Posts

Showing posts from October 4, 2017

हाथी दिवस पर तीन छोटे हाथी रानी,जूही,जॉनी का नामकरण किया गया

Image
देहरादून--उत्तराखंड में स्थित राजा जी नेशनल पार्क एशियन हाथियों की एक अलग पहचान के रूप में जाना जाता हैं! हर वर्ष की तरह इस बार भी हाथी दिवस मनाया गया मगर इस बार कुछ अलग तरह से इस हाथी दिवस के उपलक्ष में इस बार वन मंत्री  ने तीन छोटे शिशु हाथियों रानी,जूही,जॉनी का नामकरण किया गया ! हाथी दिवस के माध्यम से पार्क प्रशासन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी  हाथियों के रहन-सहन और स्वभाव के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं और  वन जीव एक्सपर्ट  इस मौके पर पार्क के रिंग क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वन जीव के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं जिससे मानव और जीव संघर्ष को रोका जा सके और लोगों को वन जीवन के प्रति जागरुक किया जा सके राजाजी नेशनल पार्क के चीला रेंज में वन जीव सप्ताह के अंतर्गत हाथी दिवस मनाया जा रहा है।जिसमे वन एंव पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही इस रेंज की सबसे समझदार सबसे पुरानी सदस्य रही अरुंधति हथनी की समाधि पर पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रधांजलि दी!इस अवसर पर बड़ी संख्या में वनकर्मी वन...

आम आदमी पार्टी का डीएम कार्यालय में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर प्रदर्शन

Image
आम आदमी पार्टी  ने जिला अधिकारी दफ्तर में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि छात्रवृत्ति घोटाले की जांच शीघ्र से शीघ्र हो  तथा  जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा हैं!ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि उत्तराखंड के समस्त समाज कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति एवं अन्य कई घोटाले वर्षों से चल रहे हैं जिनमें विभागों के अधिकारी, नेता तथा कॉलेजों के कर्मचारी शामिल हैं  विजय सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अपने आरोपों की पुष्टि में उन्होंने  मुख्यमंत्री को अवगत कराया  है DAV महाविद्यालय देहरादून के प्राचार्य द्वारा कॉलेज की छात्रवृत्ति घोटाले में रुपए 7 करोड़ से अधिक के घोटाले की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना डालनवाला में दर्ज कराई गई है परंतु आज तक इस रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मई 2017 में समाज कल्याण विभाग के घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की घोषणा की थी परंतु अपनी घोषणा पर भी  मुख्यमंत्री ने अमल नहीं किया!कांग्रेस सरकार के समय में यशपाल आर्य समाज कल्याण मंत्री थे भाजपा ...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन

Image
देहरादून महानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बढ़ती मंहगाई एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में ऐस्लेहाॅल चौक पर केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।  केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों एवं रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के कारण रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों मे भारी वृद्धि हुई है जिससे गरीब उपभोक्ता पर मंहगाई का बोझ बढ़ रहा है। केन्द्र व राज्य सरकारों का यह कदम जहां एक ओर मंहगाई को बढ़ाने वाला है वहीं दूसरी ओर रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि सीधे-सीधे औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केन्द्र सरकार रसोई गैस के सिलेण्डरों तथा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ाकर गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम में विगत तीन साल में केन्द्र सरकार द्वारा दोगुने से अधिक की वृद्धि करने पर लोग मौन हैं।    पूर्व महानगर अध्यक्ष ने कहा...

राज्य के नये कलाकारों को एक मंच मिलेगा

Image
देहरादून--मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घण्टाघर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा काम्प्लेक्स में ‘‘उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय‘‘ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कला संग्रहालय को प्रदेश के लिये विशेष निधि बताते हुए कहा कि इससे राज्य के नये कलाकारों को एक मंच मिलेगा। इसके साथ ही पुराने स्थापित कलाकारों की कृतियों को सुलभता से प्रदर्शित करने हेतु भी मंच प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित स्थानीय युवा नवोदित कलाकारों को दिल्ली आर्ट गैलरी का भ्रमण भी कराया जाय। उन्होने संस्कृति विभाग, जिसे इस आर्ट गैलरी का संचालन करना है, को निर्देश दिये कि आर्ट गैलरी के रख रखाव और संचालन के लिये नियमित धनराशि की व्यवस्था की जाय। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध चित्रकार एवं शिल्पी  सुरेंद्र पाल जोशी ने मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद दिया कि उन्होंने व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए इस आर्ट गैलरी का काम समय से पूरा कराया। संग्रहालय का निर्माण मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा जाने म...

संयुक्त रुप से आयोजित ‘‘मुद्रा प्रोत्साहन अभियान‘‘ का शुभारंभ किया

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  सर्वे  चौक  स्थित आई.आर.डी.टी. सभागार में उत्तराखंड शासन और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘‘मुद्रा प्रोत्साहन अभियान‘‘ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोत्साहन अभियान नौजवान उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन अभियान है। इस अभियान के माध्यम से लोगों में यह भरोसा जगाना है कि वह स्वरोजगार के माध्यम से अपने साथ-साथ अन्य लोगों का भी आर्थिक विकास कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में लाभार्थियों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने बैंकों से अपील की कि वह बिना किसी संकोच के पूर्ण मनोयोग के साथ इस महत्वपूर्ण योजना को आगे बढ़ाएं। मुद्रा ऋण लेकर लोगों ने स्वयं के साथ-साथ और भी कई लोगों को रोजगार दिया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से अपील कि की वह कैशलेस सोसाइटी को बढ़ावा दें।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। इनमें से कई लाभार्थियों ने रेडीमेड गार...