Posts

Showing posts from June 15, 2021

सिम स्वैपिंग या क्लोनिंग जैसे फ्रॉड से बचने के तरीके

Image
  देहरादून – देश में बढ़ते साइबर क्राइम के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर सतर्कता अभियान चलाया जाता है इसी क्रम में चमोली पुलिस द्वारा  सिम स्वैपिंग या क्लोनिंग जैसे फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें और इन  पांच बातों कर रखे ध्यान   ।  अगर आपको किसी टेलिकॉम कंपनी से कोई कॉल आए और आपसे सिम कार्ड नंबर पूछा जाए। इस तरह की निजी और संवेदनशील जानकारी कभी साझा न करें। याद रखें कि किसी भी कंपनी का कोई भी अधिकारी निजी और गोपनीय जानकारी कभी नहीं पूछता है।  स्कैमर्स आम तौर पर 20 डिजिट वाले सिम कार्ड नंबर के बारे में पूछते हैं। अगर कोई फोन पर आपसे इस बारे में जानकारी लेना चाह रहा है, तो समझ जाइए कि यह खतरे की घंटी है।  स्कैमर्स सिम कार्ड नंबर पता करने के बाद 1 नंबर प्रेस करने को कहते हैं ताकि ऑथेंटिकेशन पूरा हो सके। इसी कॉल को वे टेलिकॉम सर्वर से कनेक्ट करके स्वैपिंग प्रोसेस पूरा करते हैं। अगर ऐसा हो, तो कभी भी 1 नंबर प्रेस न करें और इसकी शिकायत करें।  ध्यान रखें बैंक का कोई भी कर्मचारी फोन कॉल पर इस तरह की जानकारी के बारे में नहीं पूछता है।

गैंगरेप व पोक्सो एक्ट के केस में फरार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून – क्लेमेंट टाउन थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 31/21 धारा 342, 376d,120 बी आईपीसी तथा 3/4 व 16/17 पोक्सो एक्ट मे अभियुक्त तेजवीर सिंह निवासी ग्राम पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश वांछित चल रहा था। जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकानों को इधर उधर बदल रहा था अभियोग की संवेदनशीलता को देखते हुए वांछित अभियुक्त की गिरफ्ताारी केेेे लिए  थानाध्यक्ष क्लिमेंट टाउन द्वारा पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को जिला रामपुर व मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में दबिश देते हुए सटीक पता रस्सी सुरागरस्सी कर अभियुक्त को  14 जून 21 को जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।