नदी में नहाते समय डूबा दिल्ली का युवक
बागेश्वर – रविवार दोपहर जनपद नियंत्रण कक्ष बागेश्वर ने एस डी आर एफ को सूचना दी की सरयू नदी में एक व्यक्ति डूब गया है, जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम से अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय गोताखोरों के साथ संयुक्त आपरेशन चलाकर डूबे हुए। व्यक्ति को तलाश करने के काफी प्रयास किये गए परन्तु नदी की गहराई अधिक होने के कारण युवक कुछ पता नही चल पाया। ऐसे में प्रभावी सर्चिंग एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोरों की मांग की गई। मांग के सापेक्ष एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोर उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में नैनीताल से बागेश्वर पहुंचे व आज सोमवार 22 मई को एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से लगभग 20 फीट की गहराई से शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।डूबे हुए व्यक्ति का नाम प्रिन्स पाल पुत्र विरेंद्र पाल निवासी मोती बाग नयी दिल्ली है। जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। गौरतलब है कि प्रिन्स अपने अन्य दोस्तों के साथ...