Posts

Showing posts from May 10, 2020

प्रवासी लोगों को गुरूग्राम से चमोली पहुँचाया

Image
चमोली– कोरोना काल के  संकट की वजह से उत्तराखंड प्रवासियों की घर वापसी लगातार जारी है।आज रविवार को उत्तराखंड सरकार ने 27 प्रवासी उत्तराखंडियों को हरियाणा के गुरूग्राम से लाकर जनपद चमोली पहुॅचे। लाॅकडाउन शुरू होने से अब तक चमोली जनपद के 8165 से अधिक प्रवासी अपने घर लौट चुके है। प्रवासियों के चेहरों पर अपने घर पहुॅचने की खुशी साफ झलक रही है। उत्तराखंड सरकार ने इस संकट की इस घडी में सभी आप्रवासियों को अपने घर तक पहुॅचाने के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रवासियों के गौचर पहुॅचने पर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में जिला प्रशासन द्वारा सभी की मेडिकल जाॅच, थर्मल स्क्रीनिंग एवं डाटा तैयार किया जा रहा है और सभी प्रवासियों को फूड पैकेट दिए जा रहे है। भारत सरकार द्वारा चिन्हित रेड जोन से आने वाले सभी प्रवासियों को क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। इसके अलावा संदिग्ध लोगों को क्वारेन्टाइन में रखा जा रहा है। अभी तक 652 प्रवासियों को विभिन्न स्थानों पर क्वारेन्टाइन किया जा चुका है। क्वारेन्टाइन सेंटर भराडीसैंण आवासीय परिसर में 327, पाॅलीटैक्निक गौचर में 56, मंडल में 18, कर्णप्रयाग ट्रामा सें...