Posts

Showing posts from May 11, 2023

वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मसूरी से पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – पीड़ित सुनील सेमवाल पुत्र टीकाराम सेमवाल  निवासी सुमित्रा भवन कोतवाली मसूरी ने थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी की मेरी स्कूटी संख्या uk07 बीक्यू 1200 जो कि सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी किसी अज्ञात चोरों ने चोरी  कर ली जिस संबंध में थाना कोतवाली मसूरी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 29 / 23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई इसी प्रकार  मनवीर सिंह राणा पुत्र जोरा सिंह ने अपनी स्कूटी uk07 बीएल 8818 की सुमित्रा भवन से चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 30 /23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई। गठित टीम ने आस पास  के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए चोरी किए गए स्कूटीओं की तलाश को जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया गठित टीम को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों शमशाद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी किताब घर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी जनपद देहरादून, सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस टू बसंत विहार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून को जेपी बैंड के पास ग

सोनप्रयाग में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के घोड़ा खच्चर संचालकों का प्रदर्शन

Image
 रुद्रप्रयाग – केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के घोड़ा खच्चर संचालकों का प्रदर्शन। ध्यान रहे कि 2013 में भी इसी प्रकार से घोड़ा खच्चर संस्कारों ने हड़ताल की थी।  लेकिन तब सरकार ने इस पर ध्यान ना दे कर बहुत बड़ी गलती की थी जिसकी वजह से केदारधम में श्रद्धालुओं जमा हो गए थे और मौसम खराब होने की वजह से केदारधम में बहुत बड़ी त्रासदी हो गई थी। अब फिर घोड़ा खच्चर संचालकों ने सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे किया जाम।  अन्य घोड़ा खच्चर खच्चर संचालकों की मांग सिर्फ रुद्रप्रयाग वाले घोड़ा खच्चरों को जाने दिया जा रहा है केदारनाथ।जनपदों के घोड़ा खच्चर संचालकों को नहीं दी जा रही केदारनाथ जाने की अनुमति। घोड़ा खच्चर संचालकों में आक्रोश, हाईवे पर किया प्रदर्शन।