Posts

Showing posts from July, 2018

आ गए हमारे अच्छे दिन पकोड़े बेचेंगे अब

Image
 दून की सड़क पर आज मुझे दो पोस्टर लगे हुए मिले एक में चारों विधायकों ने मलिन बस्ती के लिए अध्यादेश लाने के लिए सरकार का धन्यवाद का पोस्टर लगाया था, वहीं दूसरी तरफ एक पोस्टर ऐसा भी मिला जिस में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के दुकानें टूट गई थी इसलिए उन्होंने एक पोस्टर दुकान पर लगाया ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं है दोनों बैनर देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे?

NSUI के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया

Image
देहरादून-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उत्तराखण्ड द्वारा बेरोजगार युवाओं/छात्राओं के अपमान के विरोध में एन0एस0यू0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान व एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भण्डारी के संयुक्त नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। एन0एस0यू0आई0 के श्याम सिंह चौहान, सौरभ मंमगई, गुरप्रीत प्रिंस, सुमित्तर भुल्लर, नित्यानन्द कोठियाल, डिम्पल शैली, उर्वशी, उमा शंकर, मिताली रावत, गोविंद धनौसी, विशाल भोजक, मनोज रावत, संदीप नेगी, विकेन्द्र नेगी, गौरव सागर, दीपक तिवाडी, दीपक वर्मा, आदित्य बिष्ट एवं हजारों कार्यकर्ता  उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, राजेन्द्र भण्डारी, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक राजकुमार, बिक्रम सिंह नेगी, जिला ंपंचायत अध्यक्ष चमन सिंह,प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, संजय पालीवाल, गोदावरी थापली, प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, राजेन्द्र भण्डारी,

छात्रों ने नौ भावनाओं पर आधारित हिंदी डांस ड्रामा ‘‘नवरस’’ किया

Image
मसूरी- मसूरी इन्टरनेशनल स्कूल ने  अपना 34वां संस्थापक दिवस पर भारतीय संस्कृति की नौ भावनाओं जैसे प्यार, हंसी, गुस्सा, सहानुभूति, घृणा, डर, साहस, आश्चर्य और शांति पर आधारित हिंदी डांस ड्रामा ‘‘नवरस’’ दर्शकों के लिए आकर्षण केन्द्र बन गया।एमआईएस की गर्ल्स स्कूल ने साल-दर-साल हज़ारों विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के द्वारा उज्जवल करियर देकर विश्वस्तर पर प्रतिष्ठा हासिल कर ली है।थाईलैण्ड के राजदूत चूटींटॉर्न गांगस्कदी की मौजूदगी में इस साल का जश्न मनाया गया, जो इस मौके पर मुख्य अतिथि थे।एमएआईएस के संस्थापक दिवस का जश्न दो दिनों तक चला, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों और प्रबन्धन ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया। संस्थापक दिवस की पूर्वसंध्या पर विशेष प्रदर्शनी ‘‘हार्मोनी’’ का उद्घाटन किया गया, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों की विशेषताओं को दर्शाया गया। एमआईएस के छात्रों ने रीसाइकल्ड सामग्री जैसे बोतल, बॉल, बोतल के ढक्कन आदि से मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में डिस्प्ले किए। इसके बाद प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने शानदार म्युज़िकल परफोर्मेन्स दिया। 500 से अधिक एमआईएस स्टार्स ने एक सा

उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों में जाकर युवाओं के क्रिकेट टेलेन्ट को देखेगा-बीसीसीआई

Image
देहरादून-सी एम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में बीसीसीआई के प्रो0रत्नाकर शेट्टी, राहुल जोहरी एवं  रचित मेहरोत्रा ने भेंट की। बीसीसीआई के सदस्यों ने बताया कि उत्तराखण्ड में क्रिकेट की गतिविधियों के संचालन के लिये मंगलवार को कान्सेंस कमेटी की बैठक की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले एक साल में उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों में जाकर युवाओं के क्रिकेट टेलेन्ट को देखा जायेगा। युवा प्रतिभाओं को उभारने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं का क्रिकेट में जुनून है। प्रतिभाओं को आगे लाने की जरूरत है। क्रिकेट के लिए अच्छा प्लेटफार्म एवं कोच मिल जायेंगे। प्रदेश से काफी युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट जगत में ख्याति प्राप्त कर सकते है। क्रिकेट में प्रतिभाओं को आगे लाने में राज्य सरकार की ओर से बीसीसीआई को पूरा सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने राज्य के सभी क्रिकेट संघों से अपील की है कि उत्तराखण्ड में क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए सभी एक मंच पर आगे आए। जिससे राज्य को बीसीसीआई से पूर

राजीव नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाये गए दस हरेला अम्बेसेडर

Image
 देहरादून-'कर्मचारी संगठन हमेशा से उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक अभियानों का हिस्सा रहे है. छात्रों को हरेला अम्बेसेडर बनाना एक स्वागत योग्य पहल है. हमें उम्मीद है प्रकृति और संस्कृति का पर्व हरेला  उत्तराखंड के समाज को नयी दिशा देगा' हरेला अभियान में हरेला साथी बनने पर बैंक कर्मचारी नेता जगमोहन मेहंदीरत्ता ने यह बात कही.धाद के हरेला अभियान में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर में आयोजन किया गया आयोजन में उत्तरांचल बैंक एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री जगमोहन मेहंदीरत्ता, देहरदून डिवीज़न इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव चन्द्र प्रकाश नैथानी ने अपने संगठन की ओर से प्रतिभाग किया आयोजन में विद्यालय के दस छात्र छात्राओं शबनूर,शिवानी पालीवाल, शिवानी, पूजा, मधु, रवीना, गोविन्द, सिमरन, संजना, साक्षी को अतिथियों द्वारा हरेला अम्बेसेडर बनाया गया आयोजन का शुभारम्भ छात्रों द्वारा पर्यावरण पर आधारित गीत के साथ हुआ. लोककलाकार रीता भंडारी, बिमला नेगी ने 'ननी ननी घिंघर की डाली झुम्पा कैन त्वाड दा' प्रस्तुत करते हुए बताया की पर्वतीय जीवंन में कांटे की झाड़ियों तक को तोड

घनशाली में युवक द्वारा स्थानीय लड़की के साथ दुराचार किया

Image
टिहरी - उत्तराखंड  देव भूमि के नाम से जाना जाता है  यहां की आबोहवा  हर किसी को पसंद है  इसीलिए इस स्थान पर  देश विदेश के लोग  हर साल  घूमने  के लिए आते हैं  मगर  कुछ शरारती तत्व  इस प्रदेश की फिजा में जहर घोलने का काम भी कर रहे हैं  इस शांत वादियों में  वह यहां की युवतियों को अपना हवस का निशाना बना रहे हैं  उसी का परिणाम है कि टिहरी गढ़वाल के घनशाली में एक समुदाय के युवक द्वारा वहां की एक स्थानीय लड़की के साथ दुराचार किया गया। जिससे कि वहां की स्थानीय जनता में जन-आक्रोश पैदा हो गया। घनशाली के  नौजवानों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया,वही  दून में स्वामी दर्शन भारती ने पुलिस मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक से सम्पर्क किया तो उन्होंने इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। स्वामी दर्शन भारती ने कहां की हमें हैरानी इस बात की है कि उत्तराखंड में पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन पक्ष विपक्ष के तमाम नेता चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं देहरादून की अवैध घुसपैठी बस्तियों पर भाजपा कांग्रेस एक स्वर में बस्तियों को बचाने के लिए रातों रात अध्यादेश पारित करते हैं क्या ऐसे

निकाय चुनाव चुनाओ को लेकर अध्यादेश का ड्रामा - दिवाकर भट्ट

Image
देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने केंद्रीय कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मलिन बस्तियों को हटाने पर रोक 3 वर्ष के लिए अध्यादेश लायी है। सरकार जबाब दे 3 वर्ष बाद क्या कदम उठाएगी इसे भी स्पष्ट करे, जबकि 2013 में आयी आपदा से कई गांवों का विस्थापन अभी तक नही हुआ है ।मूलभूत सुबिधाओं के लिए आपदा ग्रस्त झेत्रो की जनता को नही मिल पा रही है। 3 वर्षो के लिए मलिन बस्तियों पर रोक के लिए भाजपा सरकार जो अध्यादेश लायी है वह वोट बैंक की राजनीति है,आगामी निकाय चुनाव व लोक सभा चुनाओ को लेकर अध्यादेश का ड्रामा किया है । दिवाकर भट्ट ने कहा कि अभी हाल में भाजपा व कांग्रेस से अलग हुए पूर्व विधायकों और नेताओं की ऋषिकेश में नये दल बनाने को लेकर बैठक हई। विदित है कि राज्य बनने के पश्चात कई लोगो ने समय समय पर अपनी राजनितिक निजी स्वार्थों के लिए कई दल बने जो आज कही नही दिखाई देते है ।इसलिए ऋषिकेश में हुई इस बैठक को लेकर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का स्पष्ट कहना है कि नये दल के विचार की जगह भाजपा कांग्रेस से राज्य को बचाने के लिए उत्तराख

एफडीआई को आकर्षित करने के लायक प्रोजेक्ट .....

Image
देहरादून-अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के 50 प्रोजेक्ट तैयार कर लिए गए हैं। इस सिलसिले में आयोजित तैयारी बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी विभागों को निवेश को आकर्षित करने वाली नीति 15 अगस्त तक तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सचिवालय में अयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने निवेश और एफडीआई को आकर्षित करने के लायक प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कहा।बैठक में बताया गया कि आईटी, बायो टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड पार्क, वेयर हाउसिंग, फिल्म निर्माण, मेडिकल हेल्थ, मछली पालन, आर्गेनिक कृषि और उत्पाद, वैलनेस पर्यटन, योग, जड़ी बूटी, सगंध पादप, सीनियर सिटीजन लीविंग आदि क्षेत्रों में पूंजी निवेश की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न शहरों में रोड शो करके राज्य में मौजूद संसाधन, कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता, लैंड लीज पालिसी, सिंगल विंडो सिस्टम और दी जाने वाली तमाम सहूलियतों के बारे में बताया जाएगा। विभिन्न देशों में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तराखंड में उपलब्ध पूंजी निवेश के अनुकूल वातावरण की

उत्तराखंड में तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में असंतुष्ट नेता

Image
 ऋषिकेश - उत्तराखंड में असंतुष्ट विभिन्न दलों के नेताओं  ने  तीसरा मोर्चा  गठन  करने की  तैयारी कर ली है ,जिसमें भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के असंतुष्ट वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार दिनेश धनै, पूर्व विधायक नरेंद्र नगर ओम गोपाल रावत, ऋषिकेश से संदीप गुप्ता, रुड़की के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, कांग्रेस के सहसपुर के दिग्गज आर्येंद्र शर्मा रायपुर विधानसभा से महेंद्र प्रताप नेगी,  उत्तरकाशी से सूरत राम नौटियाल, नेगी, मसूरी से राजकुमार जायसवाल, चौबट्टाखाल से कवींद्र ईष्टवाल, तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ज्योति सजवाण सहित लगभग 150 से भी अधिक दिग्गज प्रदेश के कोने-कोने से आये थे,  विभिन्न विधानसभाओं के प्रमुख जनप्रतिनिधि व कई संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। पर्वतीय मार्ग बंद होने के कारण केदारनाथ की पूर्व विधायक का आशा नौटियाल व श्रीनगर के पूर्व विधायक बृजमोहन कोटवाल नहीं पहुंच पाए इसी प्रकार से काशीपुर के पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य का दिल्ली में एडमिट अस्पताल में एडमिट हो

आई टी आई गोद लेने के लिए प्रेरित - धर्मेंद्र प्रधान

Image
देहरादून-  केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखण्ड में कौशल विकास की समीक्षा  में उत्तराखण्ड  स्किल इको सिस्टम का फ्रेम वर्क अगले दो माह में तैयार किया जाएगा। राज्य में लगभग 40 लाख युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार कार्ययोजना बनाएगी। उत्तराखण्ड में 176 सरकारी आईटीआई हैं जो कि क्षेत्रफल व जनसंख्या को देखते हुए काफी अधिक हैं। इन आई टी आई का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उद्योगों से टाईअप किया जाए और उन्हें आईटीआई गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उद्योग न केवल इन्हें अपग्रेड करें बल्कि वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट भी दें। इसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार का पूरा सहयोग करेगी।उत्तराखण्ड में पर्यटन से जुड़े लोगों  के  दक्षता विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। होटल,रेस्टोरेंट, वाहन चालक, गाईड, आदि के स्किलिंग व रि-स्किलिंग करने की आवश्यकता है। एक अध्ययन के अनुसार उत्तराखण्ड के लोग प्राईवेट नौकरी की अपेक्षा स्वरोजगार को पसंद करते हैं। सरकार को युवाओं की इस अपेक्षा को पूरा होने में सहायक की भूमिका निभानी चाहि

दून में मिलेगे इग्लिश वुड से बने क्रिकेट बैट

Image
  देहरादून   - दून के खेल प्रेमियों के लिए दून स्पोर्ट्स स्टोर खुला।राजपुर रोड स्थित विडलास कॉम्पलेस में दून स्पोर्ट्स स्टोर का शुभारंभ निदेशक सुधीर राणा ने पूजा अर्चना के साथ की। दून स्पोर्ट्स स्टोर के निदेशक सुधीर राणा ने कहा कि हमने देहरादून के खेल प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए अपने स्टोर में किफायती दामों पर खेलों के सामान उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने बताया कि हमारे स्टोर में इंग्लैण्ड में निर्मित इग्लिश वुड से बने क्रिकेट बैट उपलब्ध हैं जो आपको देहरादून में और कहीं नहीं मिलेगा। आपको यहां   15   सौ से 50   हजार तक के क्रिकेट बैट मिलेंगे। सुधीर राणा ने बताया कि क्रिकेट ,   फुटबाल ,   बॉलीबॉल ,   बास्केट बाल , टेनिस ,   टेबल टेनिस ,   लॉन टेनिस ,   बैटमिंटन ,   स्विमिंग ,   स्केटिंग आदि सभी खेलों के सामान के साथ-साथ योगा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी हमारे स्टोर में उपलब्ध हैं। दून स्पोर्ट्स स्टोर के निदेशक सुधीर राणा ने बताया कि उत्तराखण्ड के अंदर खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी हैं और अब सभी वर्ग के लोग विभिन्न प्रकार के खेलों को पसंद कर रहे हैं और देश दुनिया में नाम भी कमा रह

शासन एवं अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बने -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शासन एवं  अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बने इसके लिए इस तरह की बैठकों का आयोजन आगे भी किया जायेगा। बैठक में चर्चा के दौरान आये सुझावों को अनुपालन करने के निर्देश दिये। न्यायालय सम्बन्धी मामलों के सही समाधान के लिए शासन एवं अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय एवं टीम वर्क के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में  मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में न्यायालयों में आबद्ध विधि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विधायक मुन्ना सिंह चौहान, महाधिवक्ता एस.एन बाबुलकर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव  ओमप्रकाश,  राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव न्याय मीना तिवारी, प्रमुख सचिव गृह आनन्द वर्द्धन, सचिव  नितेश झा, दिलीप जावलकर सहित न्यायलयों के महा अधिवक्ता, अपर महाअधिवक्ता, उप महाअधिवक्ता व आॅन रिकाॅर्ड अधिवक्ताओं सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालयों में मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए विभागवार अधिवक्ताओं की टीम बनाई जाय। ताकि विभाग की कार्यप्रणाली को समझकर सभी

अनिल कपूर ने हल्द्वानी के डीलरों को किया सम्मानित

Image
सिंगापुर - कामघेनू पेन्ट्स की ओर से सिंगापुर में अयोजित कार्यक्रम   ’ टार्गेट का बादशाह   के छठे संस्करण में हल्द्वानी के डिलरों को सम्मानित किया गया।  यह सम्मान अच्छा प्रदर्शन करने वाले डिलरों को दिया गया। सम्मान पाने वालों में मैसर्स एस.के. ट्रेडिंग व मैसर्स सुरेश चंद अनिल कुमार को प्रतिष्ठित   अवार्ड फॉर ऐक्सीलेंस   से नवाज़ा गया तो वहीं मैसर्स विपिन कुमार उदित कुमार को   ’ न्यू राइज़िंग स्टार ’   श्रेणी के अन्तर्गत सम्माति किया गया। इनको यह सम्मान बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने दिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता अनिल कपूर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं सोनम कपूर ने भी सिरकत की। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार अग्रवाल तथा कामधेनू लिमिटेड के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग   600   डीलर व चैनल पार्टनरों ने हिस्सा लिया तथा उन्हें विविध श्रेणियों में सम्मानित किया गया। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन सतीश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम कामधेनू को घर-घर

मिसाइलमैन कलाम एक गैर राजनीतिक सोच वाले इंसान थे

Image
देहरादून-मिसाइल मैन के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि पर देहरादून में उन्हें याद किया गया। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र(यूसर्क) के सभागार में भारतीय विज्ञान लेखक संघ और विज्ञान के सरोकार से जुड़ी 'पहल' संस्था द्वारा यह गोष्ठी आयोजित की गई।  यूसर्क द्वारा गोष्ठी का सीधा प्रसारण यूसर्क से सम्बद्ध साइंस इंस्टिट्यूट, विद्यालय के छात्रों के लिए ई नेटवर्किंग के जरिये किया गया।   गोष्ठी में प्रसिद्ध वैज्ञानिक और कलाम के मित्र डॉ. धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मिसाइलमैन कलाम एक गैर राजनीतिक सोच वाले इंसान थे। जिन्होंने नई पीढ़ी को तराशने, भारत को सशक्त, सामर्थ्यवान बनाने में अहम भूमिका अदा की। वे उच्चकोटि के वैज्ञानिक के साथ ही सफल मार्गदर्शक, अच्छे प्रशासक, कवि संगीतकार व प्रकृति प्रेमी भी थे।   गोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि व कलाम के सुरक्षा अधिकारी रह चुके राधाकृष्ण पन्त ने कहा कि कलाम एक महान वैज्ञानिक होने के साथ ही एक आदर्श राष्ट्रपति व युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। वे एक असाधारण व्यक्तित्व के असाधारण व

प्रमुख जौनपुर ने राइका को दिया जनरेटर

Image
टिहरी: छात्र संख्या चार सौ से अधिक राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में पहुचे क्षेत्र प्रमुख जौनपुर कुँवर सिंह पंवार से वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने अनुरोध किया कि विद्यालय में समय समय पर  सांस्कृतिक, वाद विवाद,चित्रकला प्रतियोगिता, अभिभावक एसोसिएशन की बैठक, छात्रहित में काउंसिल की जाती हैं।    स्नूल में बिजली ना रहे ने के कारण प्रार्थना कराने में परेशानी होती हैं , इस परेशानी को दूर करने हेतु वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने क्षेत्र प्रमुख जौनपुर कुँवर सिंह पंवार से विद्यालय को जनरेटर देंने का अनुरोध किया था डॉ सोनी के अनुरोध को स्वीकारते हुये राइका मरोड़ा, (सकलाना) को एक जनरेटर देने का वादा किया था प्रमुख ने अपना वादा पूर्ण करते हुए एक जनरेटर दिया,विद्यालय को छात्र छात्राओं के विभिन्न गतिविधियों व छात्रों के संकोच दूर कराकर लाऊड स्पीकर पर बोलने की आदत बानाने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते हैं।वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि विद्यालय हमारे देवस्थल हैं जहाँ पर मॉ सरस्वती विराजमान रहती हैं उस पवित्र स्थान को

पीएमजीएसवाई में डीग्रेडेड फाॅरेस्ट भूमि का इस्तेमाल

Image
देहरादून-मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  की सड़कों के लिए डीग्रेडेड फॉरेस्ट लैंड चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि भूमि प्रत्यावर्तन के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। पीएमजीएसवाई में डीग्रेडेड फाॅरेस्ट भूमि का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए इस कार्य के लिए सिविल या अन्य भूमि का चयन न किया जाय। जिस वन भूमि पर पेड़ों की कमी हो रही है, वहां पर वनीकरण का कार्य किया जाएगा। मुख्य सचिव सचिवालय में पीएमजीएसवाई के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के कार्य में तेजी लाई जाय। बैठक में बताया गया कि 453 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पीएमजीएसवाई के अंतर्गत किया जाना है। इसके लिए 700 हेक्टेयर डीग्रेडेड वन भूमि की जरूरत है। गढ़वाल मंडल में 31 और कुमाऊं मंडल में 23 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। कुल 54 सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। बताया गया कि फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए कुल 378 प्र

आम का आनंद लेने में मदमस्त बच्चे

Image
देहरादून-जुलाई माह के तीसरे हफ्ते में हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की अतिक्रमण क्षेत्रों पर सक्रियता बनी इसी के चलते धर्मपुर में दुकानदारों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को खाली कराने के लिए नगर निगम कर्मचारी अतिक्रमण अभियान में कार्यरत है वही घर दीवार को तोड़ दी गई थी जिस जमीन की दीवार तोड़ी गई थी उसमें बड़े झाड़, घास, फूस आदि उगी हुई थी वही दो बच्चे इन सब घटना से दूर पेड़ से टपके आमों को खाने में व्यस्त थे उन्हें नहीं दिन दुनिया की खबर कि क्या हो रहा है।  वह तो बस आम का आनंद लेने में मदमस्त थे। बचपन की यही अठखेलियां सभी को खूब भाती है। और इन बच्चों के आगे टूट रहे दुकानों की इनको परवाह भी नहीं थी। यह तो बस आम का रस पीने में मदमस्त थे।

1968 में लापता वायुसेना के विमान के अवशेष

Image
हिमाचल-50 वर्ष पूर्व 1968 में  लापता वायुसेना  के विमान के अवशेष प्राप्त हुए । साथ ही एक क्षत विक्षत शव भी मिला।मॉंट्रियरिंग टीम में sdrf जवान , का0 राजेन्द्र नाथ भी सम्मलित रहें एक जुलाई 2018 को आई आई ऍम की पर्वतारोही टीम चन्द्रभागा -13 ( ऊँचाई -6264 मीटर) पर्वत शिखर पर आरोहण हेतु  उच्च हिमालय के  मडी , रोहतांग-पास , छतरु, कुंजुम, लाटोप ,चन्द्रा ताल , ढाका ग्लेशियर जेसे उच्च तुंगता युक्त क्षेत्रों से रवाना हुई रवाना हुई  थी। टीम का मुख्य उद्देश्य चन्द्रभागा शिखर आरोहण के साथ  स्वच्छ हिमालय अभियान में सम्मलित होना भी था। टीम के द्वारा सफल आरोहण के पश्चात बेस केम्प  को पालीथीन मुक्त करने के  दौरान  बर्फ में पड़े  एक विक्षित शव , और विमान के अवशेष पर पड़ी । दल को इस प्रकार विमान हादसे की जानकारी पूर्व से भी थी इसलिए यह समझने में देर नही लगी की यह वही लापता विमान है।1968 में एक वायु सेना के विमान ने 04  विमान कर्मी और 98 सैन्यकर्मी सहित कुल 102  लोगों ने चंडीगढ़ से लेह के लिए उड़ान भरी थी। दल का कंट्रोल से आखरी सम्पर्क  रोहतांग दर्रे के करीब हुआ था। पर्वतारोही दल के द्वारा ए एन -12 विम

मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कारगिल शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को नमन किया। शौर्य दिवस पर मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी शौर्य दिवस पर गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीर जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि जब भी देश को जरूरत हुई मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे जवान अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए तैयार रहे हैं। सेना के जवानों के, शौर्य व पराक्रम से ही आज  हमारी सरहदें सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कारगिल का युद्ध विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था। फिर भी हमारे जवानों ने सेना ने अप्रतिम साहस व बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए दुश्मनों को बाहर खदेड़ा। कारगिल के युद्ध में हमने अपने जवानों के रक्त के एक-एक कतरे का बदला दुश्मनों से लिया। कारगिल का युद्ध हमारी सेना के पराक्रम के लिए हमेशा जाना जाएगा। कारगिल की लड़ाई जब-जब याद की जाएगी तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया जाएगा। उन्होंने उस समय राजनैतिक इच्छा शक्ति का परिचय दिया। कारगिल का युद्ध ऐसा युद्ध था जब हमने अपन

क्रान्तिकारी श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर नमन

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं क्रान्तिकारी श्रीदेव सुमन के 74वें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यकार  लीलाधर जगूड़ी, सुभाष पन्त, डा0 हर्षवन्ती बिष्ट को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने डाॅ.एम.आर. सकलानी द्वारा सम्पादित पत्रिका ‘‘सुमन सुधा’’ टीकाराम मैठाणी की पुस्तक ‘‘गुलदस्ता’’ का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने टिहरी जन क्रान्ति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन का भाव पूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया तथा अपना जीवन बलिदान किया। अमर शहीद श्रीदेव सुमन नई पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देंगे। वे हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की उपलब्धियों व संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए उनके संपूर्ण जीवन को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवे

बैडमिंटन चैम्पियन लक्ष्य सेन को चेक भेंट -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियन लक्ष्य सेन को 5 लाख 53 हजार का चेक भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन   चैम्पियन   बनने पर कुहु गर्ग को भी सम्मान स्वरूप 2 लाख का चेक प्रदान किया। 

राष्ट्रपति मुसेवेनी भारत के बहुत पुराने मित्र हैं मेरा भी उनसे बहुत पुराना परिचय है-प्रधानमंत्री

Image
युगांडा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहां है कि यह मेरा सौभाग्य है कि दो दशकों के बाद भारत के प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए मेरा युगांडा आना हुआ है  राष्ट्रपति  मुसेवेनी भारत के बहुत पुराने मित्र हैं। मेरा भी उनसे बहुत पुराना परिचय है।  2007  में जब मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में यहाँ आया था ,  उस यात्रा की मधुर यादें आज भी ताज़ा हैं। और आज राष्ट्रपति  के उदार शब्दों ,  और हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत-सत्कार और सम्मान के लिए मैं उनका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ। भारत और युगांडा के बीच सदियों पुराने तथा ऐतिहासिक संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। युगांडा हमेशा हमारे दिलों के करीब रहा है और रहेगा। युगांडा की आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय विकास के प्रयासों में भारत हमेशा साथ रहा है।  युगांडा की जनता के प्रति हमारी मित्रता की अभिव्यक्ति के रूप में भारत सरकार ने युगांडा कैंसर संस्थान , कमपाला को एक अत्याधुनिक कैंसर थेरेपी मशीन गिफ्ट करने का निर्णय लिया है। मुझे यह जानकर खुशी है कि इस मशीन से न केवल हमारे युगांडा के मित्रों की बल्कि पूर्वी अफ्रीकी देशों के मित्रों की भ

तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में भाग लेने तीन दिन के प्रवास पर देहरादून आये हुये हैं।  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से एक औपचारिक मुलाकात की।  गोयल ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, विनोद बजाज, विपिन खन्ना, धीरेन्द्र कुमार, कमल राना उपस्थित थे।

पेड़ों लगाये और पृथ्वी को हरा भरा बनाये

Image
देहरादून-संस्कार परिवार देहरादून द्वारा चार दिवसीय विशेष गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आरंभ आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में अमर शहीद मेख बहादुर गुरंग  कैंट बालिका इंटर कालेज गढ़ी कैंटऔर ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट में बृक्षारोपण, पाठ्यसामग्री विरतण के साथ हुआ,       आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी ने कहा प्रकृति ईश्वर और गुरु का साकार रूप है, यदि हम पेड़ों औऱ फूलों का रोपण कर पृथ्वी को हरा भरा करते हैं तो गुरु और गोविंद दोनों ही प्रसन्न हो जाते हैं उन्होने बच्चो को माता, पिता,गुरु औऱ बड़ों के सम्मान करने का संदेश दिया बाद में बच्चों को परसाद भी वितरित किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ0निधि खंडूरी, पूनम वर्मा, शीला गुप्ता, यशपाल सिंह, नीलम विजय, बसंत उपाध्याय, कामलेन्दु, दीपमाला उपाध्याय, ललिता सजवाण, संगीत चोहान, अनिका गुरंग आदि उपस्थित रहे।

सहकारी समिति चुनाव में यूकेड़ी का कब्जा

Image
मलेथा(देवप्रयाग) - भड़ोली(भल्लेगाँव) सहकारी समिति में सर्वदलीय नेता मातबर रावत पुनः अध्यक्ष चुने गए।अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद सहित 9 पदों पर की जीत हासिल।निकटतम प्रतिद्वन्दी के रूप में भाजपा को 14 में से 5 पदों पर ही संतोष करना पड़ा।अध्यक्ष पद पर चयनित हुए उक्रांन्द कार्यकर्ता जवाहर सिंह पंवार और उपाध्यक्ष पद पर चयनित हुए उक्रांन्द युवा कार्यकर्ता अजय रावत को, संचालक पद पर कुमारी लता, जिला भेषज संघ प्रतिनिधि के पद पर पूर्ण सिंह, जगमोहन सिंघ, बैंक प्रतिनिधि पद पर मणिलाल, मकान सिंह और उमेद सिंह को उक्रांन्द ने ढेर सारी बधाइयाँ दी।वही बागवान में स्थित भड़ोली सहकारी समिति में पुनः मातबर सिंह रावत को अध्यक्ष चयनित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर नवीन डंगवाल सर्व सहमति से चयनित किये गए।

बालिका विद्यालयों में शौचालय निर्माण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक,हरक सिंह रावत, राज्य मंत्री महिला व बाल कल्याण विभाग  रेखा आर्य , विधायक  सुरेन्द्र सिंह जीना, बलवंत सिंह भौंर्याल,  करन माहरा,  चन्दन राम दास,  महेश नेगी, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी व जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।अल्मोड़ा संस्कृति विभाग द्वारा जानकारी दी गई की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणा के अनुसार ऐपण कला को प्रोत्साहन देने हेतु राज्य के सभी 13 जिलों के एक-एक विकास खण्ड में 2-2 लाख रूपये की धनराशि दी जा रही है। अभी तक राज्य के 7 जिलों में धनराशि जारी की जा चुकी है। शेष 6 जिलों को इसके लिए अगस्त के पहले सप्ताह में धनराशि जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले में ‘‘चेली ऐपण‘‘ संस्था के तर्ज पर सभी जिलो में ऐपण कला के प्रोत्साहन हेतु समूहो का गठन किया जाएगा। अल्मोड़ा नगर  व अन्य पर्वत

रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए पौधारोपण

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ परमार्थ निकेतन के चिदानंद मुनि ने  रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है । जिसकी शुरूआत केरवां गांव से की गई। मोथरोवाला में भी पौधारोपण किया।इस अभियान को दून के सभी शिक्षण संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, विभिन्न संस्थानों के साथ ही आम जन सहभागिता के द्वारा संचालित किया जा रहा है । रिस्पना नदी को ऋषिपर्णा के स्वरूप में पुनर्जीवित करने के अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने सभी से मिल रहे सहयोग पर आभार जताया।  उन्होंने कहा कि बरसात में भी बच्चे, युवा व सभी लोग जिस उत्साह से भाग ले रहे हैं उससे पूरा विश्वास है कि हम नदियों के पुनर्जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। वही तिब्बती समाज ने भी इस पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लामा लोगों ने भी पौधारोपण किया,

सामाजिक संगठनों ने की रिवरफ्रन्ट परियोजना के घपलों में जांच मांग

Image
देहरादून- दून के एक दर्जन से भी ज़्यादा संगठनों ने एक साथ मंच सांझा कर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के महत्वाकांक्षी रिवरफ्रण्ट डेवलपमेंट परियोजना पर जांच कि मांग की है | इस मांग की पृष्ठभूमि समझाते हुए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिथियों ने बताया कि इस परियोजना के तहत जो दीवारें पायलट फेज़ में बनाई गईं थी वह अपनी पहली बारिश में ही ढह गईं हैं| नागरिकों ने यह स्पष्ट किया कि वह दीवारें ही अपने आप में एक प्राकृतिक संसाधन का घोर अतिक्रमण थी जिसने अस्सी मीटर चौड़ी नदी को तीस मीटर तक समेट के रख दिया था |  इसलिए उन दीवारों का ढहना स्वाभाविक है लेकिन मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा जनसंसाधनो को इस तरह लुटाना शहर के क़ानूनप्रिय नागरिकों को कतई मंजूर नहीं है | इसी मांग को आगे रखते हुए सभी संगठनों ने एक साथ न सिर्फ इस परियोजना में हुए घपलों पर जांच की मांग की बल्कि इस पूरी परियोजना को बंद करने का आवाहन किया |  इस मांग के पीछे न सिर्फ पर्यायवरण संगरक्षण के तथ दिए गए बल्कि कानूनी एवं तकनीकी दृष्टिकोण समझाया गया |कानूनी तौर पे नदी पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध है और एमडीडीए ने नदी को सिकुड़ क

दून विश्वविद्यालय में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न

Image
देहरादून - दून विश्वविद्यालय परिसर में संचालित 8 स्कूलों के स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए जारी प्रथम प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो गई है। प्रथम वरीयता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों ने 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच प्रवेश लिया। कुलसचिव प्रोफेसर एच.सी पुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण में रिक्त रह गई सीटों के लिए पहली प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची उत्तराखंड सरकार के आरक्षण प्रावधानों के तहत तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यार्थी 21 और 24 जुलाई 2018 को संबंधित स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी पाठ्यक्रम में प्रथम प्रतीक्षा सूची के बाद भी सीट रिक्त रह जाती हैं, तो वरीयता सूची से दूसरे आवेदकों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा। छात्र निर्धारित तिथि तक अवश्य ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। निर्धारित तिथि के बाद वरियता सूची में आए किसी भी आवेदक का प्रवेश अधिकार स्वत समाप्त मान लिया जाएगा, तथा अन्य आवेदक को वरीयता से सूची में शामिल कर प्रवेश हेतू सम्मलित कर लिया जाएगा।दून विश्वविद

पुलिस द्वारा ऐसे भ्रामक सन्देश प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया

Image
देहरादून- अशोक कुमार, अपर पुलिस महादिशेक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड ने बताया कि विगत दिनों से प्रदेश के जनपदों में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया (WhatsApp/Facebook) पर कुछ झूठे/भ्रामक सन्देश प्रसारित किये जा रहे हैं, जिससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है ।काकड़ीघाट अल्मोड़ा से भिखारी के बेस में पांच सौ लोग निकलने जो रास्ते में जो मिलता है उसको काटकर कलेजे और कीडनी निकाल रहे है जिसमे से छः सात लोग पकड़े गए है .जो पकडे़ गए हैं वही लोग को कडी़ पूछताछ के बाद पांच सौ लोग आने की बात कबुल की है। कृपया सावधान रहे 15 से 20 लोगों की टोली आई है उनके साथ बच्चे और लेडीज हैं और उनके पास हथियार भी हैं और और आधी रात को किसी भी वक्त आते हैं और बच्चे के रोने की आवाज आती है“।’थाना मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत धानाचूली धारी क्षेत्र में बच्चों/वयस्कों का अपहरण कर किडनी निकालने वाले गिरोह को पकड़ा गया है, इसी तरह क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है तथा रात में संदिग्ध व्यक्ति देखे जा रहे हैं’अलर्ट उतराखंड” ख़ासकर घरेलू महिलाओं से अनुरोध है, कि

फिक्की के कार्यशाला में अभिनेत्री पूजा बेदी

Image
देहरादून- सुभाष रोड स्थित एक स्थानीय होटल में ‘लाइफ ट्रांस्फार्मेशन’ विषय पर जाईका और फिक्की के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में  कैबिनेट मंत्री  उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।‘लाइफ ट्रांस्फाॅर्मेशन’ जीवन में खुश कैसे रहना है के बारें में उपस्थित जनमानस को अभिनेत्री पूजा बेदी ने बारीकी से बताया । उन्होनें व्यवहारिक अप्रोच तथा प्रजैन्टेशन के माध्यम से बताया कि जब तक व्यक्ति की अन्तरात्मा दुखी या उदास होने की इजाजत नही देती  तब तक कोई बात हमें उदास नही कर सकती है। उन्होंने कहा कि हर एक  व्यक्ति को अपने आप से पूछना चाहिए कि वह जीवन कैसे जीना चाहता है, वह क्या चाहता है और समाज उससे क्या अपेक्षा रखता है, उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे कैसी भी क्यों न हो हमें अपने आप पर नियंत्रण बनाये रखना चाहिए और अपनी ओर से बैस्ट करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत कहा कि मनुष्य के सुख के पीछे पर्यावरण  के साथ करीबी व सहचारी  का रिश्ता  बताया तथा प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने पर ज