Posts

Showing posts from January 8, 2020

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में ई मंत्रिमंडल प्रणाली लागू हुई

Image
देहरादून–उत्तराखंड में शुरू हुई पहली ई मंत्रिमंडल कैबिनेट की बैठक जिसका आज बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में ई-मंत्रिमण्डल प्रणाली का शुभारम्भ किया। ई-कैबिनेट का उद्देश्य समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करना, लेस पेपर व्यवस्था को प्रोत्साहित करना एवं संस्थागत मेमोरी को विकसित करना है। इसके प्रयोग से जहाँ पर्यावरण मित्र के माध्यम से कागज की बचत होगी वहीं संस्थागत मेमोरी द्वारा पूर्व की कैबिनेट जानकारी को प्राप्त करना भी आसान होगा। ई-कैबिनेट, ई-गवर्नेंस और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश में आज से कैबिनेट की बैठकों के लिए ई मंत्रिमंडल प्रणाली लागू हो गई है। भविष्य में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कागज की जगह अब ऑनलाइन प्रस्ताव बनकर जाएगा। गोपन विभाग ने ई मंत्रिमंडल के लिए पोर्टल तैयार कर दिया है। बैठक से संबंधित सामान्य सूचनाएं, स्थान और समय पोर्टल, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से मंत्रिमंडल को अवगत करवाया जाएगा। प्रणाली का इस्तेमाल करने वालों का ई-अकाउंट होगा। इस पर सभी का लॉगइन आई डी तैयार की गई हैं। बैठक का कार्यवृत्त एवं निर्णयों को ऑनलाइन

दो स्मैक तस्कर 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

Image
 सहसपुर – धर्मावाला चौक से करीब 300 मीटर पहले सहारनपुर रोड पर दो व्यक्ति वाहन में एकांत स्थल पर संदिग्ध अवस्था में पाए गए जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे की पुलिस टीम द्वारा इन व्यक्तियों को कार सहित पकड़ लिया जिनसे भागने का कारण पूछते हुए तलाशी ली गई तो पहले व्यक्ति शाहबाज पुत्र इस्लाम निवासी विकासनगर रोड मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उम्र 22 वर्ष से 16 ग्राम अवैध स्मैक व दूसरे व्यक्ति मुस्तफा पुत्र ताहिर निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के कब्जे से 14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई जिसकी कीमत 150000₹ हैं। तथा दोंनो अभियुक्त को धारा 8/21 NDPs act में गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि अधिक पैसे कमाने के लालच में हम मिर्जापुर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम करते थे कि हमारे धीरे धीरे विकासनगर , सहसपुर और कूंजा ग्रांट के अधिक स्मैक के ग्राहक बन गए कुछ ग्राहक स्मैक लेने मिर्जापुर आ जाते थे कुछ पुलिस के डर से अपने घर के नजदीक ही मंगाते थे। आज बुधवार को भी में मिर्जापुर से जूलो नाम के व्यक्ति से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर क