Posts

Showing posts from May 3, 2019

रानीखेत की बबीता का गीत यू टूयूब पर लांच

Image
अल्मोड़ा –  वी देव प्रोडक्शन ने कुमाऊंनी रोमांटिक गीत  ‘‘ रानीखेत की बबीता ’’  का पहला गीत यू टूयूब पर किया लांच। इस गीत को क्रिपाल मेवारी ने अपनी सुंदर आवाज दी है ,  जिसके बोल  ‘‘ बबीता शर्मिली मुखरी..... ’’  है। इस गीत से अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर , बैनाली गांव के बॉबी प्रिंस डेब्यू कर रहे हैं। जिनका साथ प्रीति आर्या ने दिया है। बॉबी प्रिंस ने बताया कि रानीखेत की बबीता कुमाऊंनी रोमांटिक गीत है। जिसकी शूटिंग अल्मोड़ा के भिखियासैंड़ की सुंदर वादियों में की गयी है। इसके अलावा इसमें तीन गीत और हैं जो अगले महीने तक रिलीज हो जायेगें। उन्होंने बताया कि मैं एक छोटे से गांव से निकलकर आया हूं और अभी दिल्ली में एक कंपनी में जॉब कर रहा हूं। एक्टींग मेरी पहली पसंद है। बॉबी ने बताया कि यह गीत काफी अच्छा बना है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। उत्ताराखवासियों से निवेदन करते हुए बॉबी ने कहा कि वे यू टूयूब पर उनका यह गीत अधिक से अधिक लोग देखें ताकि उनका आत्मविश्वास बड़े और वे आगे भी काम करें। यह एलबम वी देव प्रोडक्शन में बनी है जिसके निर्माता विपिन देव ,   सह निर्...

भिक्षावृत्ति से दिव्यांग ने मंदिर में चढ़ाया घण्टा

Image
देहरादून–    कहते है की  इरादे अगर हो बुलंद तो आसमान भी झुका करते हैं।इस कहावत को सच करता एक ऐसा परिवार जो स्वयं का भी गुजारा भत्ता बड़ी मुश्किल से कर पाता है।जिसने उत्तर प्रदेश से आकर उत्तराखंड की धरती जगतपुरा में अटरिया माता के मंदिर में आकर माता से मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर अपनी कमाई से 20 दिन तक मांग मांग कर ₹1 का इकट्ठा कर कर माता के मंदिर में 11 किलो का घंटा दान किया।आपको जानकर बड़ा ही आश्चर्य होगा कि यह दान करता कोई धनाढ्य परिवार से नहीं अपितु एक भिक्षक और उसकी पत्नी है दोनों ही पैरों से दिव्यांग है और मंदिर के बाहर बैठकर आते -जाते लोगों से कटोरा फैलाकर एक ₹1इकट्ठा करके यह घण्टा मंदिर में चढ़ाया है,उन्होंने को इस घण्टे को पीतलनगरी मुरादाबाद से लाकर आज यहां माता के श्री चरणों मे भेंट स्वरूप अर्पित किया,उत्तर प्रदेश के गढ़ ,गऊघाट निवासी उर्मिला और राजू जो कि 3 बच्चों के पिता हैं तीनों हुई लड़कियां होने पर इनके द्वारा तीनो ही लड़कियों की शादी भी कर दी जा चुकी हैं। जो कि अपने अपने परिवारों में सुखी जीवन व्यतीत कर रही है दम्पति पति पत्नी दोनों दिव्यांग ...