Posts

Showing posts from January 21, 2020

ऑपरेशन स्माईल टीम ने 62 वर्ष के वृद्ध को परिजनों के सुपुर्द किया

Image
टिहरी–ऑपरेशन स्माइल टीम 2 जनपद टिहरी गढवाल द्वारा राधेश्याम पुत्र मामचंद निवासी ग्राम कटिया थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 62 वर्ष जो ऋषिकेश बस अड्डा के पास लावारिस हालात में तीन दिनों से घूम रहा था जिसे ऑपरेशन स्माइल टीम में तैनात  सुनील कुमार द्वारा प्रेम से विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उपरोक्त व्यक्ति ने बताया कि वह दो तीन दिन से ठंड में बस अड्डे की टीन सैड में रह रहा हैं। मैं राधेश्याम के घर से बिना बताए ऋषिकेश आ गए था मेरा पर्स कही निकल गया था मेरे पास किराए व खाने के लिये पैसे नही है और ना ही मेरे पास घर वालो के फ़ोन नम्बर है ओर न ही किसी रिश्तेदार का नंबर है अगर आप मुझे मेरे घर छुडवा दो तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा इस सूचना पर उपरोक्त व्यक्ति के थाने का नम्बर गूगल पर सर्च कर सम्बंधित थाने का no - 9454404070 से सम्पर्क कर उक्त व्यक्ति के ग्राम प्रधान के नम्बर 9027232441 ने उसके पुत्र शिवकुमार जिसका नम्बर 7466846174 से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी है और गलती से घर से चले गए थे *अभी रात में हम लोग नही आ सकते आप इन्हें खड़खड़ी हरिद्वार में...

जाफरान के साथ एक गिरफ्तार

Image
रायवाला– थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा गठित टीम द्वारा स्थान शिव चौक प्रतीत नगर से 10-12 कदम आगे सैनिक कॉलोनी से एक अभियुक्त जय सिंह पुत्र धन सिंह नि0- बीईजी कैम्प रोड़ रायवाला देहरादून को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रायवाला पर अभयुक्त के विरुध्द मु0अ0सं0 12/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।