Posts

Showing posts from June 25, 2021

ट्रेकरूट पर लापता हुए एक विदेशी ट्रेकर सहित दो ट्रेकरों को एस डी आर एफ ने खोज

Image
चमोली –  बृहस्पतिवार की रात  एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि घांघरिया  हेमकुंड ट्रेकरूट में 2 विदेशी सहित कुल 4 ट्रेकर ट्रेकिंग हेतु निकले थे, जिनमे से दो सकुशल वापस आ गए है किंतु एक फॉरेनर ट्रेकर सहित  02 ट्रैकर लापता हो गए है जिनसे कोई संपर्क नही हो पा रहा है।     सेनानायक एस डी आर एफ के दिशानिर्देशन में पांडुकेश्वर में व्यवस्थित  एस डी आर एफ टीम प्रातः ही लगभग 5:00 बजे एच सी मंगल सिंह भाकुनी के साथ कुछ स्थानीय पुलिस तत्काल उन ट्रैकरों की सर्चिंग को हेमकुंड ट्रेकरूट पर रवाना हुईं।         ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त क्षेत्र उच्च हिमालयी क्षेत्र है जहां ट्रेक रुट से हटने पर या अस्वस्थता की स्थिति में अथवा प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थिति होने पर किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता था।  आज शुक्रवार को लगभग तीन बजे एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम इंचार्ज द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि आज गहन सर्चिंग के उपरांत दोनों ट्रेकर हेमकुंड के करीब मिल गए है, जो पूरी तरह स्वस्थ नही है तथा घबराए भी हुए थे। इन दोनों ट्रेकर  हरप्रीत उम्र 29 वर्ष पंजाब, अलिओशा उम्

अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलटी लगी आग

Image
 रायवाला – देहरादून -हरिद्वार हाईवे पर  रायवाला से हरिद्वार की तरफ खांड गांव पुलिया से पहले एक अल्टो 800 कार UK18 H 6949 अनियंत्रित होकर मेन रोड पर पलट गई। पलटने के बाद कार में आग लग गई।  थाना रायवाला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार में सवार पांच व्यक्तियों को सकुशल कार से बाहर निकाला गया। मौके पर फायर बिग्रेड बुलाकर कार की आग बुझाई गई। कार चालक साहिल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी हरिपुर कला देहरादून को मामूली चोट आई है,  अन्य चारों व्यक्ति सकुशल है।

कोविड की थर्ड वेब से पहले पूरी हो तैयारी -मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों की वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। उन्होंने समस्त जनपदों की चिकित्सा ईकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बैड, आई.सी.यू बैड्स की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड की थर्ड वेब से पहले तैयारी का जो समय मिला है, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं मजबूत की जाय। वर्षाकाल के दृष्टिगत आपदा की दृष्टि से चिन्हित संवेदनशील स्थानों के बीच भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय।  सीएचसी स्तर पर भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाय। देहरादून एवं हल्द्वानी में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की सुविधा को और बढ़ाना होगा। देहरादून और हल्द्वानी में कोविड के पीक पर मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है। मुख्यमंत्री ने बच्चों के अनुरूप मेडिसिन एव