिकल बायलोजिकल रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर  मॉक अभ्यास किया गया। एस डी आर एफ की प्रशिक्षित टीम द्वारा भी प्रथम बार  सी बी आर एनमॉक अभ्यास में प्रतिभाग किया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड की माउंटेनियरिंग टीम  एवम फ्लड टीम की भांति ही  सी बी आर एन टीम का गठन किया जा रहा है वर्तमान में एस डी आर एफ  के 38 सदस्य  सी बी आर एनरेस्कयू कार्यों में  दक्ष एवम प्रशिक्षित है, शेष जवानों को भी व्यवहारिक प्रशिक्षण के दोरान बेसिक जानकारी  प्रदान की गई हैं।आज सम्पन हुई मॉक ड्रिल के दौरान देहरादून  में हिमालया ड्रग फेक्ट्री में प्रोपिन, हरिद्वार जनपद के बादराबाद में एलपीजी गैस , रुद्रपुर में प्रोपिन गैस एवम जनपद नैनीताल आईओसी  प्लांट में तेल रिसाव की सूचना  प्राप्त होने पर एस डी आर एफ  टीम द्वारा रेस्कयू आरम्भ किया, अन्य आप...

एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
विकासनगर– पुलिस की आकस्मिक वाहनों की चेकिंग के दौरान  मिर्ज़ापुर सहारनपुर निवासी एक नशा तस्कर शहजाद को हरबर्टपुर क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड से भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं। पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त शहजाद ने बताया की वह मादक पदार्थ चरस को अपने घर मिर्जापुर मैं स्वयं तैयार कर अपनी मोटरसाइकिल से चरस को विकास नगर क्षेत्र लाकर मजदूरों व स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाने की बात बताई गई। मादक पदार्थ चरस बरामद होने तथा मोटरसाइकिल से परिवहन करने पर अभियुक्त शहजाद पुत्र यासीन निवासी गाढ़ा रोड मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹ एक लाख दो हजार हैं।

मार्फिन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून– पुलिस  ने गस्त के दौरान पी आर डी व्यायाम शाला के पास धर्मावाला चौक के पास से महबूब उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कुतुबपुर कसानी थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश  को 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की  तस्करी करने के अपराध में धारा 8/21/ एनडीपीएस अधिनियम  में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त मेहबूब उर्फ भूरा द्वारा पूछताछ में बताया कि वह झाजरा में वेल्डिंग (फेब्रिकेशन )का कार्य करता हैं। जिससे उसका घर का खर्चा व मकान का किराया भी नहीं निकलता था फिर 1 दिन उसकी मुलाकात मुस्तकीम निवासी चिलकाना सहारनपुर से हुई जिसके द्वारा उसे कम मेहनत में अधिक पैसे कमाने का सुझाव दिया गया और स्मैक तस्करी करने के लिए कहा गया तब से मेहबूब उर्फ भूरा मुस्तकीम से सस्ते दाम में स्मैक लाकर सहसपुर सेलाकुई झाझरा विकासनगर आदि जगहों पर छात्रों और ट्रक ड्राइवरों को बेचता था कल भी वह स्मैक बेचने धर्मावालाआया था कि पुलिस ने गस्त के दौरान पकड़ लिया।