Posts

Showing posts from February 17, 2022

पटेल नगर में तेल निर्माता एवं रिपैकिंग यूनिट में एफडीए का छापा

Image
 देहरादून –जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी देहरादून पीसी जोशी द्वारा बताया गया है कि सभी नागरिकों को दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं में गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने से उद्देश्य डॉक्टर पंकज पांडे  आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रथम चरण में जनपद में संचालित हो रही दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं निर्माण इकाइयों में खाद्य सुरक्षा एवं एफडीए की विजिलेंस टीम द्वारा सेंपलिंग निरीक्षण कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत आज एफडीए की टीम उपायुक्त गढ़वाल मंडल आर एस रावत के निर्देशन में पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची जहां पर संगम आयल इंडस्ट्रीज शगुन एग्रो इंडस्ट्रीज सतलज ऑयल मिल शगुन ऑयल मिल सहित पांच आयल की निर्माण इकाइयों से एवं एक आपूर्ति ऑयल टैंकर से भी क्वालिटी एश्योरेंस को सैंपल लिए गए आज सरसों रिफाइंड ऑयल के 8 नमूने राजकीय लैब में भेजे गए 4 मिलों में हाइजीन कंडीशन एवं पैकेजिंग डिस्प्ले से संबंधित कमियां पाई गई। जिनको धारा 32 के तहत सुधार हेतु नोटिस जारी किए गए हैं यदि 14 दिन के भीतर उक्त निर्माता द्वारा सुधार नहीं किया जाएगा तो उनक...

अपनी भाषा को नई पीढ़ी तक पहुंचने को रूम टू रीड आयोजित करेंगे धाद

Image
  देहरादून – उत्त्तराखण्ड का  सामाजिक संगठन धाद प्रदेश की भाषाओं के पक्ष में 20 से 26 फरवरी तक मातृभाषा सप्ताह आयोजित करेगी। आयोजन की थीम नई पीढ़ी को उनकी मातृभाषा से जोड़ना है। आयोजन का सूत्रवाक्य दिया गया है अपनी भाषा को नई पीढ़ी तक पहुंचाए और प्रदेश के सभी स्कूलों में यहां की भाषाओं को पढ़ाएं। आयोजन की जानकारी देते हुए मातृभाषा एकाँश के प्रभारी शांति प्रकाश ने बताया कि धाद ने उत्त्तराखण्ड की भाषाओं के पक्ष में 1987से पत्रिका गोष्ठियों और प्रकाशन के साथ व्यापक वातावरण बनाने की पहल की। यूनेस्को द्वारा मातृभाषा दिवस 21 फरवरी की घोषणा के बाद 2010 से हर वर्ष उत्तराखंड की मातृभाषाओं को दुनिया की तमाम छोटी भाषाओं की चिंता से जोड़ते हुए धाद हर वर्ष यह आयोजन करती है।  उन्होंने बताया कि इस बार का आयोजन नई पीढ़ी को उनकी दूधबोली से जोड़ने के निमित्त है। थीम के अंतर्गत धाद और रूम टू रीड द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधि स्कूल में मातृभाषा कहानी वाचन का आयोजन किया जाएगा।जिसमे विभिन्न साहित्यकार सामाजिक कार्यकर्ता अपने जिले के प्राथमिक स्कूल में उत्तराखण्ड की भाषाओं में कहानी सुनाने क...

फाइनेंस कंपनी के बंद होने पर बेरोजगारी में लोन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी

Image
देहरादून –रामप्रसाद निवासी रामपुर कला चोई बस्ती ने थाने आकर तहरीर दी की  विशाल कश्यप द्वारा अपने मोबाइल फोन से फोन कर बताया कि मैं लोन एजेंट हूं और मैं लोगों के लिए लोन करता हूं तुम्हें लोन की आवश्यकता है।तो मैं तुम्हारा लोन करवा दूंगा लोन  के संबंध में विशाल कश्यप द्वारा कई बार फोन किया गया और लोन दिलाने के लिए मेरे से गूगल एप व भीम एप के द्वारा अलग-अलग तिथियों में ₹28000 डलवाए गए।   इसी बीच राजीव शर्मा व जितेंद्र वर्मा के भी लोन विषयक कई बार फोन आए तथा वह भी मुझे आश्वासन देते रहे कि आपका लोन हो जाएगा और अपने अपने खातों में थोड़ी-थोड़ी धनराशि डलवाते रहे उनके द्वारा बार-बार पैसों की डिमांड की जा रही थी। प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 420 आईपीसी बनाम  विशाल कश्यप पुत्र बाबूराम कश्यप निवासी संगम विहार कॉलोनी गांधीग्राम उम्र 27 वर्ष।राजीव शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी जीएमएस रोड काली मंदिर एनक्लेव थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 31 वर्ष। जितेंद्र वर्मा पुत्र चुन्नीलाल निवासी संगम विहार कॉलोनी गांधीग्राम थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध ...