Posts

Showing posts from July 8, 2021

अब घर बैठे ही मिल जाएगा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

Image
 देहरादून – प्रदेश वासियों को अपनी जॉब, पासपोर्ट या वीजा के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) प्राप्त करने के लिए थानों एवं पुलिस ऑफिस पर नहीं आना पड़ेगा। बल्कि अब आप घर बैठे ऑनलाइन यह दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं। आप पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के सिटीजन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन "देवभूमि मोबाइल एप्प" पर आवेदन कर सकते हैं। एक बार ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन 50 रुपए शुल्क भरने के बाद, आपको अपने प्रिंट करने योग्य पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) आपके ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा।

कालसी में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत - एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

Image
 कालसी– थाना कालसी से समय 20:45 पर फोन द्वारा बताया कि खेरवा गांव  के निकट एक व्यक्ति टोंस नदी में डूब गया है तथा उन्हें डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर आज प्रातः ढालवाला से डीप डाइविंग टीम  घटनास्थल के लिए  रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत परिश्रम कर टोंस नदी से शव बरामद किया गया  जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक का नाम  अज्जू उर्फ अजब सिंह s/o बिजनू सिंह निवासी शुरयु कालसी।