Posts

Showing posts from January 11, 2022

युवा दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकमनाएं

Image
  देहरादून – भारत को विश्व में सर्वोच्च स्थान दिलाने वाले शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन की  तारीख 9/11 (1893) को इसलिए भी तरजीह देते हुए याद रखना है कि उस दिन  स्वामी विवेकानंद ने दुनियाभर के लोगों को प्रेम ,भाईचारा ,सद्भावना, मानवता, समानता, किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करने व बसुधेव कुटुंबकुम का पाठ पढ़ाया था।  गुलाम भारत में पाश्चात्य देशों  की नज़रों में निम्न समझे जाने वाले भारतीयों में  से एक भारतीय ने दुनिया को सनातन धर्म का ऐसा पाठ पढ़ाया की दुनिया हमेशा-हमेशा  के लिए उसकी मुरीद हो गई । अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क हेराल्ड समेत कई अखबारों ने भी लिखा धर्म सम्मेलन में विचार तो कई धर्मावलंबियों ने रखे पर स्वामी विवेकनन्द के सामने सब फिके पड़ गए। सभी धर्मावलंबी स्वामी जी के विचारों  के सामने नतमस्तक हो गए थे।  जब दुनियां के धर्मावलंबी अपने अपने धर्म को श्रेष्ठ बताने में लगे हों तब सभी धर्मो का लक्ष्य एक होने का पाठ पढ़ाना अपने आप में अद्वितीय था। उन्होंने कहा जिस प्रकार अनेक छोटी मोटी जल धाराएं टेडे -मेडे रास्तों से होकर आखिरी में एक ही दरिया में मिल जाती हैं वैसे ही हमारे धर्म भी

हिमाचल की ऑल्टो कार खाई में गिरी दो की मौत एक घायल

Image
 चकराता –थाना चकराता से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि टिकर धार नामक स्थान पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से आरक्षी नवीन रावत के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरण के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि   ऑल्टो कार जिसका नम्बर HP 18 C 1518 है। जो कि टिकर धार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस कार  में तीन लोग सवार थे जिसमें दो पुरुष व एक महिला थी। जिसमे से दो लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल महिला  रेशमा देवी पत्नी  नारायण सिंह उम्र 36 वर्ष  का सकुशल रेस्क्यू कर 108  के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। और मृत युवकों  कुलदीप कुमार पुत्र भोपालु राम  उम्र 55 वर्ष निवासी श्यामपुर घोरखवाला हिमाचल प्रदेश ,रमन पुत्र  विष्णु उम्र 40 वर्ष के शवों को गहरी खाई से रिकवर कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में आरक्षी नवीन रावत के नेतृत्व में टीम आरक्षी यशपाल राण

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर फरार इनामी गिरफ्तार

Image
   देहरादून – वादी यशवंत सिंह नेगी पुत्र गुमान सिंह नेगी ग्राम तिलवाड़ी, सहसपुर,  ने 04/11/21 को थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी कि प्रतिवादी रूहुल अमीन आदि के द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर विवादित भूमि की खरीद फरोख्त कर मुझ से रुपए हड़प लिये, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 262/ 21 धारा 420/406/120 बी भादवी बनाम रूहुल अमीन आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई, अभियुक्त उपरोक्तो के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर पूर्व में भी गैंगस्टर अधिनियम सहित कई अभियोग  पंजीकृत थे,  जिनमें पुलिस के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करा कर संभावित स्थानों गैर प्रांत उत्तर प्रदेश विभिन्न जगहों पर टीमें भेजकर दबिश दी गई तथा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 crpc की कार्यवाही की गई, किंतु अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी मुखबीर तंत्र को मजबूत करते हुए वांछित अभियुक्त  की गिरफ्तारी को कई ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके फलस्वरूप  10/01/22 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रूहुल अमीन उम्र 38 वर्ष को राजपुर रोड स्थित बीकानेर होटल के पास देहरादून से गिरफ्

आखिर क्यों महिला ने लगाई फांसी

Image
देहरादून – रायपुर थाने को लोगों ने सूचना दी की ऋषिनगर क्षेत्र में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।  मौके पर मृतक महिला की पहचान मनीता पत्नी मुकेश कुमार, उम्र 27 वर्ष निवासी ऋषिनगर थाना रायपुर देहरादून के रूप में हुई। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर परिजनों द्वारा बताया गया की मृतका द्वारा आज  मायके जाने की जिद की जा रही थी, जिस पर परिजनों द्वारा मना करने पर  उसने समय लगभग 9:00 ऋषिनगर में अपने घर पर पंखे से लटककर फांसी लगा ली,  जिसको परिजनों द्वारा उपचार के लिए वैश्य नर्सिंग होम DL रोड ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मनीता को मृत घोषित कर दिया।  मृतिका महिला मुकेश की दूसरी पत्नी थी, जिसके विवाह को 06 वर्ष हुए थे। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।