भाजपा अध्यक्ष भगत ने पूर्व सी एम खंडूरी से भेंट कर आशीर्वाद लिया
देहरादून– भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल ( सेनि) भुवन चंद्र खंडूरी से भेंट कर उनका मार्ग दर्शन प्राप्त किया।आज उनका प्रदेश कार्यालय में व्यस्तता पूर्ण दिन रहा । भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष बंशीधर भगत ने साँय पूर्वमुख्य मंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी से उनके आवास पर भेंट की व उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनके साथ प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी तरुण बंसल हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पुण्डीर, वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत मित्तल आदि नेता थे।प्रदेश कार्यालय में बंशीधर भगत ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार महामंत्री राजेंद्र भंडारी मंत्री कुलदीप कुमार के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया।प्रदेश मीडिया टीम के सदस्यों प्रदेश प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन, सह प्रमुख शादाब शम्स संजीव वर्मा , मधु भट्ट सुभाष बर्थवाल ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात की । इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत से भेंट की व शुभकामनाएँ दी।