Posts

Showing posts from July 24, 2023

केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के चढ़ावे की गिनती ग्लास हाउस में आज से हुई शुरु

Image
 केदारनाथ – केदारनाथ धाम में मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों द्वारा चढ़ाए गए धनराशि और अन्य धातु की वस्तुओं  को बाबा केदार पर चलाते हैं दान करते हैं।इस चढ़ावे व दान की गिनती आज से शीशे के पारदर्शी कक्ष में शुरु हो गई। इसके लिए श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा पारदर्शी ग्लास हाउस बनाया गया है। ग्लास हाउस में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दान - चढ़ावे की धनराशि व बहुमूल्य सामग्री पर निगरानी रखी जाएगी। सोमवार को बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना के बाद शीशे से निर्मित पारदर्शी गणना कक्ष शुभारंभ किया गया। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना में शामिल होकर गणना कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वेदपाठी यशोधर मैठाणी, लोकेंद्र रूवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पुजारी शिव लिंग मौजूद रहे।बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा लगातार समिती की कार्यप्रणाली में वित्तीय पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंदिर में चढ़ने वाले दान - चढ़ावे में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उनके द्वारा एक दानीद...

बीस हजार का ईमामी फरार भू-माफिया आया पुलिस की पकड़ में

Image
देहरादून – बसन्त विहार  थाने में 13 जनवरी  पीड़िती उषा शर्मा ने अभियुक्त अब्दुल सत्तार एवं रईस आदि द्वारा बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराकर उसे अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को बेच देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी, जिस पर तत्काल थाने पर मुकदमा अपराध संख्या: 14/23 धारा 420/ 467/ 468/ 471 /120 (बी) आईपीसी बनाम अब्दुल सत्तार आदि पंजीकृत किया गया, मुकदमा के प्रमुख अभियुक्त अब्दुल सत्तार को  27 जनवरी 23 से 20000/ रु0 का इनामी वांछित चल रहा था को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  मुकदमे में रईस लगातार फरार चल रहा थ जिस पर 20000/रु0 का इनाम रखा गया था। वांछित चल  रहे अभियुक्त रईस की गिरफ्तारी को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम लगातार उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था।  23 जुलाई को मुखबिर ने रईस के आईएसबीटी क्षेत्र में...