Posts

Showing posts from November 23, 2017

युवा पीढ़ी को पुस्तक के माध्यम से करें जागृत एवं प्रोत्साहित- डी एम दीपक रावत

Image
हरिद्वार-जिला मजिस्ट्रेट  दीपक रावत  को युवा लेखक सूरज प्रकाश कोठियाल ने अपनी पहली लिखी पुस्तक “द लाॅस्ट देवता” भेंट स्वरूप देकर उनकी शुभकांमनाऐं ली। दीपक रावत ने सूरज कोठियाल को उनकी पहली पुस्तक पर बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से वे उत्तराखण्ड की नई युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित एवं जागृत करें। उन्होंने कहा कि युवा लेखक द्वारा प्राचीन हिमालय की संस्कृति को इस पुस्तक के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की गयी है जोकि सराहनीय योग्य है। युवा लेखक सूरज ने कहा कि दीपक रावत को वे अपना आदर्श मानते हैं वे मेरी तरह उत्तराखण्ड के युवा पीढ़ी के आदर्श हैं उन्होंने कहा कि दीपक रावत  की कार्य शैली और उनका व्यक्तित्व कनाडा के प्रधानमंत्री  जस्टिन ट्रूडो जैसा है। पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि पुस्तक की कहानी हिमालय के सात देवीय ढोल के चारों ओर घूमती है जो प्रधान पुजारी, नीलात्मा की अचानक मृत्यु के साथ बजना बंद हो गया है। लेकिन उनकी मृत्यु से कुछ समय पहले नीलात्मा ने भैरव देवता के ढोल के कार्यवाहक राको अमेय को जादुई पत्थर का रहस्य बताया। हालांकि नीलात्मा के अंतिम संस्कार क...

एस.एफ़.आई. द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अनेक छात्र-छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

Image
देहरादून- स्टूडेंट्स फेडरेशनऑफ इण्डिया(एस. एफ. आई)  ने बाल दिवस अभियान के तहत प्रतियोगिता को आगे बढ़ते हुए एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर में सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।इस अवसर पर हिमांशु चौहान ने अपनी बात रखते हुए कहा की आज की सरकारों का ध्यान सरकारी स्कूलों को बेहतर करने के बजाय बंद करने में ज्यादा है जिस प्रकार सरकार धीरे-धीरे सभी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने का कार्य कर रही है इससे शिक्षा आम लोंगो की पहुँच से दूर होती जाएगी इसलिए हमे एकजुट होकर इस प्रकार के फैसलों के खिलाफ लामबंद होने ही जरूरत है ।इस अवसर पर शैलेन्द्र परमार ने कहा की जिस प्रकार आजकल इतिहास को तोड़-मरोड़ कर तथा पाठ्यक्रमो में बदलाव किया जा रहा है यह आगामी पीढ़ी के लिए खतरनाक है साथ ही कहा आज का युवा नशे की तरफ ज्यादाअग्रसर हो रहा है जो कि समाज के लिए साथ ही साथ देश के भविष्य के लिए खराब है इसलिए हमें आज संकल्प लेना चाहिए की हम नशे से दूर रहेंगे व युवा ही देश का भविष्य है इसलिए हमें पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए नही बल्कि समाज को बेहतर बनाने...

परिवहन विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले स्मार्ट डी.एल. एवं स्मार्ट आर.सी. की भी शुरूआत

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में पर्यावरण प्रभावित करने वाले वाहनों की रोकथाम, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये हेलमेट की अनिवार्यता तथा वाहनों में डस्टविन बैग रखे जाने के निर्देश दिये हैं। वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय ही उनमें डस्टबिन बैग रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले स्मार्ट डी.एल. एवं स्मार्ट आर.सी. की भी शुरूआत की।  सचिवालय में ई-चालान प्रक्रिया संचालित किये जाने से सम्बन्धित डेमोस्ट्रेशन का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस व्यवस्था को शीघ्र प्रभावी ढंग से प्रदेश में लागू किये जाने के निर्देश परिवहन विभाग को दिये। उन्होंने इस व्यवस्था से सम्बन्धित जानकारी एवं उपकरणों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिये कि ई-चालान व्यवस्था के साथ ही डीएल एवं आरसी के लिये भी इसी प्रकार का साफ्टवेयर विकसित किया जाय। उन्होंने कहा कि ई-चालान की व्यवस्था होने से सड़कों पर एवं प्रवेश द्वारों पर अनावश्यक सड़क जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा। उन्होंने चैक पोस्टों के साथ ही सभी थानों में ...

डी पी सिंह का एसएसपी के समक्ष किया सरेंडर

Image
उधम सिंह नगर - उत्तराखंड के बहुचर्चित  नेशनल हाईवे 74 में  300 करोड़ के घोटालों  के मुख्य  आरोपी डी पी सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर  सदानंद दाते के ऑफिस में जाकर किया आत्मसमर्पण। 

एसपी सिटी द्वारा निरीक्षण करने पर कई जगह नदारद रहे पुलिसकर्मी

Image
देहरादून- सुबह 4:30 बजे एस पी सिटी द्वारा घंटाघर पर सुपर जोनल, जोनल ,थानों के नाईट ऑफीसर एवम चीता मोबाइल को औचक कॉल किया गया। उनसे उनके थानों और आस पास के थानों में घटित अपराधों के बारे ने पूछताछ की गई। ऐसा पाया गया कि रात्रि में ड्यूटी करने वालो को आसपास की घटनाओं और अपराधियों की मोडस ओपेरेंडी के बारे में ठीक से ब्रीफ नहीं किया जा रहा है। केवल मशीन की तरह ड्यूटी चेक न करने अपितु प्रॉपर ब्रीफ करने के लिए हिदायत दी गयी। ब्रीफिंग के लिए सम्बंधित थाना प्रभारी ,रात्रि अधिकारी,जोनल और सुपर जोनल अफसर भी जिम्मेदार होंगे। दिलाराम पिकेट पर si सुबोध नहीं मिले। co डालनवाला उक्त की जांच करेंगी। थाना राजपुर में PAC को किस प्रकार चेकिंग में प्रयोग किया जा रहा है का सही जवाब रात्रि अधिकारी द्वारा नहीं दिए जाने पर विगत एक माह में राजपुर में PAC द्वारा किये गए चेकिंग कार्य एवं परिणाम की रिपोर्ट थानाध्यक्ष राजपुर अपने CO के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे