Posts

Showing posts from February 17, 2021

अब तक टनल से तेेरह शव बरामद

Image
चमोली – तपोवन त्रासदी में ऋषि गंगा और एन टी पी सी से अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 31 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी हैं। टनल के अंदर सर्चिंग कार्य जारी हैं। आज 1230 बजे तक एन डी आर एफ ने टनल से दो शव बरामद किये हैं। अब तक टनल से तेेरह शव को बरामद कर चूंकि है वहीं एस डी आर एफ की 12 टीमें रेणी गाँव से श्रीनगर तक सर्चिंग  कार्य में लगी हुई हैं। बेहतर कम्युनिकेशन के लिए एस डी आर एफ संचार की टीम भी प्रभावित इलाके में बनी हुई है। सर्चिंग  के लिए डॉस्क्वाड, राफ्ट, ड्रोन बायनाकुलर की मदद ली जा रही है।आपातकालीन स्थिति के लिए रेणी गाँव से ऊपर  वाटर सेंसर युक्त वार्निंग सिस्टम लगा लिया गया है।                                   

टनल और बैराज साइड से पानी निकल रहे है

चमोली-एन टी पी सी की टनल के अन्दर और बैराज  साइड से जो मलबा है उसे सेलेस पम्प के ज़रिये निकाला जा रहा हैं। बैराज के निचले साइड पर एक गड्ढा करके वहां पर पंप लगाया है और उस पंप के द्वारा सुरंग से पानी निकाल रहा है ताकि वह पूरा एरिया सूख जाए।