Posts

Showing posts from August 6, 2021

मुम्बई के तीन छात्र गंगा में डूबे, एक का शव SDRF ने किया बरामद

Image
 ऋषिकेश – गंगा में 04 अगस्त को मुनिकीरेति के तपोवन गंगा व्यू होटल के समीप एक युवक व दो युवती डूब गये थे। जिसमें 21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनों निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे। टीम ने आज तीसरे दिन शुक्रवार देर रात्री को रेस्क्यू टीम प्रभारी SI कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक युवती अपूर्वा केलकर का शव गौहरिमाफी रायवाला में गंगा नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। कल शनिवार प्रातः फिर से सर्च अभियान चला कर उन दो छात्रों के शवों की खोजबीन की जायेगी।

राजेन्द्र नाथ माउंट एलब्रुस को फतह करने को चला

Image
देहरादून – एस डी आर एफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से आरक्षी राजेन्द्र नाथ को यूरोप महाद्वीप स्थित सबसे ऊंची चोटी, माउंट एलब्रुस को फतह करने के लिए सेनानायक एस डी आर एफ नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया गया। 360 माउंट एक्सप्लोरर मुम्बई द्वारा  09 अगस्त से 17 अगस्त 2021 तक यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (5642 मीटर) पर एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त 2021) को माउंट एलब्रुस पर भारतीय ध्वज फहराना है। राजेन्द्र नाथ के लिए कविता की ये चार पंक्ति “गगनचुम्भी पर्वत शिखरों को छूने चला हूँ,इन नीले आसमानों को चूमने चला हूँ, हाँ आज जोश और उमंग से भरा हूँ, मैं असम्भव को संभव करने चला हूँ"  08 अगस्त को दिल्ली में एक्सपीडिशन टीम की फ्लैग ऑफ सेरेमनी की जाएगी,  जिसके पश्चात ये हवाई मार्ग से यूरोप के लिए रवाना होंगे।पर्वतारोहण मात्र एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्राणपोषक, पुरस्कृत और जीवन बदलने वाला अनुभव हो सकता है। यह आम बात नहीं है अपितु इसके लिए अदम्य साहस और कुछ कर गुजरने का जुनून अनिवार्य है। इस रोमांचित सफर में दृ

डी एम का जीजीआईसी व दून इन्टरनेशनल स्कूल में औचक निरीक्षण

Image
देहरादून –जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार और मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ मुकुल सती ने आज जीजीआईसी स्कूल राजपुर रोड एवं दून इन्टरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण कर स्कूलों में कोविड प्रोटोकाॅल के तहत् अपनाई जा रही पठन-पाठन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों को कोविड प्रोटोकाॅल का विशेष ध्यान रखते हुए छात्रा, छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया को विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाया जा रहा है वहां पर सभी अध्यापकों एवं स्टाॅफ का अनिवार्यतः टीकाकरण करवाया जाय। स्मार्ट सिटी परियोजना से आच्छादित जीजीआईसी स्कूल राजपुर रोड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल कक्षाओं में चल  रही पठन-पाठन व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय में 50 प्रतिशत् विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है तथा जिन विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों को नही भेज रहे हैं उन्हें कक्षा