Posts

Showing posts from June, 2023

समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट जैसे ही मिलेगा उसे देवभूमि में लागू करेंगे – मुख्यमंत्री

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता कानून बनाये जाने की दिशा में राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों  का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सम्पूर्ण देश को शुद्ध जल, हवा व पर्यावरण  प्रदान करने वाला प्रदेश है। यह ऋषियों मुनियों, तपस्वियों, महान साहित्यकारों व प्रबुद्धजनों की भूमि रही है। ऋषियों मुनियों द्वारा मंत्रो व ऋचाओं के जो शब्द यहां रचे गये वे कभी समाप्त नहीं होते। उन्ही की ऊर्जा का प्रतिफल है कि हमने इस दिशा में पहल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिये हमने 12 फरवरी, 2022 को जनता से वादा किया था कि हम समान नागरिक संहिता लायेंगे। उत्तराखण्ड देवभूमि है, गंगा-यमुना का प्रदेश है, वनों पर्वतों से आच्छादित है। दो-दो अर्न्तराष्ट्रीय सीमा से लगा है। धर्म, आध्यात्म एवं संस्कृति का केन्द्र है। राज्य में कोई भी किसी पंथ, समुदाय, धर्म, जाति का हो सबके लिये एक समान कानून हो, इसके प्रयास किये गये है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं में विद्धान लोग थे उन्होंने इसमें इसका प्राविधान किया है। उत्तराखण्ड की जनता ने किसी राजनैतिक दल को लगातार दूसरी बार सर

मुख्यमंत्री ने नौ साहित्यकारों को किया उत्तराखण्ड साहित्य गौरव से सम्मानित

Image
देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  आई.आर.डी.टी. सभागार में आयोजित उत्तराखण्ड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित साहित्य गौरव सम्मान समारोह तथा लोक भाषा सम्मेलन में 09 साहित्यकारों को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सम्मानित हुये साहित्यकार अपनी साहित्यिक कृतियों से हमारी लोक भाषा का मान सम्मान बढ़ाते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वर्षों में भाषा संस्थान अपनी साहित्यिक एवं भाषाई गतिविधियों को व्यापक स्तर प्रदान करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिन साहित्यकारों को प्रतिष्ठित उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया उनमें संतोष कुमार निवारी को चन्द्रकुंवर बर्त्वाल पुरस्कार, अमृता पाण्डे को शैलेश मटियानी पुरस्कार, प्रकाश चन्द्र तिवारी को डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल पुरस्कार, दामोदर जोशी ‘देवांशु’ को भैरव दत्त धूलिया पुरस्कार, राजेन्द्र सिंह बोरा उर्फ त्रिभुवन गिरी को गुमानी पंत पुरस्कार,  नरेन्द्र कठैत को भजन सिंह ‘सिंह’ पुरस्कार,  महावीर रवांल्टा को गोविन्द चातक पुरस्कार, गुरूदीप को सरदार पूर्ण सिंह पुरस्कार एवं राजेश आनन्द ‘असीर’ को प्रो. उन्न

राज्यपाल ने किया रेडक्रॉस उत्तराखण्ड मोबाइल ऐप का विमोचन

Image
देहरादून – अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस समिति, उत्तराखण्ड/राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा की 18वीं आम सभा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस समिति/स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यपाल ने रेडक्रॉस समिति के मोबाइल ऐप ‘‘रेडक्रॉस उत्तराखण्ड’’ का विमोचन किया। बिट्स पिलानी कॉलेज द्वारा तैयार किए गए इस मोबाइल ऐप के माध्यम से रेडक्रॉस की गतिविधियों की जानकारी आम जन तक पहुंचेगी। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेश के सभी जनपदों में कार्यरत स्वयंसेवकों को कोरोना काल में किए गए उनके सराहनीय कार्यों के लिए भी सम्मानित किया। अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस स्वयंसेवक सेवा, समर्पण और परोपकार की भावना से राष्ट्र और समाज को योगदान दे रहे है। मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस सबसे बड़ा आशीर्वाद है। विभिन्न प्रकार की आपदाओं एवं दुर्घटनाओं में रेडक्रॉस स्वयंसेवक बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा, मानसून के दौरान रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों को लोगों की सहायता हेतु

दुष्कर्म के अरोपी को इधर किया पुलिस ने गिरफ्तार

Image
देहरादून – कैंट थाने पर एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने टपकेश्वर मंदिर के पास श्मशान घाट में उसके साथ बलात्कार किया है। इस पर थाना कैंट में मुकदमा अपराध संख्या99/23 धारा 323 व 376 पंजीकृत किया गया।और केस की जांच महिला उपनिरीक्षक विनीता चौहान को दी गई। महिला उपनिरीक्षक ने जांच पड़ताल शुरू की और घाटना की जानकारी करते हुए आरोपी को तलाश में मुखबिर लगा दिये। मुखबिर की सूचना पर आज  घटना में सम्मिलित दो अभियुक्त रोहित पुत्र गोविंद सिंह निवासी कौलागढ़ थाना कैंट 29 वर्षीय, गौरव ठाकुर पुत्र सुनीत निवासी कौलागढ़ 39 वर्षीय को नींबू वाला से गिरफ्तार किया गया   

आल्टो कार खाई में गिरी दो की मौत

Image
 बागेश्वर- एस डी आर एफ को सूचना मिली की थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत होकरा, जनपद बागेश्वर में एक आल्टो कार (UK06 AN 5759) लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही पोस्ट अस्कोट, पिथौरागढ़ से  रेस्क्यू टीम ASI सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   आल्टो कार में एक पुरुष व एक महिला सवार थे जो थाना कपकोट से 26 किमी दूर होकरा में राशन गोदाम के सामने अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई एवं घटनास्थल पर ही इनकी मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस बल व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा खाई में उतरकर शवों को निकालने का प्रयास किया लेकिन संसाधनों की कमी के कारण बॉडी रिकवर नहीं कर पाए।  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र राम सिंह 41 वर्ष, निवासी- सीरी, थाना कपकोट व यमुना देवी पत्नी प्रकाश सिंह, 32 वर्ष, निवासी- सीरी, थाना कपकोट, बागेश्वर के शवों तक अपनी पहुँच बनाई जिसके उपरांत कड़ी मशक्कत करते हुए सिविल पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग – जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना मिलते ही पोस्ट रतूड़ा से एस डी आर एफ  टीम केASI शेखर चंद्र जोशी रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँच ने पर  ज्ञात हुआ कि  यह आल्टो k10 (UK13 6341) में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका को बाहर निकले पर हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने के कारण ढाल पर खड़ी गाड़ी नीचे की तरफ अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई । कार में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।एस डी आर एफ टीम और डी डी आर एफ व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से दोनों मां-बेटी लक्ष्मी देवी 45 वर्षीय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग और कमला देवी 60 वर्षीय नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।   

एयरपोर्ट पर जी 20 के प्रतिनिधिमंडल का हुआ स्वागत

Image
देहरादून – जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पहुंचे जिनका स्थानीय संस्कृति एवं लोक परंपराओं से ढोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी कृतिनगर टिहरी शालिनी पंत, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, सहित स्थानीय कलाकार  जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

अपनी दो बच्चियों की गला घोंट कर हत्या कर फरार पिता को पकड़ा

Image
देहरादून –  डोईवाला थाने को सूचना मिली कि कांटा चौक के पास केशवपुरी बस्ती मे एक घर मे 02 बालिकाओं के शव पड़े है, सम्भवतः किसी ने इन बालिकाओ की हत्या कर दी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे।  मौके पर जाकर देखा तो एक घर मे दो बालिकाओं के शव पड़े थे, मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ की गयी तो इन मृत बालिकाओ की शिनाख्त आंचल उम्र 3 ½ वर्ष व अनुषा उम्र 1 ½ वर्ष पुत्री जितेन्द्र साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी- केशवपुरी बस्ती डोईवाला मूल निवासी- ग्राम फजला थाना तारसराय,  जिला दरभगां बिहार के रूप मे हुयी । मौके पर मृत बालिकाओ की नानी  आसु देवी पत्नी अशोक साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून मौजूद थी, जिसके द्वारा बताया गया कि  23 जून 23 को वादिनी के दामाद जितेन्द्र साहनी उपरोक्त द्वारा वादिनी की 02 नातिन उपरोक्त की हत्या कर शवो को छुपाने के आशय से कमरे मे बन्द करके कही भाग गया है।  घटना के सम्बन्ध मे मृत बालिकाओ की नानी आसु देवी ने लिखित रूप से प्रा0पत्र दिया गया। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0:- 207/2023 धारा- 302/201 भादवि बनाम- जितेन्द्र

बलात्कार व पोक्सो एक्ट के दो मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपी पकड़े

Image
चमोली –  थाना थराली में पीड़ित ने एक  तहरीर दी की उनकी नाबालिक पुत्री 11 जून 23 को बिना बताए घर से लापता हो गयी तथा उसको दीपक राम पुत्र रणजीत राम निवासी हरीनगर लेटाल थराली ने ऋषिकेश ले जाकर उसकी नाबालिक पुत्री के साथ बलात्कार किया गया । पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना थराली पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 342/363/366A/376 भादवि तथा पोक्सो एक्ट में दर्ज  किया गया जिसकी विवेचना म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल के सुपुर्द की गयी।  वही चौकी नारायणबगड़ में राजकीय चिकित्सालय नारायणबगड़ से प्राप्त सूचना मैमो 23 जून जिसमें चिकित्सालय में एक अविवाहित महिला ने एक शिशु को जन्म दिया है, की सूचना पर उ0नि0 अनिल बिंजोला ने कार्यवाही करते हुए जांच की गई तो इस घटना में लड़की का नाबालिक होना पायी गयी । जांच के दौरान लड़की के पिता ने जांच अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया की 09 माह पूर्व सचिन रावत पुत्र बलवंत रावत निवासी सिलोड़ी थाना थराली ने उस की लड़की को अपने गांव ले गया और उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गय़ी । फलस्वरुप उसकी लड़की ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया गया। तहरी

डबल मर्डर में ट्विस्ट पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

Image
देहरादून – कंट्रोल रूम थाना क्लेमेन्टाउन को सूचना प्राप्त हुई थी कि टर्नर रोड पर एक घर से काफी बदबू आ रही है जिसके अन्दर सम्भवतः किसी का शव पड़ा हुआ हैं, इस सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन फोर्स के साथ मौके पर गए तो पाया कि टर्नर रोड सी- 13 में मकान मालिक सोहेल निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी के मकान में काशिफ पुत्र मोहतशिम निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर अपनी पत्नी अनम के साथ पिछले 4 महीने से निवास कर रहा था , जिसके कमरे के एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था तथा दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी।  मौके पर दरवाजे की जाली काटकर कुंडी खोली गई तो कमरे के फर्श पर मृतक पति-पत्नी की बॉडी पड़ी थी, जिनसे काफी बदबू आ रही थी तथा दोनों बॉडी लगभग दो-तीन दिन पुरानी लग रही थी। पुलिस लगातार घटनास्थल के आसपास लोगों से जानकारी कर रही हैं। जानकारी करने पर पता चला कि 12/13 जून की रात एक सफेद रंग की कार घटनास्थल पर आती-जाती देखी गई थी, जिस पर घटनास्थल स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो से जानकारी मिली की  12/13 जून की रात मैं गाड़ी नंबर UK07DG 4786 घटनास्थल पर आई थी और तुरंत वापस चली गई थी।  मृतकों  के प

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

Image
 पिथौरागढ़ -  नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि 1 होकरा में एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट अस्कोट से मुख्य आरक्षी सुनील चन्द्र  व पोस्ट कपकोट से ASI महिपाल सिंह  के नेतृत्व में एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुंचकर टीम को ज्ञात हुआ कि पिथौरागढ़ जिले के थाना नाचनी के मसूरी -होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास एक बोलेरो ( UK 02 TA 10845) खाई में गिर गया है। इस  बोलेरो में  10 लोगों के सवार होने की सूचना है। वाहन में शामा क्षेत्र के लोग सवार थे और होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। एस डी आर एफ की दो रेस्क्यू  टीमों द्वारा 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन में सवार 10 लोगों के शवों  को एकत्र कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।  एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से अब तक 07 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया है। 03 अन्य शवों को खाई से ऊपर लाने का कार्य गतिमान है।मृतकों के  नाम किशन सिंह पुत्र  खुशाल सिंह, उम्र 64 वर्ष, निवासी शामा ,कप

शॉर्टकट के चक्कर में श्रद्धालु नदी किनारे फंसे एक हुआ घायल

Image
 रुद्रप्रयाग - कल मध्य रात को चौकी भीमबली ने एस  डी आर एफ को सूचना दी की गरुचट्टी व रामबाड़ा के बीच नदी मे कुछ यात्री फंसे हुए है, जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी महावीर सिंह रेस्क्यू उपकरणों के साथ  घटनास्थल के लिए रवाना हुए।   रात के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए रेस्क्यू टीम ने चारों यात्रियों को खोज निकाला।चारों यात्री अत्यंत हताश थे, टीम को देखकर उनकी जान में जान आयी। उनके द्वारा बताया गया कि वह सब मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड आये हुए है। आज श्री केदारनाथ मन्दिर से दर्शन करके नीचे सोनप्रयाग की ओर जाते हुए उन्होंने नीचे जल्दी पहुँचने के चक्कर में  शॉर्टकट रास्ता अपनाया और नदी के किनारे चलते हुऐ वह आगे जाकर फंस गये। रात के अंधेरे में चलते चलते एक यात्री गिरकर चोटिल भी हो गया।सही मार्ग समझ ना आने पर उन्होंने फंसे होने की सूचना दी। एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ चारो यात्रियों अमन उम्र 21 पता इंदौर मध्यप्रदेश. अभय उम्र 22 इंदौर मध्यप्रदेश, कृष्णकांत उम्र 21

श्रीकेदारनाथ धाम में असम में असम के श्रद्धालु का स्वास्थ्य हुआ खराब

Image
 केदारनाथ – चौकी केदारनाथ से सूचना प्राप्त हुई कि एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य अस्पताल में अत्यधिक खराब हो गया है। डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर  रेफर किया गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ की टीम के मुख्य आरक्षी मनीष रौतेला टीम के साथ अस्पताल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने देखा की उस श्रद्धालु अमृत करमाकर उम्र 50 वर्ष असम निवासी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब है जिसे तत्काल हेलिपैड पहुंचाकर हायर सेंटर रवाना किया जाना आवश्यक है।ऐसे में एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल श्रद्धालु को स्ट्रेचर के द्वारा हायर सेंटर के लिए हेलीपेड तक पहुँचाया गया।  

कंगन लूट में तीन महिला सहित एक आदमी को किया गिरफ्तार

Image
देहरादून –  पीड़ित विवेक शर्मा निवासी लेन न 05 आशिमा विहार ने थाना पटेल नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि 17 जून 23 को उनकी माता पैदल-पैदल टर्नर रोड से अपने घर आ रही थी की तभी पीछे से एक महिला ने मेरी मां से जान-पहचान का बताकर बातचीत शुरू कर दी और कुछ देर साथ चलने के बाद पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आई तो महिला ने बुजुर्ग महिला को गाड़ी में बैठने के लिए कहा कि हम आपको घर छोड़ देते हैं। जब बुजुर्ग महिला ने मना किया तो उस महिला ने मेरी मां को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया गाड़ी में पहले से ही एक पुरुष और 2 महिलाएं थी। मेरी मां को गाड़ी में बैठा कर जबरदस्ती हाथ से सोने का कंगन निकाल लिया और डेढ़ सौ दो सौ मीटर चलने के बाद मां को गाड़ी से नीचे उतार कर गाड़ी से भाग गए। इस प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। SSP ने एक पुलिस टीम गठित की गठित पुलिस टीम ने पीड़ित महिला से गहन पूछताछ कर अभियुक्त के बारे में जानकारी ली घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई व घटनास्थल पर आने-जाने मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक तो 20 जून 23 को कुल्हाल चेक पोस्ट के पास से अभियुक्त हंसराज

बस आइटीबीपी गेट के पास खाई में गिरी चालक घायल

Image
 मसूरी –स्थानीय लोगों से सूचना मिली की बस संख्या यूके 14 PA 9099 बस आइटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक  ,वरिष्ठ उप निरीक्षक , चौकी प्रभारी लाइब्रेरी व अन्य कर्मचारी आपदा उपकरण के साथ आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे तथा जानकारी की गई तो बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली उम्र 27 वर्ष बैठे थे। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था। जिस पर बस में बैठी सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया था। 108 को सूचित किया गया परंतु 108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज को लाया गया चिकित्सकों द्वारा चालक का प्राथमिक इलाज कर  उपचार के लिए  हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

नरकोटा के पास बनारस का बाइकर्स खाई में गिरा कर हुआ घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचब दी की नरकोटा के पास एक बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रावना हुए।   एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ  200 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उस बाइक सवार व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। जहाँ पर न निक्कू यादव उम्र -25 वर्ष घायल अवस्था में था, जिसको  एस डी आर एफ टीम ने रोप व स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से रेस्क्यू कर  उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।घायल व्यक्ति ने बताया की वह ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिए जा रहा था व अचानक नरकोटा के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।    

यात्रियों से भरी बस रास्ते में पलटी 18 घायल और सात गम्भीर घायल

Image
 चम्पावत -  रविवार देर रात पुलिस लाइन चम्पावत ने एस डी आर एफ को सूचना दी की राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (धौन के पास) तहसील, चम्पावत में एक बस पलट गयी है, जिसमे रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के उपनिरिक्षक राम सिंह बोरा  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा की एक बस रास्ते में पलटी हुई है। एस डी आर एफ ने जनपद पुलिस, फायर यूनिट व अन्य बचाव इकाइयों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया ।घटना में घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बस में  लगभग 50  यात्री सवार थे । बस संख्या :- PB03BL6238 श्री रीठा साहेब गुरुद्वारे से पंजाब की ओर जा रही थी की अचानक धौन के पास पलट गई। निक्षतर सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी जिला रोपड/ रूपनगर, पंजाब,सुरेन्द्र कौर, उम्र 69 वर्ष,कुलदीप कौर उम्र 70 वर्ष, हरवंश  कौर उम्र 70 वर्ष,हरमेस कौर उम्र 40 वर्ष,नवदीप उम्र 11 वर्ष,नवजोत कौर 12 वर्ष,दर्शन सिंह उम्र 60 वर्ष,दलप्रीत सिंह, उम्र 13 वर्ष,बन्ना सिंह, उम्र 65 वर्ष,विमला देवी उम्र 65 वर्ष,शकुन्ताला देवी उम्र 64 व

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले आठ लोगों को किया गिरफ्तार और 32 लोगों का चालान

Image
देहरादून – सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग/शांति व्यवस्था भंग करने वाले,सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों  के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर थाने की पुलिस ने कल रायपुर क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड, चुना भट्टा थाना रायपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के आसपास सार्वजनिक खुले स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को तीन टीमो  का गठन कर रवाना की गई।      गठित पुलिस टीम द्वारा रिंग रोड, चुना भट्टा व रायपुर बाजार में सार्वजनिक खुले स्थानो , दुकानों में शराब पीने व शराब पीकर उपद्रव करने वाले व्यक्तियो की विरुद्ध अभियान चलाकर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान शराब पीकर उपद्रव करने वाले 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। तथा सार्वजनिक स्थानो में शराब पीने वाले 32 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8500/- रुपये जुर्माना वसूला गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में वीरेंद्र सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड करणपुर,राजेश कुमार निवासी गुरुद्वारा रोड करण पर थाना डालनवाला,नंदकिशोर निवासी चुना भट्टा रायपुर रोड अधोइवाला,राजू साहनी निवासी चुना भट्टा  थाना रायपुर,राहुल कुमार निवासी चुना भट्ट

मोहम्मद सालीक बना लक्की राणा बना लिया आधार कार्ड

Image
देहरादून –  थाना गढ़ी कैंट मोहम्मद सालीक बना लक्की राणा नेपाली मूल की दो लड़कियों का किया शोषण हाथ पर कलावा बांधी आईडी हिंदू नाम से बना कर करता रहा छल बिजनौर के बहुत बड़े वकील का है बेटा।  बजरंग दल के विकास वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ रात को किया थाना गढ़ी कैंट का घेराव थाना अध्यक्ष को कहा कि यह लव जेहाद व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित मसला है अगर इसमें धाराओं में नरमी बरती तो बजरंग दल बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। फिलहाल युवक पर धारा 376 419 व 420 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पूरे प्रदेश में लव जिहाद की बाढ़ सी आ गई है लगातार हिंदू बालिग नाबालिग लड़कियों का शोषण किया जा रहा है और शोषण करने वाले सभी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं यह चिंता का विषय है यह एक सुनियोजित साजिश है। इसके लिए एक बड़े आंदोलन के लिए बजरंग दल  तैयार रहेगा।

अजमेर शरीफ दरगाह के सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पुरोला की घटना को लेकर मुख्यमंत्री मुलाकात

Image
देहरादून –  इंडियन मुस्लिम फॉर प्रोग्रेस एंड रिसर्च के 10 सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात कर उन्होंने पुरोला में हूई घटना पर चर्चा की। पुरोला में हूई घटना ने पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जिसके बाद यमुना घाटी में बड़ी संख्या में सड़कों पर प्रदर्शन हुए और सालों से रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने घर छोड़ना पड़ा पुरोला में हालात अभी शांत है लेकिन पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय के ऐसे कई परिवारों ने पुरोला छोड़ दिया जो सालों से वहां रहकर अपना व्यापार कर रहे थे। इसी घटना को लेकर इस मुलाकात में आई एम पी ए आर के अध्यक्ष एमजे खान अजमेर शरीफ और कलियर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन, पत्रकार वकील और सेना से रिटायर्ड बुद्धिजीवी वर्ग वाले प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि जिस प्रदेश में धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हो और जहां धार्मिक दृष्टि से देश और दुनिया के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं वहां इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।वही अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन ने पुरोला की घटना पर सोशल मीडिया को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि सोशल मीडिया

SSC,MTS की परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पकडे गये

Image
 देहरादून – एकेडमी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज नन्दा की चौकी प्रेमनगर देहरादून के सेन्ट्रल हैड विकास रस्तोगी ने थाना प्रेमनगर पर आकर सूचना दी कि उनके परीक्षा केन्द्र पर आज एस एस सी द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें द्वितीय तथा तृतीय पाली की परीक्षा के समय उनके स्टाफ ने परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री के दौरान दो व्यक्तियों को पकडा। जिनके पास मौजूद परीक्षा का प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र में लगी फोटोएं भिन्न भिन्न थी। पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की पकडे हुये दोनो व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने  केन्द्र पर आये थे। दोनो व्यक्तियों को थाना लाकर पुलिस ने पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों व्यक्ति मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं तथा दोनों ने राजस्थान के मूल अभ्यर्थियों से पैसे के लालच में साठं गांठ कर उनके स्थान पर परीक्षा देने की योजना बनाकर इस केन्द्र पर परीक्षा देने आये थे। दोनों की जामा तलाशी में मूल अभ्यर्थियों से एडवांस मे ली नकदी की रकम व अपनी फोटो लगाकर मूल अभ्यर्थियों के नाम से बनाये गये कूटरचित पहचान पत्र तथा परीक्षा का म

बुजुर्ग के साथ हुई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

Image
 विकासनगर – शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि मैं 23 मई 23 को पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड पीएनबी बैंक से पैसे निकाल कर बाहर पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा तो दो मोटर साईकिल सवार लोगों ने मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गए।   कोतवाली विकासनगर में लिखित शिकायत के आधार पर धारा 356 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर जांच उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी हर्बटपुर के सुपुर्द की गयी थी।एसओजी टीम तथा उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई व उ0नि0 पंकज कुमार ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरों को सक्रिय कर उक्त लूट / स्नैचिंग की घटना के संबंध में अवगत कराकर रवाना किया गया।गठित टीमों  07 जून 23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार 34 वर्ष पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 को लूट के एक लाख पांच हजार रुपये के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था तथा अविनाश उर्फ मोहित पुत्र राजेन्द्र उर्फ रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मु

बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी

Image
 पौड़ी गढ़वाल- कोतवाली श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचना दी की श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस आ रहे श्रद्धालु कि बस  ऋषिकेश के ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस (RJ 27TB 3699) ब्रेक फैल होने पर अनियंत्रित होने के कारण  श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर पलट गई है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यक्ता है।सूचना  एस आई कुलदीपक पांडेय  रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बस को सड़क पर ही पलटा दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया और कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है। एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित प्रतिवादन करते हुए बस में सवार 31 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया तथा सामान्य घायल हुए 04-05 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

होटल मालिकों को दिए निर्देश तीन दिन से अधिक रहने पर पुलिस को सूचित करें

Image
 देहरादून –  सेलाकुई थाने क्षेत्र में स्थित होटलों  व्यवसाईयों के साथ थाना सेलाकुई में बैठक को गई होटल व्यवसाय करने वाले मलिकों से होटल में कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करने के साथ साथ निम्न लिखित दिशा निर्देश दिए गये! कानून व्यवस्था के दृष्टिगत नाबालिगों को रूम नहीं देंगे, कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अलग-अलग संप्रदाय के युवक और युवतियों को किसी भी दशा में रूम नहीं देंगे,होटल के एक रूम में जितने भी लोग रुकते हैं  उनमे प्रतिएक व्यक्ति की आईडी अवश्य प्राप्त करेंगे और एक रजिस्टर में उसका डेटा अपने पास सुरक्षित रखेंगे,होटल के मुख्य द्वार पर अंदर एवं बाहर की तरफ उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य होंगे,यदि 3 दिवस से अधिक कोई ग्राहक होटल पर रुकता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देंगे,किसी ग्राहक की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देंगे,विदेशी यात्री के रुकने पर तुरंत संबंधित एजेंसी को सूचित करेंगे एवं फार्म-सी भरकर संबंधित इकाई को प्रेषित करेंगे।गोष्ठी में उपस्थित समस्त महानुभावों द्वारा दिए गए उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए हर संभव स्थानीय पुलि

नकली दवा के साथ एक तस्कर को लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना सहसपुर, एसओजी व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवाइयों का व्यापार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, एक शतिर अभियुक्त को सहसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी।थाना सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र में बहुतायत फार्मास्यूटिकल कंपनी होने के कारण सूचना प्राप्त हो रही थी कुछ व्यक्ति फार्मास्यूटिकल कंपनी से स्क्रैप हो चुकी दवाई लेकर उनको अप मिश्रित कर कैप्सूल में भरकर अन्यत्र कंपनियों को बेचने का काम कर रहे हैं।  पुलिस ने मुखबीर सक्रिय किए गए।मुखबीर ने 13-जून को सूचना दी की दो व्यक्ति शंकरपुर में नकली दवाइयों का काम कर रहे है और शंकरपुर में ही इनके गोदाम भी है। थाना सहसपुर और एसओजी व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शंकरपुर मंदिर वाली गली में स्थित एक गोदाम में छापा मारा गया तो वहां से एक अभियुक्त आशीष कुमार 26 वर्ष पुत्र अनिल शर्मा निवासी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लगभग 400 किलो औषधीय सामग्री बरामद हुई जिसके संबंध में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग FDA द्वारा बरामदा पाउडर

महिला से छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 चमोली – थाना गोविन्दघाट में पीड़िता ने तहरीर दी कि 07 जून की रात को अभिषेक पुत्र गिरीश लाल, उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम- पांडुकेश्वर थाना-गोविंन्द घाट जनपद- चमोली मेरी बेटी के कमरे का दरवाजा पीटने लगा व उसके साथ छेडछाड़ कर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगा। उक्त महिला की लिखित शिकायत के आधार पर थाना गोविन्दघाट पर मु0अ0सं0 03/2023 धारा 323/354/504/506 भादवि बनाम अभिषेक पंजीकृत किया गया। प्रकरण महिला संबंधी व गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने  अभियुक्त अभिषेक की गिरफ्तारी को उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई ।  अभियुक्त को गिरफ्तार  किया।

डीडीआरएफ के जवान 11 नेपालियों का रेस्क्यू करने गए और खुद फंसे

Image
 रुद्रप्रयाग-  सोमवार की देर रात एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीमबली से लगभग 06 किमी ऊपर नेपाली मूल के 11 व्यक्ति तथा साथ ही डी डी आर एफ के 03 जवान फंसे हुए है। घटनास्थल पर नेपाली मूल के 11 लोग घास काटने के लिए अत्यधिक दुर्गम क्षेत्र में गए हुए थे, जहाँ पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण नीचे गिरने पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना की जानकारी पर डी डी आर एफ, रुद्रप्रयाग के 03 जवान घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे। परन्तु दुर्गम मार्ग व अंधेरा होने के कारण वे लोग भी वही फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हेंने एस डी आर एफ से संपर्क कर सहायता मांगी गईं। सूचना पर ASI प्रविंद्र धस्माना  टीम व साथ ही डी डी आर एफ के 04 जवान तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम ने देर रात कड़ी मशक्कत करते हुए लिंचोली से लगभग 15-16 किमी दूर घटनास्थल पर पहुँचकर सभी फंसे हुए लोगों को आश्वस्त किया व अपने पर्यवेक्षण में वापसी के लिए नीचे लौटे।एस डी आर एफ टीम द्वारा अत्यंत दुर्गम व वैकल्पिक मार्गों से होते हुए 10 नेपाली मूल के व्यक्तियों, तीन डी डी आर एफ जवानों व ए

श्रीनगर के पास i10 कार खाई में गिरी एक की मौत तीन घायल

Image
 पौड़ी- सोमवार की देर रात थाना श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि भैंसकोट-ख़िरसू मार्ग पर श्रीनगर की ओर आते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी अजय बिष्ट रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।  एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक  i10 कार जिसमें 04 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। रेस्क्यू टीम  ने बचाव अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात के घनघोर अंधेरे के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए 03 घायलों अंकित राणा, शशांक बहुगुणा,सुशील चौहान ग्राम बलोड़ी खिर्सू पौड़ी को निकालकर अस्पताल पहुँचाया जबकि एक व्यक्ति कौशल चमोली 38 वर्ष जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, के शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 

अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोर दस चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार

Image
देहरादून – पीड़िता कु0 रीना पुत्री कश्मीरी लाल निवासी बिधोली ने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी की उसकी स्कूटी सं0 UK07AL2927 के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात तथा वादी रोहन दास पुत्र चन्द्र दास निवासी  कोलूपानी थाना प्रेमनगर देहरादून की तहरीर वाहन सं0 UK06S 6432  के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 126/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत्त किया गया था। थाना क्षेत्र में हुई लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही तथा घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एस एस पी ने थाना प्रेमनगर में अज्ञात चोरों की तलाश तथा घटनाओं के खुलासे अलग-अलग टीमों  का गठन किया गया।गठित टीमों ने घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें चोरी हुए वाहनों को संदिग्धों द्वारा ले जाते हुए देखा गया जिस पर गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के घटना से पूर्व रैकी करने  आने व घटना के पश्चात वाहनों को ले जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा संदिग्धों की तलाश मुखबिर लगायें गये। गठित टी

दिल्ली की गर्मी से परेशान पांच युवक गंगा में गोते लगाते हुए डूबें

Image
 ऋषिकेश – उत्तर भारत में जून के महीने में गर्मी का प्रकोप काफी तेज हो गया है जहां पारा चढ़ रहा है वही इंसान का पारा चढ़ रहा है। दिल्ली में तो गर्मी से लोग परेशान है और इसीलिए दिल्ली वाले वीकेंड में उत्तराखंड का रुक कर लेते हैं। ऐसे ही दिल्ली से आए पांच वक्त ऋषिकेश में गंगा जी के तट पर गोते लगा रहे थे। वहीं एस डी आर एफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान त्रिवेणी घाट के पास एस डी आर एफ टीम ने चार युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तो तुरन्त ही चारों युवकों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया।  युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश एस डी आर एफ के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की जा रही है।एस डी आर एफ की टीम ने शिवा उम्र 20 पुत्र  मोहनलाल नागलोई, विशाल उम्र 21 पुत्र सुनील कुमार नागलोई ,प्रतीक उम्र 20 पुत्र प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट,शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नागलोई का रेस्क्यू किया। डूबे हुए युवक अभिषेक उम्र 20 वर्ष पिता का नाम किशन चंद निवासी दिल्ली को एस डी आर एफ के डीप डाइवर सुमित नेगी ने 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद किया गया । टीम ने युवक को सी.पी.आर भी दि

रात में बंद घर से छः लाख के गहने व साढ़े चार लाख रुपए सहित तीन चोर गिरफ्तार एक फरार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में  5 जून 23 को पीड़ित आकाश जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन निवासी श्यामपुर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी गई कि 4 जून की रात 10:00 बजे के करीब में अपनी धर्म पत्नी के साथ देहरादून गया हुआ था। जहां से रात करीब 01:00 बजे घर वापस आने पर देखा की घर के गेट का ताला टूटा हुआ था व अंदर कमरे की अलमारी का लॉक टूटा हुआ था लॉकर में नकदी एवं गहने रखे गए थे जो की गायब थे। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।         चोरी की इस घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश देकर।  पुलिस टीम ने  घर के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का चैक किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।आज 10 जून  को मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर हरिद्वार से तीन अभियुक्त

जायदाद से बेदखल हुआ तो करने लगा चोरी

Image
देहरादून – थाना नेहरू कालोनी पर धर्मपुर क्षेत्र से 01 स्कूटी, नेहरू कालोनी पार्क के पास से 01 स्कूटी तथा बद्रीश कालोनी से 01 स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में 8 जून को पीड़ित ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिये।गठित पुलिस टीम ने घटनास्थलों का मुआयना कर उसके आस-पास तथा आने जाने वाले लगभग 350 से 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का निरीक्षण किया गया, साथ पूर्व में इस प्रकार की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के सत्यापन के साथ-साथ मुखबिर को भी सक्रिय करते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर ने सूचना दी गयी कि बद्रीश कालोनी में कुछ दिनों से एक सदिग्ध व्यक्ति रह रहा है, जो कल से अलग-अलग स्कूटी व मोटर साइकिल से घूम रहा है, जो सम्भवतः वही चोरी किये गये वाहन है जिन्हें नेहरू कालोनी थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की ओर जाते हुए पुलिस टीम को एक सदिंग्ध व्यक्ति स्प्लेंडर मोटर साइकिल से बिना हेलमेट के आते हुए दिखाई दिया, जिसकी ओर मुखबिर ने इशारा करते हुए बताया गया कि यह वही व्यक्ति है। पुलिस टीम उसे रोकने का इशारा किया

फॉर्चूनर ने स्कूटी को मारी टक्कर दो सैन्य अधिकारी घायल

Image
 देहरादून – गुरुवार की रात को आईएमए गेट  के न 06 के सामने मुख्य सडक पर दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर मै थानाध्यक्ष फोर्स के घटनास्थल पर रवाना हुआ , घटनास्थल पर पंहुचने पर पता चला की प्रेमनगर से देहरादून की ओर टोयोटा फॉर्चूनर तेज गति से जा रही थी। स्कूटी जिसपर दो व्यक्ति सवार थे वो बल्लुपुर से आईएमए गेट के अन्दर जा रहे थे, अचानक फॉर्चूनर गाडी ने स्कूटी को गेट न06 आईएमए के सामने मुख्य सडक पर टक्कर लगने  के कारण स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सुबेदार मेजर दयाराम जोशी उम्र 55 वर्ष और नायब सुबेदार अनूप सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बैण्ड कम्पनी आईएमए देहरादून को चोटें आने के कारण थाना प्रेमनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये  आईएमए आर्मी अस्पताल में उपचार को भेजा गया।   फॉर्चूनर गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को आर्मी क्रेन की सहायता से थाना प्रेमनगर पर खडा किया गया। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

अब जनता से सीधे जुड़ेंगे राज्यपाल किया वेबसाइट लॉन्च

Image
 नैनीताल – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने  राजभवन में अपनी नई वेबसाइट www.ltgengurmitsingh.co.in को लांच किया। वेबसाइट में विचार एवं दृष्टि, राज्यपाल से संवाद और सामाजिक पहल सहित कई खंड हैं। वेबसाइट में जहाँ राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न उपयोगी योजनाओं से संबंधित वेबसाइट का भी लिंक उपलब्ध कराया गया है वंही राजभवन के न्यूज़ लेटर भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराये गए हैं। वेबसाइट पर राज्यपाल से संबंधित सूचनाएं, उनके भाषण, साक्षात्कार एवं संदेश तथा फोटो गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों के चित्र उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट में राज्यपाल के सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों और यात्राओं के बारे में नवीनतम जानकारियों को भी सम्मिलित किया गया है।वेबसाइट लांचिंग के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी व तकनीकी के युग में संचार-सुविधाओं का समुचित लाभ जन-जन तक पहुंचना बहुत जरूरी है। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से अधिक से अधिक जुड़ सकूं। यह वेबसाइट जो आज लांच की गई है, उसके माध्यम से राजभवन से संबंधित सभी प्

दिन-दहाडे लूट को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
 देहरादून –शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर में एक तहरीर दी की  23 मई 23 को मैं पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक गया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब मैं पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा था तभी दो मोटर साइकिल सवार युवक ने मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गये। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।  दिन-दहाडे हुई आपराधिक घटना की गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये।  एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने पूर्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।   07 जून 23 को मुखबिर द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त के दिल्ली में होने की सूचना दी गयी । जिस