Posts

Showing posts from October 15, 2020

बुजुर्ग महिला से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

Image
 देहरादून– अभी जहां महिला युवती और बच्चियों के साथ उत्तर प्रदेश राजस्थान  बलात्कार के केस  हुए हैं वही दून में भी एक सहसपुर में और दूसरा आज दून में एक पीडिता द्वारा अपने मकान मालिक चन्द्रशेखर आजाद कालोनी सत्तोवाली घाटी देहरादून पर बलात्कार करने सम्बन्धी नामजद तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पर सम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर पीडिता के बयान तथा मेडिकल परीक्षण के उपरांत आज बुधवार 15 अक्टूबर को नामजद अभियुक्त धर्मदत्त सिंह उर्फ भोला पुत्र स्व0 चन्द्र दत्त सिंह न्यू पटेलनगर देहरादून उम्र 62 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है । 

स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून– उत्तराखंड में नशे का बढ़ते कारोबार अफीम चरस गांजा स्मैक हीरोइन की बहुत तस्करी हो रही है।  दिन पुलिस के द्वारा समय तस्करों को गिरफ्तारी हो रही है किंतु नशे के इस मकड़जाल को काबू करने में पुलिस अभी तक नाकाम  रही हैं।इसीलिए मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को पुुुलिस ने "ऑपरेशन सत्य" चलाया है और इसको सफल बनायें जाने को नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध कोतवाली पटेलनगर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने को निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किया गया है। उ0नि0 राकेश चौधरी  के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अभियुक्त अवनीश कुमार सैनी पुत्र मदन कुमार सैनी निवासी ज्वालपा एनक्लेव आरकेडिया ग्रांट बडोवाला थाना पटेल नगर  को नयागांव चौक आर्मी ग्राउंड के पास से अवैध 16.4...