Posts

Showing posts from October 17, 2017

श्याम जाजू ने जाना पंडित नारायण दत्त का हालचाल

Image
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की धर्मपत्नी डॉ.  उज्ज्वला तिवारी से पंडित का कुशलक्षेम जानने के लिए उनके नई दिल्ली स्थित आवास पहुँचे ।

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी की शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री से

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में 2016 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी (उत्तराखंड कैडर)  अनुराधा पाल,  नेहा मीणा,  सौरभ गहरवार तथा  नरेंद्र भंडारी ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा की कि अधिकारी जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्परता से सक्रिय रहें। लोक सेवक जनता की समस्याओं से पूरी तरह से अवगत हो तथा उसके समुचित निदान के लिए प्रयत्नशील रहें। मुख्यमंत्री ने कहा की सभी अधिकारी जन-सेवा के लिए इस प्रकार की कार्यप्रणाली बनाये ताकि जनता आपको अच्छे कार्यो के लिए सदा याद करें। विकास कार्यो में जनता की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाय। सभी लोक सेवक अपनी कार्यप्रणाली मे पारदर्शिता बनाए। अधिकारी जनसमस्याओं के निदान के लिए योजनाबद्ध व समयबद्ध तरीके से कार्य करें और समाज के कमजोर वर्ग के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सजगता पूर्वक तथा उत्साह के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोगों को विशेष रूप से राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य बुनियादी सुविधा

सांस्कृतिक संध्या में गढ़वाली गीतों रंकी गारंग प्रस्तुतियां

Image
देहरादून - दीपावली से पूर्व आयोजित होने वाले हिमान्या सरस मेला का अयोजन पिछले दस दिनों से चल रहा था। जिसका 17 अक्टूबर को समापन हो गया।हिमान्या सरस मेले के अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने गढ़वाली, पंजाबी, फ्री स्टाइल बाॅलीवुड डांस, कुमाऊँनी व जौनसारी गीतों पर कई रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मुख्य अतिथि सहित पूरे मेले में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। हिमान्या सरस महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव द्वारा भारत के अन्य राज्यों से आये स्वयं सहायता समूहों के स्टाॅलों को पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार वुमेन एण्ड चाइल्ड वेफेयर नागालैण्ड, द्वितीय पुरूस्कार साईं स्वयं सहायता समूह हरियाणा एवं तृतीय पुरूस्कार काली स्वयं सहायता समूह गुजरात को दिया गया।इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के स्वयं सहायता समूह के स्टालों में प्रथम पुरूस्कार सहयोग स्वयं सहायता समूह, द्वितीय पुरूस्कार राकेश्वर बाबा समूह और तृतीय पुरूस्कार जय ग्वाल देवता समूह को दिया गया। विशेष दस्तकारी पुरूस्कार में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह मध्य प्रदेश व जय सुहि माँ स्वयं सहायता समूह गुजरात को दिया गया। उत्

प्रेम धाम में वृद्ध लोगों के साथ मनाया धनतेरस व दीपावली का पर्व -मैड

Image
देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने दीपावली के पावन पर्व को वृद्ध लोगों के आवास गृह प्रेम धाम में उन्हीं के साथ मनाया। संस्था के दो दर्ज़न से भी ज़्यादा सदस्य प्रेम धाम प्रातः काल ही पहुँच गए और अपने साथ नाना प्रकार के फल एवं एक फ्रूट चाट तैयार करने की सामग्री भी लाये। योजना बद्ध तरीके से एक ओर जहाँ सदस्यों ने  वृद्ध लोगों के साथ समय व्यतीत किया, उनसे बात करी, उनके दुःख दर्द जानने एवं समझने की कोशिश करी और सहानुभूति से बढ़कर उन्हें साथ का सहारा दिया वहीँ दूसरी ओर कुछ सदस्य सभी फल एवं चाट सामग्री को मिलाने लगे और फ्रूट चाट तैयार करने लगे। कुछ ही समय में जब फ्रूट चाट तैयार हो गयी तब प्रेम धाम के अधिकांश बाशिंदों ने उसे खाया और संस्था के सदस्यों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सदस्यों में प्रेम धाम में घुलने मिलने का अथक प्रयास किया। कुछ सदस्यों ने जहाँ थोडा मनोरंजन किया वहीँ कुछ और ने खाना खिला कर खुद को वृद्ध लोगों से जोड़ने की कोशिश की। अंततः दीवाली के त्यौहार को इस तरीके से मना कर युवाओं को एक नयी ऊर्जा एवं प्रेरणा मिली। कार्यक्रम म

छात्राओं ने पौधे एवं हस्त निर्मित दीपक भेंट किए मुख्यमंत्री को

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में बुरांश वैली स्कूल गैंडीखाता के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भेंट की। ईको-फ्रैंडली दिवाली का संदेश लेकर आये छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को पौधे एवं हस्त निर्मित दीपक भेंट किए। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने सभी छात्र-छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर बुरांश वैली स्कूल गैंडीखाता की चेयरपर्सन  सुनीता रावत, अध्यापक  महेश जोशी,  पीयूष चैहान,  ममता नेगी,  एकता रावत,  मनप्रीत कौर एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।