Posts

Showing posts from December 30, 2020

चुराये सामान के साथ चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  बुधवार को डायल  112 के माध्यम से सूचना मिली की चंद्र रोड डालनवाला में एक निर्माणाधीन बंद घर से कुछ सामान चोरी हुआ है।  सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीमें बनाकर क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों कोो देखा गया तथा मुखबिर लगाये गए इस बीच वादी अमरदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी 24 ई0सी0 रोड थाना डालनवाला के द्वारा इस बाबत चौकी मेें आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 218/20 धारा 457/380 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। अज्ञात चोर की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया साथ ही पुराने चोरों की जानकारी की गई तो सीसीटीवी में एक युवक चोरी का सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया क्षेत्र में सीसीटीवी से प्राप्त शख्स के बारे में जानकारी की गई तो जानकारी मिली की यह व्यक्ति राहुल है जो पंचपुरी कॉलोनी रायपुर में निवास करता है मुखबिर खास  से सूचना मिली की यह व्यक्ति अभी-अभी चंद्र रोड लोहे के पुल के पास खड़ा हैं।मुखबिर खास की सूचना पर  राहुल  निवासी पंचपुरी कॉलोनी चंद्र रोड थाना रायपुर देहरादून को चंद्र रोड लो...

आशा रोड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

Image
 देहरादून –  गुरूवार सुबह के समय लगभग 5.30 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की वन विभाग गेस्ट हाउस मोड़ (आशा रोड़ी )के  पास एक कार संख्या DL1ZA-8524 Ertiga अनियंत्रित होकर खाई में लगभग 100 मीटर नीचे गिर गई है जिसमें छः व्यक्ति सवार थे।   दुर्घटना में घायल कार चालक विवेक कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी संगम विहार दिल्ली उम्र 22 वर्ष, के साथ सवारियों मेें राकेश मेंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला निवासी 32 महाराणा प्रताप मार्ग सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 70 वर्ष,मदन मोहन  मेंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंडोला उम्र 70 वर्ष,गोपाल कृष्ण मेंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंडोला उम्र 72 वर्ष सुशीला मेंडोला पत्नी मदन मोहन  मेंडला उम्र 71 वर्ष,लीला मंडोला पत्नी गोपाल कृष्ण मेंडोला उम्र 63 वर्ष समस्त निवासी एक ही परिवार के हैं।  दुर्घटनाग्रस्त  कार में सवार सभी व्यक्तियों को हल्की चोटे आयी है, पुलिस द्वारा सभी घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

नव वर्ष पर दून से मसूरी जाने व आने वाले वाहनों का यातायात प्लान

Image
 देहरादून – रुड़की  व सहारनपुर  से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान ए रुड़की / सहारनपुर - आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – कमला पैलेस – बल्लुपुर चौक – कैन्ट – पो0ओ0 तिराहा – सी0एस0डी0 तिराहा – सर्किट हाऊस चौकी – गुच्चु पानी तिराहा – जौहड़ी गाँव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी । प्लान बी मसूरी से ( रुड़की / सहारनपुर ) जाने वाले वाहनों के लिए रुट  मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – साँई मन्दिर – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रांसिग – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 -  जोगीवाला – हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रिस्पना –आई0 एस0 बी0 टी0 से अपने गंतव्य की ओर ।  प्लान  2.A. ( पौंटा साहिब / विकासनगर ) से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट पौंटा साहिब / विकासनगर - प्रेमनगर – बल्लुपुर फ्लाईओवर के नीचे से  - कैन्ट - पो0ओ0 तिराहा – सी0एस0डी0 तिराहा – सर्किट हाऊस चौकी – गुच्चु पानी तिराहा -जौहड़ी गाँव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी । प्लान B. मसूरी से (पौंटा साहिब...

स्वाद और सुगंध का पता नहीं चलना कोरोना के लक्षण

Image
ऋषिकेश – इन दिनों लगातार बढ़ती सर्दी में अनावश्यकरूप से घर से बाहर निकलने से सावधान रहने की आवश्यकता है। उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है, उससे जरा सी लापरवाही आपके जीवन को जोखिम में डाल सकती है। ऐसे में खासतौर से यदि आपको स्वाद और सुगंध का ठीक से पता नहीं चल पा रहा है, तो इन लक्षणों को कतई भी नजरअंदाज नहीं करें।           कोविड19 वायरस के संक्रमण के लिए शीत ऋतु का यह समय बेहद संवेदनशील है। लिहाजा ऐसे में सर्दी, जुकाम जैसी सामान्य बीमारी से ग्रसित होने वाले लोगों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से लोगों को बुखार और खांसी की शिकायत होना सामान्य बात है। लेकिन जरूरी नहीं कि यह सामान्य वायरल ही हो। वजह, बुखार और खांसी की शिकायत कोरोना के लक्षण भी हो सकते हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में इस तरह के अन्य सभी लक्षणों को छिपाने से स्वयं के साथ-साथ आपके परिवार की जान को भी खतरा हो सकता है। एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कोरोना से बचाव का एक ही मूल मंत्र है, सुरक्षित रहना व जरुरी सावध...

स्मैक के साथ एक तस्कर व गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

Image
 देहरादून – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन सत्य को सफल बनाये जाने के लिए प्राप्त निर्देशों के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक  नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को  विवेकानंद स्कूल के पास जोगीवाला से सौरभ शर्मा उम्र 34 वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम नौका मोथरोवाला थाना नेहरू कालोनी से 6.25 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाए ₹3500 नगद के साथ पकड़ा।अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस की  चैकिंग एक महिला पाकीजा  उम्र 43 वर्ष  पत्नी पप्पू नाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।  अभियुक्ता उपरोक्त  के विरुद्ध  थाना हाजा पर धारा 8/20 ND...