बुजुर्ग महिला से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून– अभी जहां महिला युवती और बच्चियों के साथ उत्तर प्रदेश राजस्थान बलात्कार के केस हुए हैं वही दून में भी एक सहसपुर में और दूसरा आज दून में एक पीडिता द्वारा अपने मकान मालिक चन्द्रशेखर आजाद कालोनी सत्तोवाली घाटी देहरादून पर बलात्कार करने सम्बन्धी नामजद तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पर सम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर पीडिता के बयान तथा मेडिकल परीक्षण के उपरांत आज बुधवार 15 अक्टूबर को नामजद अभियुक्त धर्मदत्त सिंह उर्फ भोला पुत्र स्व0 चन्द्र दत्त सिंह न्यू पटेलनगर देहरादून उम्र 62 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है ।