हाथी दिवस पर तीन छोटे हाथी रानी,जूही,जॉनी का नामकरण किया गया
देहरादून--उत्तराखंड में स्थित राजा जी नेशनल पार्क एशियन हाथियों की एक अलग पहचान के रूप में जाना जाता हैं! हर वर्ष की तरह इस बार भी हाथी दिवस मनाया गया मगर इस बार कुछ अलग तरह से इस हाथी दिवस के उपलक्ष में इस बार वन मंत्री ने तीन छोटे शिशु हाथियों रानी,जूही,जॉनी का नामकरण किया गया ! हाथी दिवस के माध्यम से पार्क प्रशासन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी हाथियों के रहन-सहन और स्वभाव के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं और वन जीव एक्सपर्ट इस मौके पर पार्क के रिंग क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वन जीव के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं जिससे मानव और जीव संघर्ष को रोका जा सके और लोगों को वन जीवन के प्रति जागरुक किया जा सके राजाजी नेशनल पार्क के चीला रेंज में वन जीव सप्ताह के अंतर्गत हाथी दिवस मनाया जा रहा है।जिसमे वन एंव पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही इस रेंज की सबसे समझदार सबसे पुरानी सदस्य रही अरुंधति हथनी की समाधि पर पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रधांजलि दी!इस अवसर पर बड़ी संख्या में वनकर्मी वन...