Posts

Showing posts from January 11, 2018

जांटी रोड्स ने दून क्रिकेट स्टेडियम देखने की इच्छा व्यक्त की

Image
देहरादून -प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी  जांटी रोड्स ने  मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनकी पत्नी  मिलानी रोड्स, पुत्री इण्डिया और पुत्र नेथन भी मजबूत थे।  जांटी रोड्स ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें उत्तराखण्ड बेहद पसंद आया है। वे और उनकी पत्नी यहां योग, आध्यात्म और आयुर्वेद की संस्कृति में बेहद प्रभावित है। जांटी रोड्स ने कहा कि भारत बेहद विविधता पूर्ण देश है। उन्होंने उत्तराखण्ड के स्थानीय कृषि उत्पादों में भी बेहद रूचि व्यक्त की। जांटी की पत्नी मिलानी रोड्स ने उत्तराखण्ड में वेलनेस, लाइफस्टाइल और आयुर्वेद के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को शामिल करते हुए कार्य करने की इच्छा भी व्यक्त की। जांटी रोड्स ने कहा कि उत्तराखण्ड एडवेंचर स्पोट्र्स के लिये विश्वस्तरीय केन्द्र बन सकता है। यहां के अनाजो की विविधता, परम्पराओं, योग और आयुर्वेद की ओर पूरी दुनिया की नजर है। उन्होंने आगामी भ्रमण में देहरादून क्रिकेट स्टेडियम भी देखने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रोड्स परिवार का स्वागत करते...

सूरज की किरणें जब बादलों से टकराई

Image
देहरादून-दिनभर की बादलों में लुका छिपी के बाद दून में शाम का समय और ढलते हुऐ सूरज की किरणें जब बादलों से टकराई तो चारों तरफ आसमां में सुनहरी रोशनी सी छा गई जिस की छटा देखते ही बनती थी। खूबसूरत सा यह मंजर कुछ ही क्षणों के लिए था क्योंकि सूरज ढल रहा था।

माउंट किलीमंजारो की चढ़ाई केवल 54 घण्टे में पूरी करने वाले पहली भारतीय महिला

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में पर्वतारोही अमिषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने  अमिषा चौहान को बधाई एवं शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अमिषा चौहान को हर संभव सहयोग दिया जायेगा। जिन्होंने देश के लिए एक नया रिकार्ड बनाया हैं तथा माउंट किलीमंजारो की चढ़ाई केवल 54 घण्टे में पूरी करने वाले वे पहली भारतीय महिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमिषा चौहान के साहसिक अभियान से युवाओं विशेषकर बालिकाओं में साहसिक खेलो के प्रति रूचि पैदा होगी तथा प्रेरणा मिलेगी।नकरोंदा, देहरादून निवासी  अमिषा चौहान ने माउंट मिलीमंजारो की ऊरू चोटी की सफल चढ़ाई की। अमिषा चौहान ने यह चढ़ाई 28 दिसम्बर 2017 को 12ः00 बजे प्रारम्भ की तथा 30 दिसम्बर 2017 को 5ः23 बजे समाप्त की। अमिषा चौहान द्वारा चढ़ाई के लिए 34 घण्टे एवं उतरने के लिए 20 घण्टे का समय लिया गया।  चौहान द्वारा बताया गया कि उनकी योजना वर्ष 2019 में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की है। माउंट किलीमंजारो की चढ़ाई केवल 54 घण्टे में पूरी करने वाले वे पहली भारतीय महिला ह...

मुख्यमंत्री ने महिला आयोग अध्यक्षो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास में  उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित ‘‘आजादी के बाद महिलाओं की दशा एवं दिशा’’ विषय पर द्वि-दिवसीय सेमिनार के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने हेतु शीघ्र ही विशेष योजना पर कार्य करेगी। सरकार द्वारा  महिलाओं की स्थिती मजबूत करने हेतु कौशल विकास, उत्पादन शक्ति में महिलाओं के योगदान, उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के प्रयासों पर विशेष फोकस किया जा रहा है।राज्य सरकार न्याय पंचायतो को ग्रोथ सेन्टर  के रूप में विकसित करेगी। 15 न्याय पंचायत सेन्टरों में महिलाओं को सिलाई हेतु कटिंग के हुए परिधान सिर्फ सिलाई हेतु उपलब्ध करवाया जायेगा। राज्य में दो महिला बैंक आरम्भ किये गये है। अन्य जिलों में भी यह बैंक आरम्भ किये जायेगे। एलईडी बल्ब वितरण भी महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा करवाये जा रहे है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि तीन तलाक के मुद्ये पर समस...

कांस्टेबल शिव कुमार की ईमानदारी लौटया 50000 और iPhone

Image
देहरादून-- इस लालच भरी दुनिया में  कभी-कभी ऐसे भी सराहनीय कार्य सुनने और देखने को मिल जाते हैं जो एक मिसाल का रुप ले लेती है! उत्तराखंड के राजभवन सुरक्षा में तैनात  कॉन्स्टेबल शिवकुमार को दून हॉस्पिटल तिराहे के पास सड़क किनारे एक बैग पड़ा हुआ मिला।जिसके अंदर 50 हजार रुपये ,एक i phone और एक 03 तोले की सोने की चैन थी। कांस्टेबल शिव कुमार द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से उक्त समान के असली मालिक अमित कुमार नि0 12 डी0एल0 रोड, का पता लगाया तथा उसका सामान वापस लौटाया। सामान वापसी पर उक्त बैग स्वामी भावुक हो गया तथा का0 शिव कुमार को ईनाम के तौर पर 10 हजार रुपये देना चाहा तो शिवकुमार ने उक्त कार्य को अपना फर्ज बताते हुए लेने से इंकार कर दिया। बैग वापस मिलने पर बैग स्वामी द्वारा उत्तराखंड पुलिस की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया। का0 शिवकुमार द्वारा किये गये उक्त कार्य की उच्चाधिकारिगणों तथा उपस्थित अन्य व्यक्तिगणों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

पुलिस ने शक के बिना पर लिया हिरासत में संजय बिष्ट को

Image
देहरादून-- मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या के लिए जा रहै युवक को पुलिस ने पकड़ा।युवक का नाम संजय बिष्ट रामनगर का रहने वाला है युवक। ने कहा कि वह अपनी पत्नी आशा बिष्ट जोकि महिला आयोग में सदस्य भी है को CM जनता दरबार में चल रहे महिला आयोग के कार्यक्रम में छोड़ने जा रहे थे, इस बात की पुष्टि आशा बिष्ट ने भी की है सोशल मीडिया पर युवक ने आत्महत्या का किया था वीडियो वायरल।पुलिस ने हाथीबड़कला चौकी में लिया हिरासत में। कल भी सीएम के मोबाइल पर आया था आत्म हत्या करने का sms। सीएम कार्यालय में भी आये थे फोन।

119 जिंदा कारतूस व 8170 खोका कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

Image
देहरादून- रात्री में थाना कैंट पुलिस व SOG टीम द्वारा चैकिंग के दौरान  कैंब्रियन हॉल स्कूल पुलिया के पास से अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र तासीम निवासी कांवली रोड गांधी ग्राम निकट मदीना मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून को 119 जिंदा कारतूस 7.62 m m के व 1600 खोका कारतूस 5.56 mm, - सीमा पत्नी रंजीत साहनी निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी के पास कोतवाली नगर देहरादून को 2300 खोका कारतूस 5.56 m m व - शिव कुमारी उर्फ गोरे वाली पत्नी रामलखन साहनी नि0 निकट लक्ष्मण चौक चौकी के पास कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून को 2300 खोका कारतूस 5.56 mm, तथा - पिंकी पत्नी विजय साहनी निवासी लक्ष्मण चौक कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून को 1970 खोका कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदा एमुनेशन के सम्बंध में थाना कैन्ट पर मु0अ0स0 6/17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।एमुनेशन बरामदगी के सम्बंध में आर्मी इंटेलीजेंस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। विवेचना प्रचलित है। अभियुक्तगण को न्यायालय में पेश किया जा रहा ...

शिशु हाथी का शव मिला

Image
रामनगर-उत्तराखंड, तराई फॉरेस्ट में भाखड़ा चोंसला रेंज में शिशु हाथी का शव मिला,वन अधिकारी मौके पर हाथी की मौत की वजह तलाशने में जुटे।कल कालागढ़ में भी मिला था शिशु हाथी का शव।