फिक्की लेडीज आॅर्गनाइजेशन प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की

देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में फिक्की लेडीज आॅर्गनाइजेशन की अध्यक्ष  वास्वी भारत राम के नेतृत्व में महिला व्यवसायियो के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य में अपनी महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक कार्यो से सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराया और मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार अगले एक से दो वर्षो तक ’’बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं’’ कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के तीन जिलों पिथौरागढ़, पौड़ी तथा चम्पावत में लिंगानुपात कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त जिलों में बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं बेटी-बढ़ाओं तथा महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस अवसर पर  शिल्पी अरोड़ा, श्रीमती जयन्ती डालमिया आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार