Posts

Showing posts from September 8, 2022

बोलेरो खाई में गिरी दो की मौत

Image
पौड़ी गढ़वाल – कोतवाली श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि भटोली गांव में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एक बोलरो वाहन (UA 12 8562) मुख्य मार्ग से अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गिरा हुआ था जिसमें 02 लोग सवार थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में वाहन तक पहुँचकर सर्चिंग की गई तो पाया कि  वाहन में सवार अर्जुन सिंह पुत्र धर्म सिंह, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- भटोली गांव, पौड़ी,देव सिंह पुत्र स्व0 बलबीर सिंह, उम्र- 40 वर्ष। दोनों लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। टीम द्वारा दोनों मृतकों के शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

कार खाई में गिरी तीन की मौत तीन घायलों

Image
 टिहरी -  एस डी आर एफ को चौकी ढालवाला से सूचना दी की नीर गड्डु के पास एक वाहन दुर्घटना होने की सूचना है।यह सूचना मिलते ही  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण  तत्काल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एक कार  संख्या UK07 TD 5686 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी थी।जिसमे छः पुरुष सवार थे। एस डी आर एफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन घायलों को रेस्क्यू कर असप्ताल भिजवाया गया। तीन अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफटीम द्वारा उनके शवों को रिकवर किया जा रहा है।रेस्क्यू जारी हैं। 

विज्ञान भवन में देश भर के सहकारिता मंत्रियों का सम्मेलन

Image
नई दिल्ली – केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में  विज्ञान भवन में आयोजित सहकारिता सम्मेलन  की बैठक में उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब उत्तराखंड में पैक्स समितियां थी,  तब वह 22 पर्सेंट प्रॉफिट में थी, हमने उन समितियों को एमपैक्स बनाकर उन समितियों को बाजार देकर  84% प्रॉफिट में ला दिया है। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने  ₹ 3400 करोड़ की एनसीडीसी परियोजना, उत्तराखंड सहकारिता विभाग को जो दी है  उससे हमने  किसानों की आमदनी दोगुनी कर ली है। उन्होंने कहा परियोजना की मदद से बनाया जा रहा बद्री घी हम लोग अमेजन के माध्यम से 2500 रुपए किलो बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 15000 बकरी पालकों को 10-10 बकरियां फ्री दी जा रही है और हिमालयी गोट विलेज बनाए जा रहे हैं।  उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि हम मिनट मिशन योजना को कोपरेटिव सोसायटी के माध्यम से सफलम ढंग से चला रहे हैं। पहाड़ी  गोदा,  झंगोरा ,मंडवा, लाल चावल, राजमा एमपैक्स के जरिये पहाड़ी किसा