Posts

Showing posts from August 7, 2022

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाकर विरोध करती महिला कांग्रेस नेत्री गिरफ्तार

Image
देहरादून –प्रदेश महिला कांग्रेस ने बीजापुर गैस्ट हाऊस के बाहर केन्द्रीय महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  के साथ  दुर्व्यवहार व बढ़ती महंगाई सहित गैस पेट्रोल और देश में विभिन्न स्थानों पर  हुए बलात्कारों पर आपकी चुप्पी व लोगों के बाथरुमों में झाकनें की आदत के विरुद्ध प्रदर्शन किया। व उनको चूड़ियाँ भेंट करने का प्रयास महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतत्व में किया व उन से सोनिया गांधी से किए दुर्व्यवहार के लिए माफ़ी माँगने की माँग करते हुए। यह भी माँग   कि वे अपना आचरण बलात्कारों की विभिन्न घटनाओं सहित महंगाई अन्य मुद्दों के लिए भी देश की जनता से भी माफ़ी माँगे केन्द्रीय मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में आशा मनोरमा ने कहा कि आप केन्द्र सरकार में एक महत्वपूर्ण विभाग महिला एंव बाल कल्याण में मंत्री व सांसद है किन्तु आपका ससंद व ससंद के बाहर आचरण आपके पद की गरिमा के साथ-साथ महिला सम्मान के प्रतिकूल रहा है। इस सम्बन्ध में आपके समक्ष निम्न बन्दु रखते हुए आपसे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनि...

मसूरी से देहरादून आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 लोग घायल

Image
मसूरी –  मसूरी से  देहरादून आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम कि पर्वतीय डिपो मसूरी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई मिली जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 36 लोग सवार थे जिसमें से 17 लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और पर्वती क्षेत्रों में कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। सड़क दुर्घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है।   दरअसल, यह मामला आज दोपहर का है जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी के समीप एक बस पलट गई बस पलटने की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। दरअसल, मसूरी में हो रही भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन भारी बारिश की बड़ी चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

टापू पर फँसी पांच गाय किया स्क्यू

Image
स्थानीय व्यक्ति ने  एस डी आर एफ पोस्ट को सूचना दी कि ढालवाला में सुबह के समय दिनाभागा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने से  5 गाय 14 बीघा क्षेत्र में टापू के बीच मे फंसे हुई। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण  तुरंत घटनास्थल पर पहुची। टापू के दोनों तरफ पानी बहुत तेज बह रहा था , टीम रोप के सहारे टापू तक पहुंची और सभी गाय को एक एक करके सुरक्षित तरीके से टापू से बाहर निकाला गया।। पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था।एस डी आर एफ टीम द्वारा समय से गाय का रेसक्यू कर लिया गया अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित होने की प्रबक संभावना थी।एस डी आर एफ की त्वरित प्रतिक्रिया व सूझबूझ की मौके पर उपस्थित सभी स्थानीय ब्यक्तियों द्वारा  सराहना की गई