Posts

Showing posts from June 21, 2020

एम्स के लैब अटेंडेंट परिवार सहित कोविड पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जो कि ​टिहरी विस्थापित पशुलोक निवासी हैं।इनमें परिवार के मुखिया 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब अटेंडेंट है। वह बीती 18 जून को परिवार के साथ दिल्ली से ऋषिकेश लौटे व इसके बाद से होम क्वारंटाइन पर थे। एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीती 18 जून को लैब अटेंडेंट व उनके परिजन दिल्ली से लौटे थे और होम क्वारंटाइन थे। इसके बाद लैब अटेंडेंट को बुखार की शिकायत होने पर वह 20 जून को परिवार के साथ एम्स ओपीडी में पहुंचे, जहां सभी का  कोविड सैंपल लिया गया व लैब अटेंडेंट को कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। शनिवार देरशाम लैब अटेंडेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस परिवार के अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें लैब अटेंडेंट की 27 वर्षीया पत्नी, 8 वर्षीया पुत्री व 5 वर्षीय पुत्र शामिल है। यह सभी लोग ...

एम्स में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास करते

Image
 ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। इस दौरान उन्हें योग से निरोग रहने के रहस्य बताए गए। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न वर्गों की ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान की गई व्यवस्थाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।   रविवार को वर्ल्ड योगा डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अति​थि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत  ने कहा कि जीवन में निरोगी रहने के लिए योग को आत्मसात करना जरुरी है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश योगनगरी है,जबकि मेडिकल की भाषा लैटिन व ग्रिक हैं।लिहाजा एम्स संस्थान ऐसी स्थिति में पूरब व पश्चिम की इन दोनों विधाओं मॉडर्न साइंस व योग विज्ञान को मिलाकर विशेष कार्य कर सकता है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि योगाभ्यास से हमारे शरीर के विभिन्न अंगों पर किस तरह से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसका वैज्ञानिक अध्ययन होना चाहिए। उन्होंने वर्तमान कोरोना महामारी व बद...

स्वामी रामदेव के साथ मुस्लिम ने भी योगाभ्यास किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम आवास में योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के योगाभ्यास प्रोटोकोल के अनुसार योगासन किए। इस वर्ष कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए योग का सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने-अपने घरों में रहकर ही योग करने का आह्वान किया गया।इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  सिंह रावत ने भी अपने आवास में योगाभ्यास किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल प्रयासों से सारा विश्व  21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा। इस बार के योग दिवस का आयोजन विशेष परिस्थिति में हम लोग कर रहे हैं। हरिद्वार में योग गुरु रामदेव ने अपने पतंजलि के कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया उन्हीं में मुस्लिम समुदाय के भी कर्मचारी शामिल थे जिन्होंने मंच साझा करते हुए स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास किया। कोविड-19  महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग के द्वारा हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सक...