Posts

Showing posts from December 19, 2017

अमर शहीद राइफलमैन की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
राजस्थान-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  ने यूथ पार्लियामेन्ट, भारत के तत्वाधान में जोधपुर, राजस्थान में भारतीय स्वाभिमान एवं शहीदों के समर्पित भव्य समारोह ”मैं भारत हुॅ“ में सम्मिलित होने के उपरान्त अमर शहीद राइफलमैन प्रभु सिंह राठौर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अमर शहीद राइफलमैन प्रभु सिंह राठौर खीरजांखास, ब्लॉक शेरगढ़, जोधपुर के रहने वाले थे। खिरंजा खास के शहीद प्रभुसिंह राठौड़ 22 नवंबर, 2016 को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा में  अपने प्राणों की आहुति दी थी। शहीद हुए प्रभु सिंह का परिवार 100 से ज्यादा सालों से देश के लिए शहादत देते हुए आया है। भारत का सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले साहस शौर्य के धनी शहीद प्रभुसिंह राठौड़ को यूथ पार्लियामेंट युवा सांसद, भारत द्वारा मरणोपरांत “भारत श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

पुलिस ने दो सुपारी किल्लर को किया गिरफ्तार

Image
देहरादून -अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि देहरादून निवासी पंकज (प्रोपर्टी डीलर) की हत्या करने जा रहे दो बदमाशों को  हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल, पिस्टल, एक तमंचा व  कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है कोतवाली रुड़की में निरीक्षक साधना त्यागी को सूचना मिली कि हरिद्वार जेल में निरुद्ध जित्ती रावत द्वारा दो शूटरों को देहरादून निवासी पंकज (प्रोपर्टी डीलर) की हत्या करने की सुपारी दी गयी है प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 469/17 धारा 115 भादावि बनाम जित्ती रावत व अन्य पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा घटना की योजना को क्रियान्वित करने वाले दो शूटरों –(1) मुकीम पुत्र अख्तर निवासी बहादुरपुर खादर, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार (2) नितिन पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी फपुण्डा थाना खरखौदा,मेरठ उत्तरप्रदेश को ओवरब्रिज नहर पटरी रुड़की से मय थाना जनकपुरी से चोरी की गयी मोटरसाईकिल एक पिस्टल, एक तंमचा, 06 कारतूस सहित गिरफ्तार

लैन्सडाउन इको टूरिज्म सर्किट विषय पर बैठक

Image
देहरादून -प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा सभागार में कोटद्वार-लैन्सडाउन इको टूरिज्म सर्किट विषय पर बैठक हुई।  वनमंत्री ने कहा कि कोटद्वार से कार्बेट नेशनल पार्क का प्रवेश खुलने से वन्य जन्तु प्रेमी व पर्यटकों को जहाँ कम दूरी तय कर पर्यावरण व वन्य जन्तु का दर्शन का लाभ मिलेगा वहीं स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलने से पलायन रूकेगा। वनों के संरक्षण में अधिक से अधिक जन सहभागिता बढ़ाने बेरोजगार को रोजगार के अवसर सुलभ कराने को लेकर कोटद्वार से कार्बेट पार्क प्रवेश द्वार शुरू कराने की सरकार ने अच्छी पहल की है। डाॅ0 रावत ने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार के अवसर बढ़ाने व पलायन रोकने को लेकर ऋषिकेश, रामनगर, चम्पावत व टौन्स ईको टूरिज्म सर्किट विकसित करने की योजना है। जिसमें सर्वप्रथम कोटद्वार ईको टूरिज्म सर्किट विकसित किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोटद्वार ईको टूरिज्म सर्किट के अन्तर्गत आने वाले वन विश्राम गृह सनेह, लालढांग, गूलरझाला, चिड

किसान ऋण की किश्त समय पर जमा कराये

Image
देहरादून- पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विकासखण्ड विकासनगर के हरर्बटपुर में वृद्ध कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख अनिल खोसला द्वारा 204 कृषकों को 10 करोड़ 26 लाख धनराशि के कृषि ऋण वितरित किये गये। पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख अनिल खोसला ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक कृषकों की आवश्यकतानुसार ऋण देने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाये तथा अन्य कृषकों को भी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने किसानों को लिये जा रहे ऋण की राशि की किश्त समय पर जमा कराने का अनुरोध किया, जिससे सरकार की योजनाओं से अन्य को भी लाभान्वित किया जा सके। उनके द्वारा किसानों से संवाद करते हुए जानकारी प्राप्त की गयी कि ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही आई  यदि किसी को किसी प्रकार की कठिनाई या अनावश्यक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा हो तो इससे अवगत करायें ताकि भविष्य में ऋणों के निष्पादन में आवश