केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाकर विरोध करती महिला कांग्रेस नेत्री गिरफ्तार
देहरादून –प्रदेश महिला कांग्रेस ने बीजापुर गैस्ट हाऊस के बाहर केन्द्रीय महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दुर्व्यवहार व बढ़ती महंगाई सहित गैस पेट्रोल और देश में विभिन्न स्थानों पर हुए बलात्कारों पर आपकी चुप्पी व लोगों के बाथरुमों में झाकनें की आदत के विरुद्ध प्रदर्शन किया। व उनको चूड़ियाँ भेंट करने का प्रयास महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतत्व में किया व उन से सोनिया गांधी से किए दुर्व्यवहार के लिए माफ़ी माँगने की माँग करते हुए। यह भी माँग कि वे अपना आचरण बलात्कारों की विभिन्न घटनाओं सहित महंगाई अन्य मुद्दों के लिए भी देश की जनता से भी माफ़ी माँगे केन्द्रीय मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में आशा मनोरमा ने कहा कि आप केन्द्र सरकार में एक महत्वपूर्ण विभाग महिला एंव बाल कल्याण में मंत्री व सांसद है किन्तु आपका ससंद व ससंद के बाहर आचरण आपके पद की गरिमा के साथ-साथ महिला सम्मान के प्रतिकूल रहा है। इस सम्बन्ध में आपके समक्ष निम्न बन्दु रखते हुए आपसे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनि...