Posts

Showing posts from August 3, 2023

गौरीकुंड में भूस्खलन से 13 लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Image
 रुद्रप्रयाग-   देर रात गौरीकुंड चौकी ने सूचना दी की गौरीकुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन हो रहा है जिसमें कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है। इंस्पेक्टर कर्ण सिंह एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम रात के घनघोर अंधेरे में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर रात के घनघोर अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु लगातार बारिश व पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। आज प्रातः पुनः एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस व एन डी आर एफ के साथ मिलकर घटनास्थल व आसपास के स्थानों पर सर्चिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त एस डी आर एफ की एक अन्य टीम द्वारा कुंड बैराज में भी सर्चिंग की जा रही है।आसपास के लोगों द्वारा उक्त घटना में 12-13 लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गयी है। जानकारी अभी स्पष्ट नही है, स्पष्ट जानकारी मिलते ही अपडेट किया जाएगा।

मस्तराम घाट पर दो दिन पहले डूबी नीलम बेन का मिला शव

Image
ऋषिकेश- लक्ष्मणझूला के पास मस्तराम घाट पर एक अगस्त को गुजरात की महिला नीलम बेन नहाते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गई थी जिसकी तलाश में पोस्ट ढालवाला से SI सचिन रावत  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के आसपास सभी सम्भावित स्थानों पर गहन सर्च करते हुए आज  03 अगस्त को टीम की गहन सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज से नीलम बेन का शव बरामद कर लिया गया जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।     

साढे छ: लाख रुपये की स्मैक लेकर आ रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने मोटर साईकिल से आ रहे 33 वर्षीय दिलशाद पुत्र स्व0 इरशाद निवासी मौहल्ला रहमत नगर निकट HP गैस एजेन्सी भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चन्द्रमणी चौक से 200 मीटर अन्दर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास थाना पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की  तलाशी ली तो उनके कब्जे से 65 ग्राम स्मैक बरामद हुई व घटना में प्रयुक्त  मोटर साईकिल संख्या -UK08AC-2021 (Super Spelender Black Colour ) को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है और मादक पदार्थो की तस्करी / बिक्री करने के प्रयोजन से उक्त बरामद स्मैक को लाया जा रहा था। पूछताछ में अभियुक्त दिलशाद ने बताया गया कि यह स्मैक मै भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आ रहा था जिसको मै देहरादून के अलग-अलग स्थानो मौहल्लो व सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था जिसे पुलिस टीम ने पकड लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-405/2023 धारा 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0-406/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।