Posts

Showing posts from March 14, 2020

खुले स्कूलों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज

Image
देहरादून, जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक आपदा घोषित किया गया कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के फैलाव को रोकने के संबंध में विगत 13 मार्च 2020 को जनपद के सभी शासकीय, अर्ध शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं को (प्री प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक) को 13 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि में बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।जिसमें केवल वर्तमान में बोर्ड परीक्षा चल रही हैं इस लिए उन विद्यालयों में केवल परिषदीय परीक्षार्थियों के लिए ही परीक्षा देने की छूट दी गई थी।इस निर्देशों के बावजूद भी कल और आज जनपद के कई विद्यालय खुले रहे, जिनको मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली ने जिलाधिकारी के निर्देशों का संज्ञान लेते हुए बंद करवाया तथा उनसे जिलाधिकारी के आदेश के उल्लंघन करने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।इन विद्यालयों  द्वारा उनके स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब ना होने पर उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपरोक्त विद्यालयों द्वारा उनके आदेश की नाफरमानी को बहुत गंभी...

गृहमंत्री अमित शाह ने चिकित्सकों को उपाधि प्रदान की

Image
ऋषिकेश– केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के द्वितीय दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में उपाधि प्राप्त करने वाले चिकित्सकों एवं उनके परिजनों को  बधाई व शुभकामनाएं देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऋषिकेश एम्स द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम समय में सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीसरी लोकसभा में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य हम वर्ष 2024 तक पूरा करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के अनुसार अपनी जगह दूसरे के सुख का विचार करने वाला ही सच्चा ज्ञानी है। देश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। देश के नागरिक स्वस्थ हों, दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए आप सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजन...

यूकेडी के डी के पाल हुऐ आप के

Image
देहरादून–आम आदमी पार्टी  को अभी हाल में ही सम्पन्न हुए दिल्ली विधान सभा के चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत दिखाई दे रही है । ये नयी राजनीति राष्ट्र निर्माण और अच्छे काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की राजनीति है।  नफ़रत और सांप्रदायिकता की राजनीति को दिल्ली वालों ने पराजित कर दिया । भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी ने ये कर के दिखाया है। कि ईमानदारी से जनता से जुड़े मुद्दे पर काम करके भी चुनाव जीता जा सकता है। यही वो कारण है कि उत्तराखंड के ईमानदार नेता, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उत्तराखंड में भी दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक एवं बिजली पानी जैसे विषयों के साथ आप का दामन थाम रही है।  उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री (संगठन)  डी के पाल ने आज अपने सभी समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।इस दौरान डी के पाल ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन के सपने को जनता के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी करेगी पूरा इस विश्वाश के साथ और अरविंद केजरीवाल  के काम की राजनीति से जुड़कर 2022 मे प्र...

उत्तराखण्ड का पारंपरिक फूल देई त्यौहार बच्चों के साथ मनाते मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड का पारंपरिक फूल देई त्यौहार बच्चों के साथ मनाया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकृति के इस त्यौहार की बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण, हमारी संस्कृति में है। यह बङी खुशी की बात हैं। कि हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति और परम्पराओं से लगाव बना हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखने की जरूरत है। प्रकृति के इस त्यौहार को संजोए रखने के लिये सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। फूलदेई का त्यौहार सुख शांति की कामना का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों को फूलदेई त्यौहार की शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैै। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास आए बच्चों को उपहार भेंट किए और पौधारोपण भी किया।