Posts

Showing posts from July 29, 2021

बीजेपी ही उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास कर सकती है-कौशिक

Image
देहरादून – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सोशल मीडिया वॉलिंटियर मीट में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बीएल संतोष ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में अच्छे वातावरण का निर्माण करना है जिससे कि भ्रम फैलाने वाले दल अपने मकसद में विफल हो जाएं।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरे उद्देश्यपरक होनी चाहिए। बीएल संतोष ने बताया कि हमें हमेशा सार्थक भाषा का प्रयोग और असुविधा वाली भाषाओं से बचना चाहिए। हमें देश के अच्छे बुद्धिजीवियों के विचारों को सुनना चाहिए और उनका अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के हर वॉलेंटियर को समय-समय पर अपने व्यवहार और आचरण का आकलन करना चाहिए।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीएल संतोष के प्रवास के माध्यम से  संगठन को मजबूती मिल रही है। और राष्ट्र के लिए नए युवाओं का निर्माण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मोर्चे के पदाधिकारियों का काम सरकार के कल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थियों को निरंतर उनसे जुड़े रहना है।    इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने कहा कि जो वातावरण विपक्ष के द्वारा युवाओं को छलने के लिए चुनाव से क

मंदिर का घंटी चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – इंद्रेश नगर कावली रोड मंदिर के पुजारी सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय  मदनलाल निवासी इंद्रेश नगर कावली रोड के द्वारा चौकी लक्ष्मण चौक पर सूचना दी गई कि इंद्रेश नगर स्थित मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा तीन पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई है। जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2021 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सनोज कुमार ने घटनास्थल के आसपास के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई तो तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश उम्र 22 वर्ष उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग कावली रोड को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी में एक  खुखरी भी बरामद हुई जिसमें अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि  घटना में उसके साथ ईश्वर उर्फ माधव पुत्र अमरीक निवासी छबीलबाग भी शामिल था। वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।बरामदगी 02 पीली धातु की घंटियां एक बड़ी व एक छोटी,घटना में